रविवार, 16 मई 2010

प्रचंड गर्मी से सड़कें हुई सुनसान

दुर्ग, 16 मई। दुर्ग समेत पूरे प्रदेश में लू की स्थिति निर्मित हो गई है। पारा 44 डिग्री को पार कर गया है।  गर्म हवाओं के थपेड़ों ने लोगों का जिना मुहान कर दिया है। चिलचिलाती धूप ने लोगों को घर में दुबकने मजबूर कर दिया है। उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तर-बतर हो रहें हैं। यही वजह है कि प्रचंड गर्मी से सड़कें सुनी हो जाती हैं। पशु-पक्षी भी पानी की तलाश में बेहाल हो रहें हैं। मौसम विभाग ने तापमान यथावत बने रहने संभावना जतायी है। आज शाम तेज अंघड़ के साथ हल्की बरिश की संभावना जतायी गई है। सूर्य देव के उग्र तेवर से प्रदेश में लू की स्थिति निर्मित हो गया है। बादल के बाद भी भीषण गर्मी से राहत नहीं है। सुबह से ही उमस ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। प्रदेश लू की  चपेट में है। दस बजे के बाद वातावरण में गर्म हवाओं के थपेड़े  शुरू हो जातें हैं जो शाम तक चलता रहता है। दुर्ग सहित प्रदेश में भरी दोपहरी में सड़कें सूनसान नजर आने लगी है। दिन व रात में उपस की स्थिति होने से लोग पसीने से तर-बतर हो रहे हैं। गर्मी से बचने गमछे, स्कार्फ, टोपी का सहारा ले रहें हैं। वहीं अब पंखे व कूलर भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं दे पा रही है। पशु पक्षियों का भी बुरा हाल है। मूक पशु पक्षी प्यास से हैंड पंपों कुओं तालाबों व नलों की टोटियों के आस-पास भटकते नजर आतें हैं।  सूर्य की तेज आग के लपटों के समान तेवर बरसने लगें हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के तापमान यथावत रहने संभावना जतायी गई है। तापमान 44 डिग्री पर स्थिर रहने संभावना है। मौसम विज्ञानी ने बताया कि पूर्वी मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़  होते तमिलनाडू तक द्रोणिका में कोई हलचल नहीं होने से ताममान भी स्थिर रहने संभवना है। वहीं रविवार की शाम तक प्रदेश के कुछ इलाकों में अंधड़ चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी गई है।

रचाई गुड्डे-गुडिय़ों की शादी

दुर्ग, 15 मई। आज अक्षय तृतीया पर शादी समारोह के कई आयोजन हो रहे हैं। वहीं घरों में बच्चों के द्वारा गुड्डे गुडिय़ों की शादियों की विधि-विधान के साथ रस्म अदायगी कर धूम-धाम से  शादियां कराई जा गई। अक्षय तृतिया पर्व पर मंदिारों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से उमड़ पड़ी। लोगों ने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर जल से भरा घड़ा चढ़ाया।
शहर में अक्षय तृतीया पर शादियों की धूम शुरू हो गई है। आज शहर में कई शादियों के आयोजन हो रहे हैं। वहीं परंपरा गत ढंग से लोग इस पर्व को मनाने जुटें हैं। आज मंदिरों में जल से भरा मटका दान करने पंरंपरा है। आज के दिन से वर्षा देवता को आव्हान किया जाता है। सुबह से मंदिर, देवालयों में जल चढ़ाने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाओं व युवाओं ने खासा उत्साह दिखाया। मान्यता के अनुसार अक्षय तृतीया पर जल चढ़ाने से लोगों को पुण्य की प्रप्ति होती है। मंदिरों में आज लोगों ने महादेव व देवी मंदिरों में जलाभिषेक किया। शहर के प्रमुख मंदिरों में लोगों की कतार देखी गई। श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। शहर में अक्षय तृतीया पर्व पर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। मंडप बनाकर गुड्डा गुडिय़ों की पूजा कर बाजे- गाजे के साथ गली मोहल्ले में बच्चों ने गुड्डा-गुडिय़ों की बारात निकाल कर उनकी शादियां रचाई और आपस में बधाईयां दी। आर्य समाज मंदिर में भी शादियां होने खबर है।

मंत्री हेमचंद ने किया श्रमदान

दुर्ग, 16 मई। जल संवर्धन व गिरते भूजल स्तर को बढ़ाने बोरसी वार्ड के हनोदा मार्ग पर स्थित तालाब के गहरीकरण के लिए केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव,महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर, शहर भाजपा अध्यक्ष महावीर लोढ़ा, पार्षद गायत्री साहू, अजय दुबे,निलेश मड़ामें, कल्पना जोशी, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के युवा नेता राजेन्द्र साहू, आयुक्त एस.के. सुंदरानी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, वार्ड के नागरिक एवं अधिकारियों ने श्रमदान किया। श्रमदान के तहत वार्ड के जागरुक नागरिकों ने वर्षो पुराने तालाब की खोदाई की।
सूखे पड़े तालाब की खोदाई के लिए क्षेत्र के लोग संकल्पित हैं। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव ने कहा गांव और शहर में लोग कुओं में कचरा डालकर पाट रहे हैं और तालाबों में अतिक्रमण की बाढ़ आ गई हैं। जिससे भूजल स्तर प्रभावित हुआ हैं। जिसकों देखते हुए प्रदेश में जल संवर्धन के प्रयास जारी हैं। लेकिन इसके लिए नागरिकों में भी भाव होने चाहिए। जल संवर्धन के लिए प्रत्येक नागरिकों को अपने घरों में पानी संग्रहित करने के लिए एक-दो गड्ढे बनाना चाहिए। जिससे वर्षा का जल इसमें एकत्र होगा और पानी की कमी से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी।

40 हजार की चोरी

दुर्ग, 16 मई। जयंती नगर सिकोलाबस्ती के एक सूने आवास में बीती रात अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। वारदात में चोर अपने साथ सोने-चांदी के कीमती जेवरात व नगदी रकम लेकर फरार हो गया। चोरी गई संपत्ति की कीमत 40 हजार रुपए आंकी गई हैं। घटना की खबर मकान मालिक को आज सुबह होने पर उनके होश फाख्ता हो गए। फिलहाल अज्ञात चोर का सुराग नहीं मिल पाया हैं। मोहन नगर पुलिस ने मामले में अज्ञात चोर के विरुद्ध धारा 457 व 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं। पुलिस के मुताबिक जयंती नगर सिकोलाबस्ती में चैनसिंग साहू पिता फुंदरु राम साहू का आवास हैं। चैनसिंग बीती रात सपरिवार रिश्तेदार के शादी में शामिल होने जेवरा सिरसा गए हुए थे। इस दौरान आवास सूना था। जिसका फायदा उठाते हुए अज्ञात चोर ने आवास के मुख्य प्रवेश द्वार का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश कर गया और आलमारी में रखे कीमती सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम की चोरी कर फरार हो गया। मकान मालिक चैनसिंग आज सुबह सपरिवार वापस घर लौटा तो उसे चोरी की घटना की खबर लगी। मोहन नगर पुलिस में शिकायत के बाद मामले में अपराध दर्ज किया गया हैं।

अनियंत्रित हो आटो पलटी, 11 घायल

दुर्ग, 16 मई। रेल्वे स्टेशन से सवारी लेकर नया बस स्टैंड आ रही एक आटो के आज सुबह राजेन्द्र पार्क चौक के पास अनियिंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। घायलों में से 4-5 लोगों को ज्यादा चोंटे आई हैं। सभी का जिला अस्पताल में डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया हैं। हादसे की वजह राजेन्द्र पार्क चौक के पास सड़क में गड्ढे को बताया गया हैं। गड्ढे के कारण चालक का आटो से नियंत्रण खो गया और दुर्घटना सामने आई। घायलों में चितरंजन निर्मलकर 30 वर्ष पिता स्व.पल्टन,उसकी पत्नी गोदावरी के अलावा बहादूर, सरस्वती बाई, त्रिलोकी, शांति बाई, तेजी,संतराम, मुस्कान के नाम शामिल हैं। सभी लोग साजा थाना के ग्राम घोटवानी के निवासी हैं। हताहत लोग मजदूरी करते हैं। मामले में कोतवाली पुलिस ने आटो क्र.सीजी 04 टी 3826 के चालक के विरुद्ध धारा 279 व 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं।
पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल सभी 11 लोग मजदूरी करते हैं। खाने-कमाने वे हैदराबाद गए हुए थे। वहां से आज सुबह वे ट्रेन से रेल्वे स्टेशन दुर्ग पहुंचे। मजदूरों को बस पकडऩे नया बस स्टैंड पहुंचना था। इसलिए वे रेल्वे स्टेशन से आटो क्र.सीजी 04 टी 3826 पर सवार होकर नया बस स्टैंड आ रहे थे। करीब सुबह 6 बजे मजदूरों से भरी आटों राजेन्द्र पार्क चौक के पास पहुंची थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। आटों के एकाएक पलटने से उसमें सवार लोग सकते में आ गए। आटो के पलटने से मजदूर उसमें कुछ देर फंसे रहे। जिन्हे आस-पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी 11 मजदूरों को चोंटे आई हैं। जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। मामले में चितरंजन निर्मलकर ग्राम घोटवानी साजा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आटो चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया हैं।

महिला फॉसी पर झूली

दुर्ग, 16 मई। अंडा थानांतर्गत ग्राम निकुम निवासी हेमबाई बेलचंदन 35 वर्ष पति एवरेश ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना रात की हैं। परिजनों को इसकी खबर आज सुबह हुई। हेमबाई ने किन परिस्थितियों में जान दी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया हैं। परिजन भी मामले में कुछ प्रकाश नहीं डाल पा रहे हैं। अंडा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं। पुलिस के मुताबिक हेमबाई बेलचंदन ने बीती रात अपने घर के परछी के म्यांर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली थी। परिजनों ने आज सुबह उसे फांसी पर झूलते पाया। इस समय तक हेमबाई ने दम तोड़ चुकी थी।

एसडीओ की गाड़ी ने दो को कुचला

दुर्ग, 16 मई। वन विभाग के एसडीओ की वाहन ने कल दो लोगों को कुचल दिया। दुर्घटना में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर घायल हो गया। वाहन एसडीओ खुद चला रहे थे। पुलिस ने उनके विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया है।

जानकारी के मुताबिक, कवर्धा जिले के सहसपुर लोहारा में पदस्थ वन विभाग के एसडीओ आर.एल. साहू की तवेरा कार की ठोकर से शनिवार की शाम सायकल सवार एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक घायल हो गया। हादसे की वजह तवेरा वाहन का तेज रफ्तार में होना बताया गया हैं। घटना धमधा थाना के ग्राम पेंड्री की हंै। मृत बच्चा धनराज साहू 12 वर्ष पिता सुरेश साहू ग्राम बिरझापुर धमधा का निवासी था। घायल रामप्रसाद साहू 17 वर्ष भी ग्राम बिरझापुर का ही रहने वाला हैं। मामले में धमधा पुलिस ने तवेरा कार क्र. सीजी 04 सीजे 1991 के चालक व वन विभाग के एसडीओ आर.एल. साहू के खिलाफ धारा 279, 337 व 304 ए के तहत अपराध दर्ज किया गया हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग के एसडीओ आर.एल. साहू शनिवार की शाम अपने तवेरा कार से किसी काम के चलते दुर्ग आए हुए थे। शाम को वे सहसपुर लोहारा वापस लौट रहे थे। वे शाम को करीब 5 बजे धमधा थानांतर्गत ग्राम पेंड्री के पास पहुंचे थे। तभी उनकी कार ने सायकल सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। हादसे में सायकल सवार 12 वर्षीय धनराज साहू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य रामप्रसाद साहू 17वर्ष को चोंटे आई हैं। बताया गया हैं हादसे के समय खुद एसडीओ आर.एल. साहू तवेरा कार चला रहे थे। बच्चे व युवक को पीछे से तवेरा कार ने ठोकर मारी थी। लिहाजा तवेरा कार चालक की लापरवाही साफ उजागर हो रही हंै। दुर्घटना के वक्त तवेरा तेज रफ्तार में थी। मामले को धमधा पुलिस ने गंभीरता से लिया और तवेरा कार चालक एसडीओ आर.एल. साहू के विरुद्ध अपराध दर्ज किया गया हैं।

शनिवार, 15 मई 2010

सांसद सरोज को बधाई

दुर्ग, 15 मई। दुर्ग की लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री सरोज पांडेय द्वारा राजनीतिक क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर एक साथ महापौर, विधायक व सांसद का पद धारण कर देश की प्रथम महिला होने का गौरव प्राप्त कर लिम्का बुक में नाम दर्ज किए जाने पर दुर्ग की भाजपा व भाजयुमो ने हर्ष प्रकट किया है। इस उपलब्धि को दुर्ग व प्रदेश व देश के लिए गौरव बताते हुए सांसद सरोज पांडेय को बधाई दी है। इस संबंध में भाजपा व भाजयुमो के संयुक्त रूप में कहा है कि दुर्ग की सांसद सरोज पांडेय ने आज जो स्थान राजनीति के क्षेत्र में प्राप्त किया है व विरले ही होते हैं जो निरंतर अपनी कर्मठ व समर्पित भाव से काम करके थोड़े समय में ही इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर पाता है।
सांसद सरोज ने दुर्ग शहर में प्रथम बार महापौर के रूप में अपना कार्य संभालते ही इस छोटी सी दुर्ग शहर का नाम प्रदेश में सुंदर शहर के रूप में स्थापित किया। जिसके कारण दुर्ग शहर की जनता ने निगम महापौर की चुनाव में दूसरी बार जनता 48000 वोटों से जीताकर और इन्हीं कार्य के बल पर वैशाली नगर की जनता ने सबसे अधिक मतों से विधायक निर्वाचित किया और महापौर व विधायक रहते हुए अपने कामों एवं संघर्षपूर्वक छवि के कारण कठिन परिस्थितियों में भी दुर्ग और भारत की प्रथम राजनीति में तीन पदों पर एक साथ कार्य करने वाली महिला होने का गौरव प्राप्त किया। जिसके कारण अब दुर्ग जिले का नाम भी सांसद सुश्री सरोज के साथ लिम्का बुक में दर्ज हो गया। भाजपा व भाजयुमो ने इस सबसे बड़ी उपलब्धि को सबके लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए सांसद सरोज पांडेय को बधाई प्रेषित किया।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश भाजपा मंत्री दीपक देवांगन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिव चंद्राकर, पूर्व सभापति व पार्षद दिनेश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंदर सिंह, प्रदेश मंत्री चंद्रिका चंद्राकर, जयश्री जोशी, जिला अध्यक्ष ज्योत चंद्राकर, सभापति देवनारायण तांडी, चंद्रकला खिचरिया, उषा टावरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बहादुर अली थरानी, पार्षदगण शिवेंद्र परिहार, अजय वर्मा, अनूप सोनी, कांशीराम कोसरे, कल्पना जोशी, नरेंद्र बंजारे, अजय दुबे, देवनारायण चंद्राकर, गायत्री साहू, भूलन साहू, खुमान साहू, चमेली साहू, खुमान दास, तरन्नुम कुरैशी, ललिता यादव, मोती साहू, हेमेश्वरी चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, मंजू अमरभोई, सुरेंद्र बजाज, आशुतोष सिंह, नरेंद्र गुप्ता, कुमुद बघेल, मीना सिंह, रत्नेश चंद्राकर, विमला शर्मा, लता शर्मा, कमलनारायण मोहले, पूर्व पार्षद अशोक मेहरा, किरण देवांगन, सोहन जैन, उमेश यादव, नरेश तेजवानी, गोपाल सिन्हा, कुलेश्वरी चंद्राकर, रोहित साहू, जुगमत बारिक, जगदीश नारायणी, उदय कश्यप, मुकेश शर्मा, लिखन सिन्हा, नरेंद्र सोनी, सलाम खान, मो. चिरागुद्दीन, कादर खान, डा. छत्रपाल, संदीप भाटिया, गौरव बजाज, इंदर चंद्राकर, सोनू देशमुख, सुधा सिंह, रीता सिंह, विरानी, गायत्री वर्मा, शंकर विश्वास, मनहरण मरकाम, ज्वाला, किशोर यादव, बाबूलाल, विजय ताम्रकार, गुलाब सत्विंदर सिंह, अशोक सेन, बीरबल कुलदीप, ललिता चौहान, आशा यादव, द्वारिका वर्मा, रोशन, संतोष सोनी, सतीश शर्मा सहित सैकड़ों ने बधाई दी।

जनगणना कार्य का किया निरीक्षण

दुर्ग, 15 मई। निगम सीमा क्षेत्र में चल रहे जनगणना कार्य का आज जनगणना रायपुर के डिप्टी कलेक्टर जोश वर्गीत दुर्ग निगम कार्यालय पहुंचकर जनगणना कार्य में लगे प्रगणकों, पर्यवेक्षकों से मुलाकात की। उन्होने जनसंख्या रजिस्टर, मकान सूचीकरण रजिस्टर की जांच की। प्रगणकों, पर्यवेक्षकों को हो रही परेशानी को दूर करने उन्होने जनगणना कार्य में अधिकृत निगम अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि वे ब्लाक स्थल में जाकर उनकी परेशानी दूर करें। उन्हे नजरी नक्शा के अनुसार कार्य करने बताये। इस दौरान चार्ज जनगणना अधिकारी आर.एस.आजमानी, पर्यवेक्षक रमेश शर्मा, प्रकाशधर दीवान, मास्टर ट्रेनर रोहित चंद्राकर, कौशल यादव, हरेन्द्र गुप्ता,नायर, केशव भारद्वाज, निर्मल चंद्राकर, नारायण ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित थे। महापौर डॉ. शिव कुमार तमेर व निगम आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने जनसंख्या रजिस्टर व मकान सूचीकरण रजिस्टर में हो रही त्रुटि के लिए आम जनता से अपील कर कहा कि वे प्रगणकों, पर्यवेक्षकों को अपने परिवार की सही-सही जानकारी अवश्य देवें। उनके द्वारा दी जा रही जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होने बताया निगम सीमा क्षेत्र में अब तक प्रगणक, पर्यवेक्षकों ने अब तक 32 प्रतिशत जनसंख्या की गणना पूरा कर लिया गया हैं। जनगणना डिप्टी कलेक्टर जोश वर्गीत ने प्रगणक श्रीमती वर्षा हरिहारणों, कैलाश देवांगन, कपूर सिंह, राजेन्द्र दुबे सहित करीब 10 प्रगणकों तथा पांच पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर उनके द्वारा भरे जा रहे जनगणना फार्म एवं जनसंख्या, मकान सूचीकरण रजिस्टर की जांच की गई। जांच में कलम 12 व 14 जनसंख्या रजिस्टर में त्रुटि पाई गई। जिसे दूर करने निर्देश दिये। उन्होने पर्यवेक्षकों को भी आवश्यक जानकारी दी तथा जनगणना में दिये निर्देशों का पालन करने की बात कही। उन्होने प्रगणकों द्वारा बनाए गए नजरी नक्शा के अनुसार आ रही तकलीफ को समझते हैं उन्होने उन्हे बताया कि कोई भी ब्लाक कोई भी दो वार्डो में अलग-अलग नहीं कर सकता। किसी एक वार्ड का बाऊंड्रीवाल दूसरे वार्ड में काटे गए ब्लाक के अंदर नहीं आ सकता। इससे जनगणना फार्म गलत हो सकता हैं। अत: इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया। प्रगणकों, पर्यवेक्षकों द्वारा बताये गये समस्याओं का निराकरण करने निगम के चार्ज जनगणना अधिकारी को निर्देशित किया गया।

पेयजल योजना की पाइप लाइन फूटी

भिलाई, 15 मई। वृहद पेयजल योजना के तहत रिसाली तक पहुंची पाइप लाइन की आज जांच की गई। इस जांच के लिए जब पानी छोड़ा गया तो प्रेशर ज्यादा होने की वजह से पाइप लाइन फूट गई। इससे हजारों गैलन पालन यूं ही बर्बाद हो गया। जानकारी के मुताबिक, वृहद पेयजल योजना के तहत रिसाली में हाल ही में पाइप लाइन बिछाई गई है। इस पाइप लाइन की जांच के लिए आज जब पानी छोड़ा गया तो पाइप लाइन पानी के बहाव को झेल नहीं पाई और टूट गई। इससे मधुरम रेस्टारेंट के सामने का पूरा इलाका जलमग्न हो गया। आसपास कच्चा रास्ता होने की वजह से कई दुपहिया वाहन भी इसमें फंस गए। जिन्हें मशक्कत के बाद ही निकाला जा सका। निगम सूत्रों के मुताबिक, पेयजल आपूर्ति ठीक ढंग से हो, इसका परीक्षण करने के लिए ही आज पानी छोड़ा गया था। पाइप लाइन को दुरूस्त करने के बाद इसकी फिर से जांच की जाएगी। खामियों को दुरूस्त कर लेने के बाद ही व्यवस्थित ढंग से पानी की आपूर्ति होगी।

चार से दो चक्कों पर मालवाहक

भिलाई, 15 मई। सेक्टर क्षेत्र से सुपेला की ओर आ रही एक मालवाहक एप्पे गाड़ी आज सुपेला अंडरब्रिड में लोहे के एंगल से टकरावकर दो चक्के ऊपर की उठ गए। इससे अंडरब्रिज में काफी समय तक यातायात बाधित रहा। बताया जाता है कि अंडरब्रिज पर भारी वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए हैं। आज सेक्टर की ओर से आ रही एप्पे मालवाहक गाड़ी सीडी 07 सी, 5709 दक्षिण गंगोत्री स्थित सोनम बेकरी जा रही थी। गाड़ी में ब्रेड, केक, बिस्किट समेत अन्य सामान लदा था। मालवाहक जैसे ही अंडरब्रिज तक पहुंचा, अंडरब्रिज के ऊपर लगी अवरोधक की वजह से उसके सामने के दो चक्के ऊपर उठ गए। इससे अंडरब्रिज में काफी समय तक यातायात बाधित रहा।

टल गई अग्नि दुर्घटना

दुर्ग, 15 मई। बीती रात शिक्षक नगर हरनाबांधा दुर्ग क्षेत्र में एक बड़ी अग्नि दुर्घटना नागरिकों की सूझबूझ एवं नगर निगम दुर्ग के स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. केशरवानी की सक्रियता से टल गई। उल्लेखनीय हैं कि ग्रीष्म ऋतु के कारण तापमान में उल्लेखनीय वृद्धि हुई हैं। फलस्वरुप जल सकने वाली वस्तुएं पर्याप्त सूख गई हैं। शिक्षक नगर हरनाबांधा में नगर निगम दुर्ग के राधाकृष्णन गार्डन के एक छोर पर कचरे के ढेर में नारियल वृक्ष के एक सूखे, बेकार पड़े ठूंठ में किसी शरारती तत्व ने आग लगा दी। ठूंठ सूखा होने एवं रात्रिकालीन तेज हवा के कारण काफी तेजी से आग भभक उठा, जिसे पुलिस के रात्रिकालीन गश्तीदल ने देखकर गाड़ी रोकी और आसपास के नागरिकों को आगाह किया। जिस पर नगर निगम दुर्ग के रिटायर्ड वाहन चालक श्री शब्बीर एवं आसपास के नागरिकों ने पानी डालकर बुझाना प्रारंभ किया।
पुलिस गश्ती दल के चले जाने के बाद ठूंठ की आग और तेज हो गई तथा उसने साईड के लाईट पोल को भी अपनी चपेट में ले लिया था। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए नागरिकों ने नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं जलगृह विभाग की प्रभारी नीता जैन को घटना की जानकारी दी। जलगृह विभाग के लोगो के मोबाइल बंद होने के कारण वहां से कोई पहल नहीं हो पाई। मध्य रात्रि की स्थिति होने के कारण जलगृह प्रभारी नीता जैन भी मदद नहीं कर पाई। किंतु नगर निगम दुर्ग के स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. केशरवानी फोन पर सूचना पाते ही अकेले ही घर से निकलकर घटनास्थल पहुंचे और घंटों मशक्कत के बाद नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू पाने और उसे बुझा पाने में सफल रहें।
स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. केशरवानी ने अपनी सूझबूझ से, नारियल के लंबे चौड़े जलते ठूंठ को, बिजली के खंबे के पोल क्षेत्र से अलग हटाया। नागरिकों के सहयोग से घन-कुल्हाड़ी की व्यवस्था कर स्वयं एवं नागरिकों के साथ जलते ठूंठ को काटा। उसके टुकड़े-टुकड़े किए एवं लोगों के घरों से पानी का इंतजाम कर आग को बुझा पाने में सफलता प्राप्त की। लगभग दो-ढाई घंटे की इस मेहनत में स्वास्थ्य अधिकारी बी.एल. केशरवानी ने, नगर निगम दुर्ग से कोई सहायता न मिल पाने के बाद भी अकेले मोर्चा संभाला, भरसक शारीरिक,मेहनत की और नागरिकों के सहयोग से एक बड़ी अग्नि दुर्घटना को टालने में सफल रहे। वे निगम के पुराने अनुभवी अधिकारी हैं तथा अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन वे हमेशा ही बखूबी करते रहे हैं। कल की घटना में भी अपने अनुभव का लाभ वे देने में सफल रहें।
०००

बोरसी तालाब में कल श्रमदान

दुर्ग, 15 मई। नगर निगम दुर्ग द्वारा बोरसी तालाब में कल श्रमदान किया जाएगा। इसके तहत तालाब की खुदाई कर उसे और गहरा करने की योजना है, ताकि उसमें ज्यादा पानी आ सके और आसपास के क्षेत्रों का जलस्तर भी बढ़े। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम द्वारा कल सुबह 10 बजे से हनोदा रोड़ स्थित बोरसी तालाब में श्रमदान किया जाएगा। इस दौरान केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव, महापौर एसके तमेर, कलेक्टर ठाकुर राम सिंह व निगम आयुक्त एसके सुंदरानी व वार्ड के पार्षद मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थिति की अपील की गई है।

वृद्ध का शव मिला

भिलाई, 15 मई। यातायात टावर के पास आज सुबह एक अज्ञात वृद्ध का शव मिल। शव करीब 60 वर्षीय वृद्ध का बताया गया है। मृतक सांवले रंग का है और ुसने क्रीम रंग की कमीज और ग्रे रंग की पैंट पहनी है। कमीज में आरसीएम बिजनेस का मोनो भी लगा हुआ है। उसके हाथ में एक सामान्य घड़ी है। मृतक की जेब से 200 रूपए भी मिले हैं। फिलहाल शव को पुलिस ने मरच्युरी में रखवा दिया है। उसकी शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे हैं।

महिला से गांजा बरामद

दुर्ग, 15 मई। हरनाबांधा में कल पुलिस ने एक महिला को गांजा बेचते धरदबोचा। उसके पास से कुल 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2000 रूपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, महिला व उसका पति लम्बे समय से गांजे की बिक्री कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हरनाबांधा के युवकों ने कल वहीं निवास करने वाली एक महिला अंजू श्रीवास्तव पति गुड्डा (45) की पिटाई कर दी। इन युवकों का आरोप था कि महिला वर्षों से गांजे की बिक्री कर रही है, जिसके चलते किस्म-किस्म के लोगों की मोहल्ले में आवाजाही होती है। आसपड़ोस के लोगों का कहना था कि समय-बेसमय आने वाले लोग उसके घर का दरवाजा पीटते हैं, जिससे उनके आराम में खलल होता है। इन्हीं बातों को लेकर कल रात्रि करीब 11.35 बजे हरनाबांधा के ही युवकों ने अंजू श्रीवास्तव की पिटाई कर दी। युवकों से पिटने के बाद अंजू श्रीवास्तव कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची। उसकी तमाम बातों को सुनने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची तो गांजा बेचने का आरोप सही निकला। पुलिस के मुताबिक अंजू एकमुश्त गांजा लेकर उसे चिल्हर में बेचा करती थी। उसके घर से कुल 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 2000 रूपए बताई गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पत्थर मारकर घायल किया

दुर्ग, 15 मई। स्टील के गिलास को फुटबाल बनाकर खेल रहे युवकों को रोकना एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। विरोधस्वरूप युवकों ने पीडित के सिर पर पत्थर दे मारा। घटना मोहन नगर थानांतर्गत शंकर नगर क्षेत्र की है।
पुलिस के मुताबिक, शंकर नगर में रहना वाला श्रवण सिंह राजपूत पिता रामस्नेही (32) कल रात्रि करीब सवा दस बजे अपने घर की छत में बैठकर खाना खा रहा था। इसी दौरान नीचे सड़क पर शंकर नगर के ही राका व दो अन्य युवक स्टील के गिलास के साथ फुटबाल की तरह खेल रहे थे। जब श्रवण सिंह राजपूत ने छत पर खड़े-खड़े ही उन्हें ऐसा करने से मना किया तो युवक विवाद करने लगे। इसी दौरान राका ने एक पत्थर उठा लिया और श्रवण सिंह राजपूत पर दे मारा। पत्थर श्रवण के सिर पर जाकर लगा, जिससे उन्हें गम्भीर चोंट आई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी युवक शराब के नशे में थे। पीडि़त श्रवण सिंह राजपूत ने रात में ही मोहन नगर थाना पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पीडि़त श्रवण राजपूत का जिला चिकित्सालय ले जाकर मुलाहिजा भी करवाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

दुर्ग, 15 मई। सायकल से अपने घर लौट रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। गम्भीरावस्था में अपोलो अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक ने कल दोपहर दम तोड़ दिया। मृतक उतई थानांतर्गत अचानकपुर का निवासी था।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, अचानकपुर निवासी प्रेमलाल पिता प्रहलाद निर्मलकर (25) विगत 13 मई की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे गनियारी से काम निपटाकर सायकल से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान टेमरी व अचानकपुर के बीच स्टापडेम के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जबरदस्त ठोकर मार दी। दुर्घटना में प्रेमलाल को गम्भीर चोंटे आने पर उसे तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कल दोपहर उसकी मौत हो गई। उतई पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

पीसीसी ने भेजा मदन को नोटिस

दुर्ग, 15 मई। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आखिरकार पार्टी के प्रदेश सचिव मदन जैन को नोटिस भेज ही दिया। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुभाष शर्मा द्वारा भेजे गए इस नोटिस में श्री जैन को कारण बताओ नोटिस जारी कर 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

उल्लेखनीय है कि शहर के पार्षद और कांग्रेस नेताओं ने विगत दिनों दिल्ली जाकर वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा से श्री जैन की शिकायत की थी और उन पर गम्भीर किस्म के आरोप लगाए थे। उसी दौरान से यह कहा जा रहा था कि श्री जैन को नोटिस भेजी जा सकती है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुभाष शर्मा द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में ठगड़ा बांध खुदाई की लीज जलसंसाधन मंत्री हेमचंद यादव ने अपने खास समर्थक छगनलाल गुप्ता को नियम विरूद्ध दी है, जहां अवैध खुदाई जारी है। इस कार्य के विरोध में दुर्ग नगर निगम के कांग्रेस पार्षदों ने शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन और आंदोलन किया और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलकर उक्त लीज समाप्त करने ज्ञापन भी सौंपा। किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की। कोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए संबंधित लोगों को नोटिस जारी किया है। पार्टी की इन सभी कार्यवाहियों को नजरअंदाज करते हुए आपने (श्री जैन) ठगड़ा बांध खुदाई के लिए जांच कमेटी बनाई और जांच करने के बाद बांध खुदाई को क्लीन चिट दे दी। साथ ही खुदाई के विरोध में कांग्रेस पार्षदों एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने जो विरोध दर्ज किया, उसे समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में सार्वजनिक बयानबाजी देकर स्वार्थवश करार दे दिया।

नोटिस में कहा गया है कि उक्त समस्त कार्यवाहियों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू ने गम्भीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। श्री जैन को दिए गए नोटिस में तीन बिंदुओं पर एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है। इसमें किसके आदेश से ठगड़ा बांध जांच समिति का गठन किया? जब मामले में कांग्रेस पार्षदों ने शहर कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की तो आप उनका विरोध क्यों और किसके आदेशानुसार कर रहे हैं? तथा क्या आप शहर कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस पार्षदों द्वारा उक्त मामले में की गई कार्यवाही का विरोध करते हुए पार्टी अनुशासन भंग नहीं कर रहे हैं? जैसे सवालों के आधार पर 7 दिनों के भीतर जवाब देने और ऐसा नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की बात कही गई है।

शुक्रवार, 14 मई 2010

नंदिनी में पत्रकार पर जानलेवा हमला

दुर्ग, 14 मई। नंदिनी में एक पत्रकार पर कल रात दो अज्ञात हमलावरों ने तलवार और गुप्ती से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। खुद ही किसी तरह थाने पहुंचे पत्रकार को बाद में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, रायपुर से प्रकाशित नेशनल लुक अखबार के नंदिनी संवाददाता धनेन्द्र साहू (40) कल रात्रि करीब सवा नौ बजे अपना काम निपटाकर अपने ग्राम नंदिनी खुंदनी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में लाल रंग की पल्सर सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे हाथ देकर रूकवाया और जबरिया विवाद करते हुए तलवार व गुप्ती से हमला कर दिया। हमले में पत्रकार साहू के सीने व सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोंटे आई। पत्रकार के वहीं गिर जाने के बाद अज्ञात हमलावर भाग खड़े हुए। रात्रि करीब पौने 2 बजे किसी तरह नंदिनी थाना पहुंचे पीडि़त पत्रकार ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। नंदिनी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि पत्रकार साहू पिछले काफी समय से क्रेसर, ट्रांसपोर्टर्स, खनन आदि के मसले पर लिख रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि उन पर हुए हमले के पीछे इन्हीं में से किसी का हाथ हो सकता है।

०००

अवैध कालोनाइजर होंगे गिरफ्तार

दुर्ग, 14 मई। निगम आयुक्त एस.के. सुंदरानी के कक्ष में आज मोहन नगर थाना, पुलगांव थाना के टी.आई., अनुविभागीय दंडाधिकारी, ग्राम निवेश विभाग के अधिकारी के साथ एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में निगम के कार्यपालन अभियंता आर.के. साहू, सहा. अभियंतागण, उपअभियंतागण उपस्थित थे। बैठक में निगम दुर्ग क्षेत्र के ग्रामीण वार्डो में पुलगांव, बघेरा, उरला, करहीडीह, कातुलबोड़ मेंं विकसित हो रहे कालोनियों के संबंध में चर्चा की गई। जिन कालोनाइजरों ने निगम में बंधक रखे भूमि को विक्रय कर दिया हैं साथ ही गार्डनिंग आदि की भूमि को भी बेच दिया हैं ऐसे कालोनाइजरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया जावेगा। पुलगांव थाना प्रभारी को कालोनाइजर एक्ट की प्रतियां उपलब्ध करायी गई जिसके आधार पर वे सख्त कार्यवाही करेंगे। नगर निगम दुर्ग ने पहले ही उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर चुका हैं। उल्लेखनीय हैं कि कादम्बरी नगर में सोसायटी की बंधक रखे जमीन को बेच दिया गया हैं वहीं निगम द्वारा गार्डन के लिए फेसिंग तार लगाकर वृक्षारोपण किया गया था। जिसे भी तोड़ दिया गया हैं। संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई गई हैं। वहीं बायपास ओव्हरब्रिज से लेकर करहीडीह, कातुलबोड़, पुलगांव, उरला, बघेरा आदि जगहों पर कालोनाइजरों द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण किया गया हैं। मंत्री के सख्ती के बाद नगर पालिक निगम दुर्ग ने ऐसे अवैध कालोनियों पर कार्यवाही प्रारंभ की। जिसमें कालोनाइजरों द्वारा अवैध कालोनी का निर्माण का पता चला। उन कालोनाइजरों ने कालोनियों में आंतरिक व बाह्य विकास कार्य भी नहीं करवाया हैं और तो और निगम में बंधक रखे भूमि को भी उन्होने बेच दिया हैं।

०००

मारूति पेड़ से टकराई,4 मृत

बालोद-धमतरी रोड पर हादसा

दुर्ग, 14 मई। बालोद-धमतरी मार्ग पर स्थित सांकरा नाला के पास आज तड़के एक मारुति सुजुकी स्टीम कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना गंभीर था कि कार सवार चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  मृतक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव 38 वर्ष पिता किशोर कुमार श्रीवास्तव बालोद,देवानंद सिंधी 35 वर्ष पिता होलामल सिधी कालोनी बालोद,सुरेश स्वीपर 35 वर्ष पिता सुंदर अटल निवास सोरिद डिपो धमतरी और कृष्ण कुमार गोंड़ 30 वर्ष पिता सुदामा गोंड़ अटल निवास सोरिद डिपों धमतरी का निवासी था। मृतक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव कार का चालक था। देवानंद सिंधी बालोद के भगवती होटल का संचालक था। शेष दो मृतक का भी धमतरी में अपना निजी व्यवसाय था। चारों आज तड़के 4.30 बजे बालोद से धमतरी के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वे धमतरी पहुंचने से पहले एक बड़े सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गए। घटना की खबर से बालोद पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया था। लेकिन कार में सवार चारों को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता उनकी सांसे थम चुकी थी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिससे दुर्घटना के गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता हैं।  घटना के लिए कार चालक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव की लापरवाही माना जा रहा हैं। बहरहाल बालोद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक देवानंद सिंधी,सुरेश स्वीपर,कृष्णा गोंड़ आज सुबह 4.30 बजे बालोद से मारुति सुजुकी स्टीम क्र.सीजी07 एम 8999 से धमतरी के लिए रवाना हुए थे। संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव कार का चालक था। कार बालोद के रेंजर देवांगन की बताई गई हैं। कार आज तड़के करीब 5 बजे बालोद-धमतरी मार्ग पर सांकरा नाला के पास पहुंची थी तभी अनियंत्रित हो गई और चालक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव कार को नियंत्रित कर पाता इसके पहले कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे बबूल पेड़ से जा टकराई। जिससे चालक समेत कार सवार चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया हैं हादसे के समय कार तेज रफ्तार में थी। तेज रफ्तार के साथ पेड़ से टकराने से कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद चालक और उसमें सवार तीनों लोग कुछ देर के लिए कार में ही फंसे रहे। आसपास के लोगों व पुलिस की मदद से उन्हे बाहर निकाला गया। जब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। बताया गया हैं तीनों मृतक व्यवसाय के सिलसिले में धमतरी जा रहे थे। बालोद पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं।

०००

सरोज का नाम लिम्का बुक में

दुर्ग, 14 मई। एक ही समय में महापौर, विधायक और सांसद निर्वाचित होने के लिए सांसद सरोज पाण्डेय का नाम लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज कर लिया गया है।

सुश्री पाण्डेय अपने छात्र जीवन से ही छात्रों के हित के प्रति जागरूक एवं संघर्षरत रही हैं। विद्यार्थी काल में पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर से अपने राजनीति कैरियर की शुरूआत की, तब से लेकर आज तक निरन्तर विभिन्न पदों पर जैसे- अध्यक्ष, महिला महाविद्यालय सेक्टर 09 भिलाई, सदस्य जिला योजना मण्डल दुर्ग एवं कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, नगर पालिक निगम दुर्ग में 02 बार महापौर निर्वाचित हुई, जिसमें दूसरी बार में देश में सबसे अधिक मत प्रतिशत से जीतने वाले अभ्यर्थी (महापौर) का गौरव प्राप्त हुआ है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66 वैशालीनगर की विधायक, इसके पश्चात 15 वीं लोकसभा हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश के दुर्ग लोकसभा से सांसद पद पर निर्वाचित एवं आसीन है।

सांसद सुश्री पाण्डेय ने अपने राजनीति जीवन का प्रारंभ भारतीय जनता पार्टी से किया तथा पार्टी की सेवा विभिन्न पदों पर पर रहते हुए की। वे महामंत्री, जिला महिला मोर्चा दुर्ग, सदस्य प्रदेश कार्यसमिति महिला मोर्चा, सदस्य राष्ट्रीय कार्य समिति युवा महिला मोर्चा, महामंत्री, भाजपा छत्तीसगढ प्रदेश, प्रवक्ता, भाजपा छत्तीसगढ़ प्रदेश, राष्ट्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी  2008-2009 रहीं।  वर्तमान में राष्ट्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी 2009-10 , कोयला एवं इस्पात समिति , संसदीय स्थानीय विकास योजना समिति तथा दूरदर्शन( प्रसार भारती ) की सदस्य हैं।

सांसद सुश्री पाण्डेय कठोर परिश्रम तथा नि:स्वार्थ भाव से जनहित के मुद्दे में कार्य करते हुए व असहाय व्यक्तियों की सेवा के फलस्वरूप इस महत्वपूर्ण जनसेवा के पद पर पहुंची है। राजनीति के इतिहास में यह प्रथम अवसर है, जब प्रजातांत्रिक व्यवस्था में देश की सर्वोच्च पंचायत, प्रदेश की सर्वोच्च पंचायत एवं शहर की सर्वोच्च पंचायत पर एक साथ किसी जनप्रतिनिधि ने प्रतिनिधित्व किया है तथा मतदाताओं द्वारा निर्वाचित किसी जनप्रतिनिधि के द्वारा एक ही अवधि व समय में महापौर, विधायक एवं सांसद पद के दायित्वों का निर्वहन भी सफलतापूर्वक किया। इस त्रि-स्तरीय निर्वाचित जनप्रतिनिधि के सफलतम दायित्वों के निर्वहन हेतु सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय का नाम राष्ट्रीय रिकार्ड - 2010 लिमका बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज किया गया है, जो दुर्ग जिले एवं छत्तीसगढ प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। इस सम्मान से क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ताओं में अपार खुशी की लहर है कि उन्होंने अपना प्रतिनिधित्व एक सशक्त हाथों में सौंपा है।

०००

प्रेमी के साथ मिलकर बेटी ने रची थी साजिश

दुर्ग, 14 मई। प्यार अंधा होता हैं,यह कहावत पिछले दिनों गयानगर गयाबाई धर्मशाला के पास स्थित गुप्ता परिवार के घर में हुए लाखों रुपये की चोरी के मामले में उजागर हुआ हैं। अपने प्यार को पाने गुप्ता परिवार की पुत्री ने प्रेमी की साजिश में शामिल होकर घर में ही चोरी की वारदात को अंजाम दे डाली। लेकिन प्रेमी जोड़े को यह मालूम नहीं था कि कानून के हाथ लंबे होते हैं।

मामले में पूछताछ के दौरान पुलिस ने युवती पर दबाव बनाया तो चोरी की पोल खुल न जाए की डर से प्रेमी जोड़े ने चोरी के माल को वापस लौटा दिया। यह प्रत्याशित घटना सामने आने से पुलिस का माथा ठनका और युवती से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई। युवती ने घर में चोरी की घटना को अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम देना स्वीकारा हैं। मामले के भंडाफोड़ के बाद पुलिस ने युवती विनीता गुप्ता 21 वर्ष पिता स्व.राजेन्द्र गुप्ता गयानगर और उसके प्रेमी यीशु बंछोर 22 वर्ष पिता घनश्याम बंछोर ग्राम बासीन जेवरा सिरसा निवासी को गिरफ्तार कर लिया हैं। इनके निशानदेही पर चोरी के लाखों के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम एक लाख 74 हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। बताया गया हैं आरोपी विनीता और यीशु का गंजपारा स्थित रुंगटा कालेज में बीसीए का कोर्स करने के दौरान मुलाकात हुई थी। दोनों के बीच इस समय प्रेम प्रसंग फला-फूला और दोनों ने 19 नवंबर 08 में गायत्री मंदिर में शादी भी कर ली थी। इस महीने की 31 मई को विनीता की शादी तय हो गई हैं। इससे प्रेमी यीशु आहत था। वहीं विनीता भी शादी को लेकर तैयार नहीं थी। लिहाजा दोनों ने मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दी। प्रेमी जोड़े का चोरी की घटना को अंजाम देने के पीछे यह मंशा थी कि घर के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम चोरी कर लिए जाएंगे तो रुपए-पैसे के अभाव में विनीता की शादी नहीं हो पाएगी। लेकिन घर में चोरी होने के बावजूद विनीता की मां मीना गुप्ता अपने स्तर पर शादी की तैयारियों में लगी हुई थी। इससे प्रेमी जोड़ा अपने मकसद में कामयाब होता नहीं दिखा और पुलिस के दबाव के चलते प्रेमी जोड़े ने नई साजिश रच कर चोरी के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम को बैग में भरकर रिक्शा वाले के माध्यम से घर वापस भेजवा दिया। इन घटनाओं से पुलिस का शक बढ़ा कि वारदात में घर का कोई न कोई सदस्य शामिल हैं।

संदेहियों से पुलिस ने अलग-अलग पूछताछ की तो विनीता गुप्ता टूट गई और उसने प्रेमी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकारी। उक्त घटना का खुलासा करते हुए एसपी दीपांशु काबरा ने बताया कि घटना की रात्रि 7 मई को गयानगर स्थित ओम शिव टेंट हाऊस की संचालिका मीना गुप्ता पति स्व. राजेन्द्र गुप्ता शादी का कार्ड बांटने झांसी गई हुई थी। जिससे रात में घर पर विनीता उसका भाई शिवराज और पड़ोसी ईश्वर वर्मा मौजूद थे। प्रेमी यीशु के साथ मिलकर बनाए गए योजना के तहत विनीता ने रात में ईश्वर वर्मा के चाय में और भाई शिवराज के खाने में नींद की गोली मिला दी थी। जिसके सेवन के बाद दोनों गहरी नींद में सो गए थे।  रात में प्रेमी यीशु बंछोर विनीता के घर पहुंचा और सुबह 4 बजे सोने-चांदी के जेवरात व नगदी रकम को लेकर चला गया। घटना पर किसी को संदेह न हो इस लिहाज से घर के माहौल को चोरी होने जैसा बनाया गया। विनीता ने भी अपने खाने में नींद की गोली मिलाकर खा लिया था,कि किसी को उस पर  संदेह ना हो। सुबह विनीता,उसका भाई शिवराज और पड़ोसी ईश्वर वर्मा बेसुध मिले। जिससे मामला दूसरा रुप ले लिया था। प्रेमी जोड़ा अपने मकसद पर कामयाब होते हुए नजर आए। लेकिन पुलिस की तफ्तीश में मामले का भंडाफोड़ हुआ और आरोपी विनीता गुप्ता व उसका प्रेमी यीशु बंछोर गिरफ्तार किए गए।

बताया गया है कि रिक्शा चालक बांसपारा निवासी पंचू मरकाम के माध्यम से जिस युवती ने सोने चांदी के जेवरात व रूपयों से भरे बैग को घर भिजवाया था, उस युवती का नाम लेखनी है। वह वद्र्धमान अस्पताल के पास स्टेशन रोड दुर्ग में रहती है। लेखनी को आरोपी यीशु बंछोर का पुराना सहपाठी बताया गया है।

०००

गुरुवार, 13 मई 2010

सब्जी व्यवसायियों ने बताई कलेक्टर को समस्याएं

दुर्ग , 13 मई। फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के हित में उद्यानिकी विभाग को प्रेरित करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त किसान मोर्चा के रविप्रकाश ताम्रकार ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार के उन्नत बीज खाद दवाई एवं अन्य समाग्री वितरित किया गया जाता है। लेकिन संबंधित फसल के बारे में एवं अन्य सम सामयीक विषयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती। विगत 2-3 वर्षों से उद्यनिकी विभाग के द्वारा एक बार भी कृषक प्रशिक्षण एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन नहीं किया गया है। जिससे फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों को शासन की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाती और न ही उन योजनाओं का लाभ उठा पाते है।

श्री ताम्रकार ने कलेक्टर से ज्ञापन में का कि संबंधित विभाग को फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के व्यापक हित को ध्यान रखते हुए प्रतिवर्ष दो बार मई-जून एवं दिसंबर जनवरी के महिनों में फल-फूल एवं सब्जी उत्पादन पर कृषक प्रशिक्षण, कृषक संगोष्ठी एवं परिक्षेत्र भ्रमण का आयोजन करने की व्यवस्था करें। जिससे क्षेत्र के फल एवं सब्जी उत्पादन हेतु किसानों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें।

०००

समाज के विकास के लिये सक्रिय रहें-कौशिक

दुर्ग, 13 मई। विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम नगधा में आयोजित कुर्मी समाज के अधिवेशन में भाग लिया तथा नादघाट में वर्मा समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होने नांदघाट में मेहर समाज के संत शिरोमणि गुरू रविदास धर्मशाला का भी लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन समाज के हित के लिए है। इसलिए इस तरह के भवनों का उपयोग समाज के हित के लिए किया जाना जनोपयोगी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज को नई दिशा एवं नई गति देने के लिए कार्य करें तथा समाज के विकास के लिए सक्रिय रहें। कौशिक ने कहा कि सामाजिक विकास के साथ ही क्षेत्र के विकास का भी ध्यान रखें। क्षेत्र के विकास से सभी तरह के लोग आगे बढे$ंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक उत्थान के लिए शासन द्वारा क्रियान्वित कल्याणकारी योजनाओं को समझे तथा उसका लाभ उठाये।

प्रदेश में बच्चे के जन्म से लेकर मृत्यु पर्यन्त सामाजिक हित में कल्याणकारी योजनाएं संचालित है। बच्चे के जन्म के लिए जननी सुरक्षा योजना है, तो वृद्घावस्था के लिए पेंशन योजना। आंगनबाड़ी में पोष्टिक आहार, शिक्षा की व्यवस्था, मध्यान्ह भोजन, स्वास्थ्य के लिए स्मार्ट कार्ड और रोजगार गारंटी का इंतजाम है। उन्होंने कहा कि नई सदी में छत्तीसगढ़ में विकास की नई करवट ली है। खाने-कमाने के लिए पलयान बंद हो गया है। प्रदेश में काम की व्यवस्था कर दी गई है तथा खाने के लिए एक व दो रूपये किलो में 35 किलो चावल मिल रहा है। गरीबों की चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य बीमा योजना चलाई जा रही है जिसमें स्मार्ट कार्ड देकर प्रतिवर्ष 30 हजार रूपये तक की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा मिल रही है। रोजगार गारंटी योजना में 20-25 दिन काम करने वालों को भी स्मार्ट कार्ड देने की योजना है। 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के हृदय के नि:शुल्क ऑपरेशन किये जा रहे हैं। वहीं श्रवण बाधित योजना में अनुदान देकर ऑपरेशन किया जा रहा है। उन्होंने नांदघाट में यात्री प्रतिक्षालय के निर्माण के लिए तीन लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। साथ ही बस स्टैण्ड में सड़क डामरीकरण, मिनी स्टेडियम निर्माण तथा सदभावना भवन निर्माण के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित करने के लिए आश्वस्त किया। संसदीय सचिव विजय बघेल ने कहा कि सामुदायिक भवन का उपयोग समाज के हित के लिए किया जाना चाहिए। क्षेत्र के विधायक दयालदास बघेल ने कहा कि नवागढ़ क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

०००

शोषित हो रहे हैं बाल श्रमिक

दुर्ग, 13 मई। दुर्ग-भिलाई के अनेक होटलों में आज भी बालश्रमिकों से काम लिया जा रहा है इसके पूर्व श्रम आयुक्त ने विधिवत घोषणा कर यह निर्देश दिया था कि कोई भी होटल संचालक किसी भी बाल श्रमिक से काम नही लेगा एवं उसे इस आशय की सूचना बकायदा लिखित तौर पर होटल के सामने चस्पा करनी होगी कि हमारे संस्थान में कोई भी बालश्रमिक काम नही करता। इस आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए अनेक होटल संचालकों द्वारा रात्रि 10 से 11 बजे तक बालश्रमिकों से काम लेकर न केवल उनके बचपन का शोषण किया जा रहा है बल्कि किसी नागरिक द्वारा शिकायत करने पर होटल मालिक द्वारा उसे ही चमकाया-धमकाया जाता है। स्थानीय प्रशासन का इस ओर ध्यान न देना अत्यंत ही चिंता का विषय है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष भर पूर्व श्रम आयुक्त के कार्यालय से जारी निर्देशों में कहा गया था कि कोई भी होटल संचालक 14 वर्ष से कम के बच्चे से काम नही लेगा। किसी भी होटल में बालश्रमिक पाए जाने पर होटल का लाईसेंस रद्द करने एवं होटल मालिक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए थे। इस आदेश का प्रभाव शुरूआत के दो-तीन महीनों में ही रहा उसके बाद होटल संचालक बेखौफ होकर बालश्रमिकों से काम ले रहे हैं। इतना ही नही छोटी-छोटी गलती पर उन्हें शारीरिक रूप से बूरी तरह प्रताडित किया जाता है। बालक द्वारा काम छोडऩे की बात कहने पर होटल मालिक द्वारा उसे पुलिस का भय दिखाया जाता है।

इस संबंध में जब बालक के माता-पिता से संपर्क किया जाता है तो वे गरीबी का बहाना बताकर अपने आपको असहाय महसूस करते है। कई स्थानों पर सरकारी प्रचार माध्यमों से यह बताने का प्रयास किया जाता है कि बालश्रमिकों से काम लेना अपराध है। इसके बाद भी श्रम कानूनों का कई होटल मालिक पूरी तरह उल्लंघन करते नजर आ रहे है। अनेक समाज सेवी संस्थानों द्वारा समय-समय पर इस संबंध में आवाज उठाई जाती है, परंतु पिछले छह महीनों से नगर के समाज सेवी संगठन एवं जनप्रतिनिधि रहस्यमय चुप्पी साधे हुए है। ऐसा लगता है कि वे होटल मालिकों का साथ देकर बालश्रमिकों से काम कराने के पक्ष में है। दुर्ग स्टेशन के सामने स्थित कई होटलों में देर रात तक बालश्रमिकों से काम लिया जाता है। बदले में उन्हें 30 रुपए प्रतिदिन एवं एक समय का भोजन नि:शुल्क दिया जाता है। इसी प्रकार जिलाधीश कार्यालय के सामने बने छोटे एवं बड़े होटलों में बालश्रमिकों से काम लेकर कानून को अगूंठा दिखाया जा रहा है। एक अन्य शिकायत के अनुसार सिनेमा कालोनी पॉवर हाऊस में संचालित एक पुराने होटल के स्वामी द्वारा बालश्रमिकों से काम लेकर उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताडित करने का मामला सामने आया है परंतु बालश्रमिकों के माता-पिता द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं लिखाने से मामला दबा दिया गया है।

०००

आम आदमी से दूर होता सरकारी अस्पताल

दुर्ग, 13 मई। जिला चिकित्सालय के प्रबंधन पर पहुंच वालों का कब्जा हो गया है जिस मरीज की पहुंच नहीं है उसका असमय मर जाना निश्चित है। ईश्वर का दर्जा हासिल करने वाले डाक्टर भी उसी मरीज की विशेष देखभाल करते है जो उनकी निजी क्लीनिक में भी ईलाज कराता है। नाशते एवं भोजन के नाम पर मरीजों को जानवरों से भी बदत्तर सामाग्री दी जाती है। एक्सरे एवं अन्य प्रकार का टेस्ट की शासकीय दर से अधिक की वसूली की जाती है। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को रात में बाहर कर दिया जाता है जिससे उन्हें कीट पतंगे वाले पेड़ों के नीचे रात बितानी पड़ती है। अस्पताल में दवाई रहने के बावजूद कमीशन के लालच में बाहर से दवाईयां मंगाई जाती है।

गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय की छवि एक ऐसी अस्पताल बना दी गई है जिसमें ईलाज कराने के नाम पर आम आदमी सहम जाता है। जबकि वास्तविकता यह है कि पहुंच वाले मरीजों के लिए यह अस्पताल किसी अपोलों हास्पिटल  से कम नहीं है। यहां पदस्थ डाक्टर अपने पेशे से कितना इंसाफ करते है यह बात इसी तथ्य से साबित हो जाती है कि जो मरीज उनके क्लीनिक में  भी ईलाज करा चुका है उसे वे वीआईपी ट्रीटमेंट देते है। इसका अर्थ यह हुआ कि सरकार की ओर से मिलने वाले वेतन से डाक्टरों का खर्च नही चलता बल्कि वे सरकारी अस्पताल से ज्यादा समय अपनी क्लीनिक में बैठ कर आए हुए मरीजों का ईलाज करने में व्यतीत करते है। जब इसी मरीज को भर्ती करने की नौबत आए तो वे वार्ड ब्वाय एवं नर्सों को निर्देशित कर उसे पेईगं रूम में भर्ती कर विशेष श्रेणी के तहत ईलाज करते है। सामान्य मरीज तो सामान्य वार्ड में ही भर्ती रहकर  ईलाज कराने के लिए मजबूर होता है जहां उसे काली-पीली दवा देकर बांह में ग्लूकोज की बोतल लटकाकर मौत की प्रतीक्षा में छोड़ दिया जाता है।

जिला अस्पताल में नाश्ते एवं भोजन के नाम पर जो सामग्री आमतौर पर मरीजों को दी जाती है उसे देखकर मरीज और भी बीमार पड़ जाता है। अस्पताल मीनू के अनुसार असाध्य रोगों से पीडि़त मरीजों को नाश्ते अथवा दोपहर के भोजन में अण्डा अथवा मछली दिया जाना जरूरी है परन्तु यहां सिर्फ पहुंच वाले रोगियों को ही यह सुविधा दी जाती है। सामान्य रोगी को नाश्ते में केवल चाय एवं दोपहर व रात के भोजन में दाल चावल पर निर्भर रहना पड़ता है। दाले मंहगी होने पर सब्जी में कुमड़ा, लौकी या पत्ता गोभी की अधपक्की सब्जी दी जाती है। दूध,फल, अण्डा, ब्रेड का नाम तो केवल मीनू में ही रहता है। यह भी जानकारी मिली है कि एक्सरे का निर्धारित मूल्य 75 रूपए है पर एक्सरे फिल्म मंगाने के  नाम पर 100 रूपयों की वसूली की जाती है। बताया जाता है कि कई जीवन रक्षक दवाईयां जिनका नियमानुसार स्टाक रखा जाता है उन्हें भी बाहर से सिर्फ इसलिए मंगाया जाता है क्योंकि उसमें भी डाक्टरों का कमीशन निश्चित रहता है। एक तरह से सरकारी अस्पताल आम आदमी की पहुंच से दूर होता दिखाई दे रहा है।

0000

करंट लगने से बच्चे की मौत

दुर्ग, 13 मई। करंट लगने से बुरी तरह झुलसे घनश्याम बाड़ी, पीसेगांव निवासी भगत राम पिता पूरन यादव (7) की कल जिला अस्पताल में मौत हो गई। बताया जाता है कि भगत को अचानक ही करंट लग गया था। उसे गम्भीरावस्था में कल दोपहर जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
०००

बुआ घर से लौट रहे युवक को लूटा

दुर्ग, 13 मई। अपनी बुआ के घर से लौट रहे एक युवक को कल दोपहर एक ही मोटर साइकल में सवार तीन युवकों ने लूट लिया। मामले की पुलगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पीडित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस तीनों अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गयानगर दुर्ग निवासी चंचल पिता उमेश देशमुख (25) किसी काम से अपनी बुआ के घर गया था। वहां से अपनी दुपहिया में लौटते वक्त ग्राम कोटनी के पास उसकी गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया। पेट्रोल खत्म होने से परेशान चंचल अपनी दुपहिया को पैदल ही लेकर अर्जुन ढाबा की ओर जा रहा था, तभी बघेरा बाइपास में ओव्हरब्रिज के पास एक ही मोटर साइकिल में सवार तीन युवक वहां आ धमके। उन्होंने पीडित चंचल को धमकाते हुए अपने पास रखे रूपए और अन्य सामान देने की धमकी दी और ऐसा नहीं करने पर जान से मारने की बात कही।
गौरतलब है कि तेज धूप और भीषण गर्मी की वजह से सड़कें सूनी रहती हैं। इसी का फायदा उठाकर तीनों अज्ञात आरोपियों ने चंचल के पास से 10 हजार रूपए नगद व मोबाइल लूट लिया और फरार हो गए। बताया जाता है कि तीनों युवकों में दो हट्टे-कट्टे थे। तीनों की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास बताई गई है। वे लाल रंग की सीटी 100 बाइक से आए थे। बाद में पीडि़त चंचल ने पुलगांव थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

सीबीआई के राजनीतिकरण के खिलाफ भाजपाइयों ने दिया धरना

दुर्ग, 13 मई। केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग कर राजनीतिकरण करने के विरोध में जिला भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने आज दोपहर दूरसंचार कार्यालय के समक्ष धरना देकर जमकर विरोध जताया। धरना में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार के इशारे में देश की संवैधानिक संस्था सीबीआई काम कर रही हैं। सरकार के दबाव के चलते सीबीआई का राजनीतिकरण हो गया हैं। जिसके हाल में कई उदाहरण सामने आए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि जब महंगाई के खिलाफ सारे राजनीतिक दल एक मत पर कटौती प्रस्ताव पर मतदान कर संसद मेंं महंगाई पर रोक लगाना चाहते थे,ऐसे समय में यूपीए सरकार ने सीबीआई का दुुरुपयोग कर सरकार के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। इससे साफ होता हैं कि कांग्रेस ने देश के कानूनी एवं संवैधानिक संस्था का राजनीतिकरण कर दिया हैं। धरना में भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, चैनसुख भट्टड़, दिनेश देवांगन, शिव चंद्राकर,महावीर लोढ़ा, कांतीलाल जैन (गोलू), कांतीलाल बोथरा, राजेन्द्र पाध्ये, संदीप जैन, अजय तिवारी, शिवेन्द्र परिहार, सुरेन्द्र पाटनी, निलेश मड़ामें, मनोज शर्मा, सुरेन्द्र कौशिक, विनोद ताम्रकार, झाड़ेश्वर कौशल,अशोक कंडरा, सतनामी सिंह ज्ञानी, टीकाराम साहू, मूलचंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में जिले के मंडल पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

नाराज लोगों ने की सड़क जाम

शंकरनाला पुलिया निर्माण में लेटलतीफी

दुर्ग, 13 मई। शंकर नगर दुर्गा चौक में शंकरनाला का पुलिया निर्माण क्षेत्र के रहवासियों के लिए बड़ी समस्या का कारण बना हुआ हैं। नया पुलिया निर्माण के लिहाज से दुर्गा चौक के पुराने पुलिए को तोड़ा गया हैं। लेकिन महीनेभर बाद भी पुलिया निर्माण की कार्यवाही पटरी पर नहीं आ पाई। जिससे दुर्गाचौक से लोगों का आवागमन व्यापक तौर पर बाधित हो रहा हैं। इससे क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश था। यही आक्रोश बीती रात उस समय फूट पड़ा जब क्षेत्र के लोगों ने सामूहिक रुप से टूटे पुलिए के उपर एक बड़ा पेड़ डालकर मार्ग को पूर्णत: जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों के इस कदम के बाद दुर्गा चौक से न कोई आ सकता हैं और न ही कोई जा सकता हैं। इसके पीछे क्षेत्र के लोगों का मकसद सोई नगर निगम को जगाना बताया गया। शंकर नगर दुर्गा चौक में आवागमन ठप्प होने की खबर महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर, आयुक्त एस.के. सुंदरानी,लोकनिर्माण प्रभारी जयश्री जोशी समेत अन्य निगम के जिम्मेदार लोगों को हैं। लेकिन उक्त मार्ग में आवागमन बहाल करने निगम की ओर से कोई कदम नही उठाया गया हैं। जो निगम प्रशासन की कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़े कर रही हैं। दुर्गा चौक में पुलिया निर्माण का ठेका सामेन्द्र बंजारी नामक ठेकेदार को दिया गया हैं। लेकिन उक्त ठेकेदार ने पुराने पुलिए को तोडऩे के बाद नए पुलिया निर्माण की कार्यवाही शुरु नहीं की हैं। जिससे उक्त मार्ग पर यातायात बाधित हैं।
यह खबर निगम प्रशासन तक भी पहुंची थी। जिस पर आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने ठेकेदार सामेन्द्र बंजारी को नोटिस जारी कर कहा था कि शंकर नगर दुर्गा चौक में अगर कोई दुर्घटना घटती हैं तो उसके लिए ठेकेदार जिम्मेदार होगा। ठेकेदार को नोटिस जारी कर आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने मामले में खानापूर्ति कर ली। लेकिन शंकर नगर में जनसमस्या यथावत बनी हुई हैं। जिससे क्षेत्र के लोग अब नगर निगम प्रशासन के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। क्षेत्र के पार्षद सुरेन्द्र बजाज और पूर्व पार्षद शेखर चंद्राकर ने कहा हैं कि शंकर नगर दुर्गा चौक में पुलिया निर्माण को लेकर निगम प्रशासन गंभीर नहीं हैं। इसलिए पुलिया निर्माण में विलंब हो रहा हैं। उन्होने कहा कि पुलिया निर्माण का कार्य बरसात पूर्व किसी भी हाल में पूर्ण कर लिया जाना चाहिए। अन्यथा की स्थिति में क्षेत्र में बरसाती पानी से क्षेत्र में बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता हैं।

पीएमटी में हजारों ने आजमाई किस्मत

दुर्ग, 13 मई। भावी डॉक्टर बनने आज हजारों की संख्या में युवाओं ने अपनी किस्मत आजमाई। व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पीएमटी की परीक्षा में जहां कुछ प्रश्नों ने परीक्षार्थियों को माथापच्ची करने में विवश किया वहीं कुछ प्रश्नों को आसानी से हल करने पर चेहरे में खुशियां भर आई।
परीक्षा उपरांत अधिकांश परीक्षार्थियों में आत्मविश्वास साफ नजर आया। परीक्षार्थी पीएमटी की परीक्षा में अपने चयन को लेकर आशान्वित थे। पीएमटी की परीक्षा आज सुबह दुर्ग-भिलाई के 6 परीक्षा केन्द्रों में शुरु हुई। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पुख्ता व्यवस्था किए थे। मुन्नाभाईयों से निपटने प्रशासन की कड़ी तैयारी थी। परीक्षा के पूर्व सर्वप्रथम  प्रवेशद्वार पर परीक्षार्थियंों के प्रवेश पत्रों की पर्यवेक्षकों द्वारा जांच की गई। इस दौरान प्रवेश पत्र और पर्यवेक्षकों के पास मौजूद फोटों का मिलान किया गया। इसके अलावा परीक्षार्थियों से दो अलग से फोटो मंगाए गए थे। इन फोटों की भी पर्यवेक्षकों ने तस्दीक की। पर्यवेक्षकों ने पूर्ण संतुष्ट होने के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षाकेन्द्र में प्रवेश दिया। परीक्षार्थियों का वीडियोग्राफी भी किया गया। मूल परीक्षार्थी के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति मुन्नाभाई की तर्ज पर परीक्षा तो नहीं दे रहा हैं, इस पर पर्यवेक्षक गंभीर रहे। लिहाजा समय-समय पर पर्यवेक्षक परीक्षाकेन्द्रों में इसकी जांच करते रहे। नकल पकडऩे जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़दस्ता की टीम ने विभिन्न परीक्षाकेन्द्रों में दबिश दी। लेकिन उन्हे नकल का एक भी प्रकरण नहीं मिला।
परीक्षाकेन्द्रों में मुन्नाभाईयों व नकल के प्रकरण  सामने नहीं आए हैं। पीएमटी परीक्षा के लिए  शासकीय विश्वनाथ तामस्कर पीजी कालेज दुर्ग,शासकीय कन्या महाविद्यालय, रुंगटा कालेज गंजपारा, सेठ रतनचंद सुराना कालेज,छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग कालेज पुलगांव दुर्ग एवं भिलाई नायर समाजम कालेज सेक्टर-8 भिलाई को परीक्षाकेन्द्र बनाया गया था। जहां आज हजारों परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केन्द्रों में भी अव्यवस्था की कोई खबर सामने नहीं आई।
०००

बुधवार, 12 मई 2010

20 मामलों में दो लाख से अधिक का जुर्माना

दुर्ग, 12 मई। धान, चावल, गैस सिलेंडर व करोसिन अफरा-तफरी के 20 प्रकरणों  से सवा दो लाख रूपए जुर्माना ठोका गया है। खाद्य विभाग द्वारा अलग-अलग समय में विभिन्न प्रतिष्ठानों की जांच कर प्रकरण तैयार किया गया था। आवश्यक  वस्तु अधिनियम के तहत दर्ज इन मामलों को अंतिम सुनवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। थोक केरोसिन का नियमित उठाव नही करने के मामले में फजले हुसैन के विरुद्ध 1000 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया। अवैध परिवहन करते भिलाई के महेश साव से 130 लीटर केरोसिन जप्त किया गया था। इसे राजसात कर लिया गया। स्टेशन मरोदा स्थित सुरज गुप्ता के किराना दुकान से 35 लीटर केरोसिन की जप्ती बनाई गई थी। इस मामले में 5 हजार रुपए जुर्माना किया गया। सुपेला के महेश सपहा के खिलाफ हगोस सिलेंडर अफरा-तफरी का मामला दर्ज किया गया था। इससे भी 7 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। दुर्ग स्टेशन स्थित नजरुल पेंटर के खिलाफ अवैध रिफ्लिंग के मामले में 5 हजार रुपए जुर्माना किया गया। कोहडिय़ो के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 26 किलो चांवल की जप्ती बनाई गई थी। पायोनियर मार्केटिंग के सुमन वर्मा से 2 नग तथा मुजफ्फर अली से 1 नग रिफ्लिंग मशीन जप्त की गई थी। इन तीनों प्रकरणों में क्रमश: 5 हजार, 10 हजार व 9 हजार का जुर्माना किया गया। सुपेला के रविशंकर साव से 21 नग सिलेंडर व फजले हुसैन से केरोसिन जप्त किया गया था। इन मामलों में 15 हजार रुपए व 1 हजार रुपए जुर्माना किया गया है। बेमेतरा के दौलत राम वर्मा को केरोसिन से ट्रेक्टर चलाते पकड़ा गया। इस प्रकरण में 15 हजार रुपए जुर्माना किया गया। गैस अफरा-तफरी के मामले में थानखम्हरिया के मुकेश जोशी से 8 हजार रुपए व पीडीएस चांवल में कनकी मिलाने वाले बालोद के जाजू ट्रेडर्स से 15 हजार रुपए जुर्माना वसूलने कहा गया। सिलंडर अफरा-तफरी के प्रकरण में नेशनल आटो गैरेज से 8 हजार रुपए तथा 3 नग घरेलू गैस का व्यवसायिक उपयोग करने वाले जैन थाली सेंटर के राजेंद्र जैन से 10 हजार रुपए जुर्माना किया गया। गैस रिफ्लिंग के मामले में असलम अली के खिलाफ दो अलग-अलग प्रकरण बनाए गए थे। इनमें क्रमश: 8 हजार व 14 हजार 650 रुपए तथा वंदना गैस हाऊसिंग बोर्ड भिलाई के खिलाफ 10 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया। बाहर से धान लाकर खपाये जाने के मामले में देव उद्योग जेवरा-सिरसा व जय बाला राईस मिल जंजगिरी के खिलाफ मामला बनाया गया था। इन दोनों प्रकरणों में भी 35-35 हजार रु जुर्माना किया गया।

मुकुन्द कौशल को साहित्य भास्कर सम्मान

दुर्ग, 12 मई। राष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ साहित्यिक सेवाओं के लिए दिया जाने वाला साहित्य संगम का सर्वोंच्च सम्मान साहित्य भास्कर 2010 इस वर्ष छत्तीसगढ़ के यशस्वी कवि मुकुन्द कौशल को प्रदान किया गया। अनेक भाषाओं में 10काव्य पुस्तको के रचरिता मुकुंद कौशल को उनकी सुदीर्ध काव्य साधना के लिये विगत दिनो बालाघाट के तिरोड़ी के आयोजित भ्व्य वार्षिक सम्मान- सम्मारोह में पत्र,स्मृतिचिन्ह, एवं शॉल श्रीफल सहित 21000 रूपयों की नगद राशि प्रदान करते हुए उनका  अभिनंदन किया गया।

जेल के 15 बंदी प्रथम

दुर्ग, 12 मई। समतुल्यता पूर्व माध्यमिक परीक्षा 2010 की जेल परीक्षा केंद्र की अंकसूची वितरण किया गया। इस वर्ष पूर्व माध्यमिक प्रमाण पत्र हेतु कुल 16 बंदी परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 15 बंद परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में एवं 1 बंदी परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किया गया। पूर्व माध्यमिक परीक्षा जेल अधीक्षक एसएस तिग्गा के मार्गदर्शन पर आयोजित की गई थी। सभी उतीर्ण बंदी परीक्षार्थियों को अधीक्षक एसएस तिग्गा एवं जेलर जेएल मेश्राम ने बधाई दी। यह जानकारी जेल के कल्याण अधिकारी आरपीएस कंवर ने दी। दीपक आ. जगतदास 68 प्रतिशत, कृष्णा आ. रामअवतार 61.33 प्रतिशत, केजऊ आ. रामेश्वर 73.50 प्रतिशत, संजय आ. तिलकराम 67.33 प्रतिशत,हिरामन आ. सुरित 71.3 प्रतिशत,भाुदास आ. भुलावन 67.83 प्रतिशत,राजेश आ. दानाबाबू 69 प्रतिशत, राव आ. बहुरसिंह 67.83 प्रतिशत, गजराज  आ. झंगलु 70 प्रतिशत, संजय आ. श्रीकांत 61.17 प्रतिशत, कृष्णा आ. राजू कुर्रे 70.50 प्रतिशत, संदीप आ. नंदकुमार 64.67 प्रतिशत,संतोष आ. मन्नुसिंग 60.67 प्रतिशत,जागेश्वर आ. विशाल 64.83 प्रतिशत, धर्मराज आ. झंगलु 70 प्रतिशत, चुन्नीलाल आ. सकरुम 59.50 प्रतिशत।

मिलावटखोरों को नहीं बख्शेंगे हिन्दू संगठन

दुर्ग, 12 मई। लगातार बाजारों में नकली खाद्य पदार्थ, मिलावटी सामान, मिलावट खोवा बाजारों में खुलेआम बिक रहा है। जिस पर अंकुश लागने की स्थिति शासन नहीं बना पा रही है, जिसके चलते आम जनता खुलेआम लूट रहा है और गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहा है। पूर्व में विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिन्दु तिज त्यौहारों में नकली खोवा पकड़ाया था लेकिन आज तक उस पर क्या कार्यवाही हुई यह जानकारी नहीं मिल पाया है। अभी हिन्दुओं का शादियों का समय है जिसमें खोवे, दुध की खपत बड़ गयी है जिसके चलते नकली खोवा बाजार में आने लगा है इस सब कारणों को ध्यान रखते हुए विश्व हिन्दु परिषद ने तय किया है, कि जहां भी नकली खोवा की आशंका होगी वहां प्रशासन के माध्यम से कार्यवाही की मांग करेगी। इसी तारतम्य के चलते आज लिखित में शिकायत किया गया जिस पर खोवे की जप्ती की कार्यवाही किया गया और आगे भी इसी प्रकार के कृत्य करने वालों को विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल बरदास्त नहीं करेगा और अपना कार्य करता रहेगा और दोषियों के खिलाफ फांसी सजा की मांग करेगा। ज्ञात हो कि गत दिवस दुर्ग रेल्वे स्टेशन के बाहर कचरे के पास 11 बोरी खोवा पाया गया जिसे नकली होने की संभावना से विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता विजय अग्रवाल, रतन यादव, संतोष, अनिल शुक्ला, बी. चिन्ना राव, अश्वनी, अनिल सूर्यवंशी, भारत निर्मलकर, दिलीप पटेल, निरंजन साहू, रविजगनायक, संजय पटेल, मनोज, केदार, आदि की शिकायत पर खोवे की जप्ती कार्यवाही की गई थी।

दुर्घटना के लिए ठेकेदार होगा जिम्मेदार

शंकरनाला पुलिया निर्माण में लेटलतीफी

 दुर्ग, 12 मई। शंकर नाला के पुलिया निर्माण में लेटलतीफी करने ठेकेदार सामेन्द्र बंजारी को आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने नोटिस भेजा हैं। जारी नोटिस में आयुक्त ने कहा हैं कि टूटे पुलिए की वजह से कोई दुर्घटना होती हैं तो उनके लिए ठेकेदार जिम्मेदार होगा। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक शंकरनाला में चार पुलिए के निर्माण के लिए ठेकेदार सामेन्द्र बंजारी को 2009 में आदेश दिया गया था। जिनमें से मालवीय नगर चौक,दादाबाड़ी मालवीय नगर और पटवारी चाल संतराबाड़ी में पुलिए का निर्माण पूर्ण हो चुका हैं। लेकिन शंकरनगर दुर्गा चौक में पुलिया निर्माण रुका हुआ हैं। पुलिए के निर्माण के लिए पुराने पुलिए को तोड़ा गया हैं। जिसके कारण पिछले एक माह से शंकर नगर दुर्गा चौक में आवागमन ठप्प पड़ा हुआ हैं। टूटा पुलिया दुर्घटना का कारण भी बन रहा हैं। लिहाजा आज आयुक्त ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया। इसके अलावा आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने शंकरनाला के चतुर्थ चरण के लिए ठेकेदार को कार्य आदेश भी जारी किया हैं। आदेश में कहा गया हैं कि हरनाबांधा स्थित श्री शिवम मॉल के पास कार्य की गति धीमी हैं। कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के अलावा निविदा के शर्तो के आधार पर कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने ठेकेदार को आदेशित किया गया हैं।

भाजपा का कल धरना

दुर्ग, 12 मई। सीबीआई के राजनीतिकरण के खिलाफ जिला भाजपा द्वारा कल एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। सुबह 11 बजे से कचहरी चौंक में आयोजित इस धरना प्रदर्शन में जिला और शहर भाजपा के अलावा समस्त 18 मंडलों के अध्यक्ष और जिलेभर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत उक्त धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मीडिया सह प्रभारी राजेन्द्र पाध्ये ने उक्त जानकारी दी। इधर, शहर भाजपाध्यक्ष महावीर लोढ़ा, पार्षद दिनेश देवांगन ने धरना प्रदर्शन में भाजपा कार्यकर्ताओं से शामिल होने की अपील की है।

पानी बचाने हुआ चिंतन

दुर्ग, 12 मई। जिले में घटते भूजल स्तर को रोकने शासन प्रशासन के प्रयास जारी हैं। विशेषज्ञों के अनुसार भूजल स्तर को रोकने रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम वरदान हैं। गिरते भूजल स्तर और रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की उपयोगिता पर आधारित कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने बीआईटी दुर्ग के सभाकक्ष में मौजूद लोगों को जरुरी बातों से अवगत कराया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने लोगों के प्रश्नों का जवाब देकर उनके जिज्ञासाओं का भी निदान किया। कार्यशाला में जिला कलेक्टर ठाकुर रामसिंह,महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर, भिलाई महापौर विद्यारतन भसीन, सभापति डॉ. देवनारायण तांडी,पार्षद दिनेश देवांगन, अजय वर्मा,शिवेन्द्र परिहार,देवकुमार जंघेल,संजय कोहले,इंदर चंद्राकर,जिला पंचायत के सीईओ एस.प्रकाश,आयुक्त एस.के. सुंदरानी समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ,प्रशासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने कार्यशाला के दौरान जल बचाने का संकल्प लिया। नगर निगम दुर्ग द्वारा रैन वाटर हार्वेस्टिंग कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों ने बताया कि भूजल स्तर का गिरना चिंता का विषय हैं। बढ़ती आबादी के कारण शहरीकरण व कांक्रीटीकरण के कारण वर्षा का पानी भूमि तक नहीं पहुंच पा रहा हैं। जिसके कारण भूजलस्तर घट रहा हैं। घटते भूजल स्तर को कैसे रोकें। इसके लिए उन्होने रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को उपयोग में लाने की बात कही। उन्होने बताया कि 6सौ वर्गफीट के मकान में भी रैन वाटर हार्वेस्टिंग किया जा सकता हैं। रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लिए बजरी,गिटटी, कोयला व रेत का इस्तेमाल होता हैं, जो सिस्टम बहुत आसान है। उन्होने बताया कि ज्यादा बोर खनन भी जल स्तर गिरने का कारण हैं। एक कालोनी में 5 बोर से अधिक नहीं होने चाहिए तथा दो बोर खनन के बीच कम से कम 2सौ से 3सौ फीट की दूरी होनी चाहिए। पास-पास दो बोर खनन नहीं होना चाहिए। इससे दोनों बोर के फेल होने का खतरा होता हैं।
कार्यशाला में विशेषज्ञों ने रुफटाप रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम पर भी प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि रुपटाप रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के माध्यम से वर्षा के जल को छतों में संग्रहित कर उसे विभिन्न तकनीक से भूमिजल के रुप में संग्रहित किया जाता हैं।

कहीं खुशी झलकी, कहीं गम

दुर्ग, 12 मई । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पीईटी व पीएटी की परीक्षा आज दुर्ग-भिलाई के विभिन्न परीक्षाकेन्द्रों में संपन्न हुई। परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्नों ने जहां परीक्षार्थियों को माथापच्ची करने में विवश कर दिया। वहीं कुछ प्रश्नों के आसानी से हल होने पर परीक्षार्थियों ने राहत की सांसे ली। परीक्षा उपरांत परीक्षार्थियों के चेहरे में  कही खुशी- कही गम जैसी स्थिति रही। परीक्षा में अपना किस्मत अजमाने दुर्ग-भिलाई के अलावा दूरदराज के परीक्षार्थी परीक्षाकेन्द्र पहुंचे थे। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केन्द्र पहुंचे थे। जिससे परीक्षा केन्द्रों के ईद-गिर्द भीड़भाड़ का आलम रहा। पीईटी की परीक्षा के लिहाज से दुर्ग-भिलाई में कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जहां सुबह 9 बजे परीक्षा शुरु हुई। जो सवा 12 बजे समाप्त हुई। परीक्षा के चलते जिला प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की थी। परीक्षा केन्द्रों में मुन्नाभाईयों पर पर्यवेक्षकों की विशेष नजर रही। परीक्षा की बकायदा वीडियोग्राफी करवाई गई हैं।
विशेष चौकसी के चलते मुन्नाभाई से संबंधित एक भी मामला किसी परीक्षा केन्द्र में सामने नहीं आया।  परीक्षार्थियों ने आज पीईटी की परीक्षा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर, पीजी कालेज दुर्ग, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, रुंगटा कालेज गंजपारा दुर्ग, सेठ रतनचंद सुराना कालेज दुर्ग, छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग कालेज पुलगांव दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कालेज सेक्टर-8 भिलाई, कल्याण पीजी कालेज सेक्टर-7 भिलाई, शंकराचार्य कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई, स्वामी स्वरुपानंद इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन आमदी नगर हुड़को दुर्ग,शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3,सेंट थॉमस कालेज रुआबांधा भिलाई, भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पुलगांव चौक दुर्ग,शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग एवं जेआरडी शासकीय मल्टीपरपस हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग की परीक्षा केन्द्र में दी। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 6 हजार 669 परीक्षार्थियों को परीक्षाकेन्द्र दिया गया था।
परीक्षा के दौरान कितने परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसका आंकड़ा अभी मिल नहीं पाया हैं। लेकिन परीक्षार्थियों के उत्साह को देखते हुए पीईटी की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या के बहुत कम होने का अनुमान हैं। द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से पीएटी की परीक्षा दुर्ग-भिलाई के 7 परीक्षा केन्द्रों में शुरु हुई। इन परीक्षाकेन्द्रों में कुल 3 हजार 79 परीक्षार्थियों के परीक्षा के लिए व्यवस्था की गई थी।
परीक्षाकेन्द्र शासकीय विश्वनाथ तामस्कर पीजी कालेज दुर्ग, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, रुंगटा कालेज गंजपारा दुर्ग, सेठ रतनचंद सुराना कालेज दुर्ग, छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग कालेज पुलगांव दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कालेज सेक्टर-8 भिलाई एवं कल्याण पीजी कालेज सेक्टर-7 भिलाई में पीएटी की परीक्षा जारी थी।

मंगलवार, 11 मई 2010

भाजयुमों ने किया कार्यकर्ताओं का सम्मान

दुर्ग,11 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई द्वारा रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में कार्यकत्र्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 210 कार्यकत्र्ताओं को स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव,युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव सहित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दयाराम साहू, प्रदेशमंत्री सच्चीदानंद उपासने, श्रीमती दीपक देवांगन, प्रदेशमंत्री युवा मोर्चा नीलू शर्मा, जिला भाजपा महामंत्री चैनसुख भट्टड़, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, मदन साहू, विरेन्द्र साहू ,निगम महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर ने संबोधित किया। उन्होने कहा कि भाजपा के कुशल कार्यकत्र्ताओं के बदौलत ही पार्टी की अलग पहचान कायम हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा भाजपा के वयोवृद्ध कार्यकत्र्ता व पूर्व पदाधिकारी ताराचंद जैन, सुरेन्द्र मिश्रा, रामाधीन श्रमिक के साथ महिला कार्यकत्र्ता, जिला भाजपा के पदाधिकारी सहित निगम के सभी पार्षद भाजपा व युवा मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष और महिला मोर्चा के सभी कार्यकत्र्ताओं को सम्मानित किया गया। मंच का संचालन जिला भाजयुमों प्रचार मंत्री राजेन्द्र पाध्ये ने किया। कार्यक्रम में बालमुकुंद देवांगन, प्रीतम साहू, प्रीतपाल बेलचंदन, लखन साहू, संध्या परगनिहा, पदमा देवांगन,शारदा गुप्ता, देवनारायण तांडी, महावीर लोढ़ा, सुरेन्द्र कौशिक, प्रदीप वर्मा, ध्रुव सचदेवा, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, वसीम कुरैशी, मूलचंद शर्मा सहित जिला के सभी मंडलों के कार्यकत्र्तागण उपस्थित थे।

अनियंत्रित आल्टो ने दो को घायल किया

दुर्ग, 11 मई। जेल तिराहा चौक पद्मनाभपुर में आज सुबह एक अनियंत्रित आल्टो कार के चालक ने पहले एक्टीवा सवार एक युवती को फिर सीबीजेड मोटर सायकल सवार एक युवक को ठोकर मारकर घायल कर दिया। घटना का कारण आल्टो कार के चालक की लापरवाही बताई गई हैं। कोतवाली पुलिस ने हुड़कों एलआईजी 90 निवासी एस. बाजी 36 वर्ष पिता रंगन मद्रासी की रिपोर्ट पर आल्टो कार क्र.सीजी07 एलपी 9285 के चालक के विरुद्ध धारा 279 व 337 के तहत अपराध दर्ज किया हैं। पुलिस के मुताबिक सीबीजेड मोटर साइकिल सवार एस बाजी आज सुबह पद्मनाभपुर जा रहा था, तभी जेल तिहारा चौंक में आल्टो कार ने  ठोकर मारकर घायल कर दिया।

०००

ट्रक पलटा, 5 मजदूर घायल

भिलाई, 11 मई। भिलाई-3 थानांतर्गत काली मंदिर चरोदा में बीती देर रात्रि एक ट्रक डिवाइडर में टकराने के बाद नियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के दौरान ट्रक में सवार 4-5 मजदूर घायल हो गए। जिन्हे जिला अस्पताल में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई हैं। भिलाई-3 पुलिस ने मामले में ट्रक क्र. सीजी 04 जेड सी 5497 के चालक के विरुद्ध धारा 279 व 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना रात डेढ़ बजे की है। ट्रक चालक काली मंदिर चरोदा के पास पहुंचा था तभी वह डिवाइडर से टकरा जाने से यह हादसा हो गया।
०००

ट्रक दुर्घटना में यूपी के ड्रायवर की मौत

भिलाई, 11 मई। जीई रोड भिलाई-3 में आज तड़के एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे खड़ी दूसरे ट्रक से तेजरफ्तार से जा टकरायी। हादसे में अनियंत्रित ट्रक के चालक सुशील सिंग यादव 28 वर्ष पिता झूलन सिंग की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक सुशील उत्तरप्रदेश के जिला गाजीपुर के ग्राम मुरकीकला(महमुदा) का निवासी था। घटने की वजह ट्रक चालक की लापरवाही को बताया गया हैं। भिलाई-3 पुलिस ने मर्गकायम कर मामले को जांच में लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक ग्राम मुरकीकला निवासी सुशील सिंग यादव ट्रक क्र. डब्ल्यू बी 15ए 7082 का चालक था। सुशील ट्रक में अनाज लोड करवा कलकत्ता से सांगली गुजरात के लिए रवाना हुआ था। आज तड़के जीरोड भिलाई-3 के पास वह पहुंचा था तब सुशील सिंग यादव की सड़क किनारे खड़ी ट्रक क्र. एमएच 16एई 6486 पर नजर नहीं पड़ पाई और उसकी ट्रक सीधे पीछे से जाकर खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे के दौरान सुशील सिंग यादव की ट्रक तेज रफ्तार पर थी। जिससे हादसे ने गंभीर रुप ले लिया और ट्रक चालक सुशील यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया हैं दुर्घटना का कारण बना ट्रक पंचर होने से उसके चालक ने सड़क किनारे खड़ी की थी। भिलाई-3 पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं।

०००

महापौर के पुतले को साड़ी और चूडिय़ां पहनाई

भिलाई, 11 मई। कांट्रेक्टर कालोनी वार्ड 6 की मोहल्ला विकास समिति ने आज नगर निगम के सामने धरना दिया। इस दौरान समिति के लोगों ने महापौर के पुतले को साड़ी और चूडिय़ा पहनाई। धरनारत् लोग अपनी 7 सूत्रीय मांगों के निवारण की मांग कर रहे थे। समिति की मांगों में वार्ड स्थित पार्क में अवैध रूप से निर्मित बाउंड्रीवाल को हटाने, खाली पड़ी जमीन पर मंगलभवन और आंगनबाड़ी बनाने, वृक्षारोपण करने, वार्ड के करीब सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, भागीरथी नल जल योजना शीघ्र प्रारम्भ कराने, कर्मा चौंक से हास्पिटल चौंक तक सर्विस रोड़ निर्माण करवाने, सत्संग विहार के आगे मारूति गणपति तक के अवैध कब्जों को हटाकर वहां सघन वृक्षारोपण करने की मांग शामिल थी। धरना के दौरान विमल साहू, दिलीप वर्मा, कृष्णा साहू, ऊषा साहू, मुरली बाई सहारे आदि मौजूद थे। इस दौरान समिति के लोगों ने वार्ड के पूर्व पार्षद लालचंद वर्मा पर असहयोग का आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी फूंका।
०००

बासी कढ़ी में उबाल

ठगड़ा बांध मुरूम कांड
दुर्ग, 11 मई। जानकारी के अनुसार ठगड़ा नहर का निरीक्षण मोतीलाल वोरा करेंगे। उपरोक्त जानकारी पर प्रदेश सचिव मदन जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चांद भाई, पूर्व महापौर व पार्षद आरएन वर्मा, ब्लाक अध्यक्षगण परमजीत सिंह भुई, कौशल किशोर सिंह, श्रीकांत समर्थ, अलताफ अहमद, निर्मला साहू, सोनम नारायणी, संगीता सोनी, रागिनी सोनी, सबाना मंडावी, लक्ष्मी यादव, युवराज सिंह, पूर्व पार्षद फत्तेसिंह भाटिया, लिखन साहू, राजकुमार नारायणी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विलसन डिसूजा, अनिल ताम्रकार, पूर्व पार्षद दानबाई तामस्कर, गीता चक्रवर्ती ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री वोरा को फैक्स कर जल्द से जल्द दुर्ग आने का आमंत्रण दिया है, जिससे सच्चाई जनता के सामने आए। सभी ब्लाक अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने श्री वोरा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू से मिलने का समय मांगा है और कुछ निजी स्वार्थ रखने वाले लोगों द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश सचिव मदन जैन पर अनर्गल बयानबाजी कर कांग्रेस की छबि धूमिल कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष निर्मला साहू, सोमन नारायणी, संगीता सोनी, सबाना मंडावी, रागिनी सोनी, लक्ष्मी यादव, पूर्व पार्षद दानबाई तामस्कर, गीता चक्रवर्ती ने मदन जैन को कांग्रेस का सच्चा सिपाही तथा महिलाओं का सहयोगी बताया है और अनर्गल आरोपों की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है। मदन जैन ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि मैं प्रदेश स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी हूं। जांच समिति बनाने के लिए मुझे शहर या जिला कांग्रेस कमेटी से परामर्श लेने की आवश्यकता नहीं है। मैं कांग्रेस हित में काम करता रहा हूं और करता रहूंगा।
०००

सोमवार, 10 मई 2010

कलेक्टर ने लिया पेयजल स्थिति का जायजा

दुर्ग, 10 मई। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने बेरला, बेमेतरा व धमधा इलाके के ग्रामीण हल्कों में घूम-घूमकर पेयजल की वास्तविक स्थिति का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिपं सीईओ श्रुति सिंह, अपर कलेक्टर एस प्रकाश,  विधायक दयालदास बघेल, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा व जिला पंचायत अध्यक्ष जीवनलाल वर्मा ने भी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्या देखी। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने गांवों में उत्पन्न पानी की समस्या के समाधान के संबंध में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को और भी ज्यादा सामंजस्य के साथ काम करने की अवश्यकता जताई। जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में पानी रोकने की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ नदी, तालाबों में पानी कैसी भ्ज्ञक्री इस पर भी चिंतन करने पर बल दिया।
कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने बेमेतरा, नवागढ़, साजा क्षेत्र के गॉवों में उत्पन्न पानी की समस्या के समाधान के संबंध में कहा कि क्षेत्र में पानी की व्यवस्था के लिए जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को सामंजस्य के साथ काम करना होगा। जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में पानी रोकने की वैकल्पिक व्यवस्था के साथ नदी, तालाबों में पानी कैसी भरी जाए इस पर भी चिंतन करना होगा।  कलेक्टर ने कहा कि क्षेत्र की बेमेतरा, नवागढ़, साजा विकासखंडों में खेती का रकबा बढऩे के साथ गांव का पानी गांव में रोकने का प्रयास होना चाहिए। गॉवों में नई तालाब का निर्माण के साथ नदी, नालों में स्टापडेम बनाने हेतु जनप्रतिनिधियों की तरफ से पहल होनी चाहिए। कलेक्टर ने क्षेत्र मे पेयजल समस्या मूलक गॉवों में पाईपलाइन विस्तार करने, बोर की सफाई कराने, पॉवर पम्म से पानी व्यवस्था के साथ आवश्यकता पडऩे पर पानी परिवहन करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक में बताया गया कि बेरला विकासखंड के तीन गॉवों में पॉवर पम्म लगाने की समस्या है, शेष गॉवों में पेयजल संकट नही है। साजा विकासखंड के ग्राम जाता में गत वर्ष पानी परिवहन की व्यवस्था की गई थी इस वर्ष अभी तक लोगों की डिमांड नही है। विकासखंड के उमरावनगर व ओडिय़ा ग्राम में निजी पम्प से ग्रामीणों के लिए पेयजल सुविधा मुहैया करवाया गया है। बेमेतरा विकासखंड के ग्राम झिरिया, आंदू, बिरमपुर,  उसलापुर में पानी परिवहन की व्यवस्था की जा रही है। विकासखंड के खंडसरा, बंसापुर, सोनभट्टा, पुरी, मोहलाई, बैजलपुर, कोदवा, पेण्ड्री, जाता, बेलर, उमरिया में वाटर लेबल नीचे जा रहा है। इन गॉवों के हैण्डपंपों में पाईप बढ़ाई गई है। नवागढ़ विकासखंड के अड़ार, सेमरिया, ढाबा में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी पानी परिवहन किया जायेगा। खपरी, कुलिया नवागांव, लिटिया में सिंगल फेस पॉवर पम्प से पानी की व्यवस्था की गई है। टेमरी, गाड़ामोर, मोतिमपुर में स्त्रोत स्थल पर बोर खनन व पम्प लगाकर पेयजल व्यवस्था करायी जायेगी।धमधा विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम नवागांव को छोड़ अन्य ग्रामोंं में पानी की गंभीर समस्या नही है। नवागांव के चार बोर में पी.एच.ई. विभाग द्वारा समबर्सिबल पम्प लगाकर पेयजल व्यवस्था की गई है। ग्राम ढेंगाभाट में पाईप लाइन बढ़ाकर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर रूहा पेण्ड्री, ढाबा, ओटेबंद, रिंगनी मे भी हैण्डपंप से पानी की व्यवस्था की जायेगी।

जुआ खेलते पकड़ाए बिगड़े नवाब

31650 रूपए नगद व तीन कार व एक बाइक जब्त

दुर्ग, 10 मई। दीनदयाल उपाध्याय नगर, जुनवानी में बीती रात जेवरा सिरसा पुलिस ने छापा मारकर सभ्रांत परिवार से ताल्लुक एवं अनाज व ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े 11 युवकों को जुआ खेलते रंगे हाथों धरदबोचा। पकड़े जाने पर युवकों ने कार्यवाही से बचने अपने रसूख का इस्तेमाल भी किया, उन्हें छुड़वाने राजनैतिक दलों के कुछ नेता भी थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। बेखौफ स्ट्रीटलाइट के नीचे हार-जीत का दांव लगाने वाले ये युवक पकड़े जाने पर इतना भयभीत हो गए थे कि थाने में अपने चेहरे पर गमछा और रूमाल बांधकर मुंह छिपाते रहे। आरोपी युवकों से पुलिस ने 31,650 रूपए नगद, ताश के 52 पत्ते और 3 चारपहिया वाहन व एक पल्सर मोटरसाइकल जब्त की है।

जुआरी सैय्यद आसिफ अली (35) पिता सैय्यद कादर अली दीनदयाल उपाध्याय नगर, जुनवानी, राजेश कुमार शर्मा (32) पिता श्यामसुंदर शर्मा वैशाली नगर मकान नं. 154 सुपेला, हरप्रीत सिंह (27) पिता गुरूमुख सिंह, दीनदयाल उपाध्याय नगर जुनवानी, मनीष जैन (30) पिता कैलाशचंद्र जैन अनाज लाइन सुपेला, रवि प्रकाश पाण्डेय उर्फ बंटी (31) पिता अक्ष्वरनाथ पांडे वार्ड 28 खुर्सीपार, सुनील कुमार (21) पिता सीताराम अनाज लाइन सुपेला, विनय सिंह (22) पिता इंद्राज सिंह दीनदयाल उपाध्याय नगर, रंजीत सिंह (35) पिता दीवान सिंह दीनदयाल उपाध्याय नगर, गणेशलाल (40) पिता मोहनलाल एवेन्यू एस 35 वैशाली नगर, दीपक अग्रवाल (35) पिता रामकुमार श्यामनगर इंदिरा चौंक रामनगर वार्ड 13 सुपेला, सतनाम (31) पिता जगदीश शांतिनगर वार्ड 5 वैशाली नगर भिलाई निवासी को गिरफ्तार कर पुलगांव पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात जेवरा सिरसा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जुनवानी स्थित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्ट्रीट लाइट के नीचे युवकों द्वारा हार जीत का दाव लगाया जा रहा है। खबर पर हरकत में आई पुलिस ने रात्रि 11.30 बजे मौके में दबिश दी। पुलिस की दबिश से जुआ खेल रहे युवक हड़बड़ा गए और कुछ युवकों ने भागने का प्रयास किया। सभी 11 युवकों की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। इस दौरान उनसे 31, 650 रूपए नगद जब्त किए गए। वहीं जुआरियों की एक सफारी वाहन क्रं. सीजी 07 एमए 0110, सेंट्रो कार क्रं. सीजी 07 एम- 0364, एक बिना नंबर की लाल रंग की वैगन आर कार के अलावा एक पल्सर मोटर साइकल क्रं. सीजी -07 एलआर 2249 को पुलिस ने मौके से जब्त किया। पुलिस की यह कार्यवाही पुलगांव थाना प्रभारी अशोक शर्मा के दिशा निर्देश पर जेवरा सिरसा पुलिस चौंकी प्रभारी आरबी यादव के नेतृत्व में की गई।

युवक का सिर फोड़ा

दुर्ग, 10 मई। रूपए पैसों के विवाद के चलते एक युवक ने बीती रात संतराबाड़ी बुनकर संघ के पीछे रहने वाले सुधाकर बनवासी (32) पिता स्व. विश्वनाथ की पिटाई कर दी। मारपीट में सुधाकर के सिर पर चोंटे आई है। मोहन नगर पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी बंटी पठान उर्फ सिकंदर के खिलाफ धारा 294, 323 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी बंटी पठान भी संतराबाड़ी बुनकर संघ के पीछे का रहवासी है।
पुलिस के मुताबिक पीडित सुधाकर बनवासी बीती रात 11.30 बजे घर के पास खड़ा था, तभी आरोपी बंटी पठान उर्फ सिकंदर भी वहां पहुंचा। इस दौरान दोनों के बीच पैसों के पुराने लेनदेन को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढऩे पर आरोपी बंटी ने गाली गलौज करते हुए प्रार्थी सुधाकर के सिर पर किसी वजनी चीज से हमला कर दिया। हमले में सुधाकर के सिर पर चोंटे आई। पुलिस ने प्रार्थी का रात्रि में ही मुलाहिजा भी करवाया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए सुधाकर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रेलवे ने वसूला सवा लाख का जुर्माना

दुर्ग, 10 मई। रेल मंडल ने गत 8 मई को दुर्ग से भाटापारा के बीच टिकट चेकिंग अभियान में 963 मामलों में एक लाख 22 हजार 499 रूपये लोगों से बतौर जुर्माना वसूल किया। गर्मी की छुट्टियों में इन दिनों ट्रेनों में जहां काफी भीड़ चल रही है, वहीं ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित टिकट व बिना बुक लगेज के यात्री भी सफर कर रहे है। इन यात्रियों को पकडऩे के लिए रेल मंडल द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है। गत 8 मई को रेल मंडल ने दुर्ग और भाटापारा के बीच चलने वाली ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। एक वाणिज्य निरीक्षक व 22 टिकट इंचार्ज की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान में कुल 963 मामलों में कार्रवाई की जिसमें एक लाख 22 हजार 499 रूपये जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 55 लोगों से 16 हजार 8 सौ 88 रूपये, अनियमित टिकट यात्रा करने वाले 171 यात्रियों से 69 हजार 321 रूपये एवं बिना बुक के लगेज ले जाने वाले 73 लोगों से 4 हजार 390 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

सायकल सवार को बाइक ने ठोका

दुर्ग, 10 मई। राजीव नगर निवासी दीनानाथ गढ़ेवाल (42) को एक एक्टिवा मोटर साइकल के चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। हादसे में दीनानाथ को बाएं पैर में गम्भीर चोंटे आई है। जिला अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आज पीडित ने कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मामले में पुलिस ने लापरवाह एक्टिवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दीनानाथ गढ़ेवाल बीएसपी में ठेकेदार के अधीनस्थ काम करता है। 8 मई की सुबह वह साइकल से भिलाई जा रहा था, इस दौरान सुराना कालेज से चर्च रोड़ पर एक्टिवा के चालक ने ठोकर मार दी। हादसे में दीनानाथ सायकल समेत गिर पड़ा, जिससे उसके बाएं पैर में चोंटे आई है। बताया गया है कि हादसे के दौरान एक्टिवा का चालक तेज रफ्तार में था, जिसके कारण वाहन को नियंत्रित नहीं कर पाया और सीधे साइकल सवार को ठोकर मार दी।

मोतीलाल वोरा खुद करेंगे ठगड़ा बांध का निरीक्षण

दुर्ग, 10 मई। ठगड़ा बांध मामले को क्लिनचिट दिए जाने से नाराज होकर वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा से शिकायत करने गए कांग्रेसियों का दल सोमवार सुबह लौट आया। इस दल ने श्री वोरा से दो बार विस्तार से चर्चा की। खबर है कि श्री वोरा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू से इस बारे में चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही है। श्री वोरा से मिलकर लौटे कांग्रेसियों में उत्साह है और वे इस बात को लेकर पूरी तरह से आशान्वित है कि प्रदेश कांग्रेस के सचिव मदन जैन पर आवश्यक रूप से कार्यवाही होगी।

उल्लेखनीय है कि विगत 4 मई को पार्षदों और संगठन से जुड़े नेताओं-कार्यकर्ताओं का एक दल दिल्ली रवाना हुआ था। ठगड़ा बांध मामले में पार्टी के अलग-अलग रूख और निपटने-निपटाने की खबरों के बीच दिल्ली गए इस दल ने 6 मई को कांग्रेस कोषाध्यक्ष श्री वोरा से उनके निवास में और उसके बाद 7 मई को एआईसीसी के कार्यालय में मुलाकात की। बताया जाता है कि इस दौरान श्री जैन की जमकर शिकायतें की गई और उन्हें निष्कासित करने की मांग की गई।

श्री वोरा ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पीसीसी के जरिए सख्त कार्यवाही करने की बात कही। इतना ही नहीं, श्री वोरा ने भविष्य में खुद दुर्ग आकर ठगड़ा बांध का निरीक्षण करने की बात भी प्रतिनिधिमंडल से कही। बताया जाता है कि कांग्रेसियों द्वारा कई तरह के दस्तावेजी सबूत श्री वोरा के समक्ष पेश किए गए। यह पहला अवसर है जब वरिष्ठ नेता के समक्ष श्री जैन के खिलाफ सबूत पेश किए गए। इस दौरान महिला पार्षदों ने श्री जैन पर गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की।

दिल्ली से लौटे कांग्रेसियों के मुताबिक, श्री वोरा ने पार्टी नेताओं और पार्षदों को श्री जैन से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि वे दुर्ग के प्रत्येक नेता के क्रियाकलाप से वाकिफ हैं। उनसे शहर की गतिविधियां छिपी हुई नहीं है। कांग्रेस के इस प्रतिनिधिमंडल में पार्षद देवकुमार जंघेल, अब्दुल गनी, प्रकाश गीते, राजेश शर्मा, बसंत खिलाड़ी, मधु सिंह, संजय सिंह, इंदर चंद्राकर, संजय कोहले, अनिल देवांगन, कन्या ढीमर, शकुन ढीमर आदि शामिल थे।

0000

भिलाई में नगर निगम चुनाव की तैयारी प्रारंभ

दुर्ग, 10 मई। नगर पालिक निगम भिलाई, नगर पालिका भिलाई-चरौदा और नगर पालिका जामुल के चुनाव निर्वाचन की प्रशासनिक कार्यवाही प्रारंभ हो गई हैं। इनके लिए रिटर्निंग अफसर तय किए जाने एवं इन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावली का कार्य दुरुस्त किए जाने के प्रशासनिक आदेश हो गए हैं। उल्लेखनीय हैं कि ननि भिलाई एवं नपा भिलाई-चरौदा एवं जामुल की वर्तमान निर्वाचित परिषद का कार्यकाल इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में समाप्त हो रहा हैं। संविधान के 73वें एवं 74 वें संविधान संशोधन के बाद स्थानीय निकायों में निर्वाचित परिषद के कार्यकाल की समाप्ति के बाद प्रशासक की भूमिका समाप्त कर दी गई हैं तथा अनिवार्य निर्वाचन के तहत एक परिषद से सीधे दूसरे परिषद को पदभार एवं कार्य सौंपा जाना हैं। इस क्रम में वर्तमान परिषदों के शेष 6 माह के कार्यकाल को देखते हुए निर्वाचन की प्रशासनिक प्रक्रिया प्रारंभ हो गई हैं। उल्लेखनीय है कि 6 माह पूर्व,स्थानीय निकायों के सपना चुनाव में बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव की सीटें भाजपा के हाथ से निकल गई थी। भाजपा ले-देकर दुर्ग महापौर की कुर्सी बचा पाई थी।
वर्तमान इन तीन निकायों के चुनाव उपचुनाव की भांति होंगे जहां सारे प्रदेश की निगाहे लगी होगी। वर्तमान सत्तारुढ़ शासन के लिए भिलाई जैसी महत्वपूर्ण सीट के साथ-साथ शेष दोनों निकायों में भी विजय प्राप्त करना एक चुनौती ही होगी। कांग्रेस के लिए भी ये सीटें महत्वपूर्ण हैं। वर्तमान में नगर निगम भिलाई से जुड़े तीनों विधायक कांग्रेस के है। इसलिए कांग्रेस की कोशिश होगी कि वे भिलाई में, किसी भी सूरत में अपना महापौर बैठा पाने में सफल रहे। भाजपा की सरकार भी इस गंभीरता को समझ रही हैं। इसीलिए गरीबों की नल-जल योजना को इस भरी गर्मी में, पानी की किल्लत के बावजूद अमलीजामा पहनाने की कोशिश की गई हैं। फिर भिलाई के लिए महापौर पद का प्रत्याशी भी दो पांडो की कश्मकश के बाद ही तय हो पाना हैं। जागेश्वर साहू की वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में हार के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह भी समझ गए हैं कि मिनी इंडिया में सत्ता के बल पर कुछ भी झोंक देना संभव नहीं हैं। कांग्रेस इस मौके का कितना फायदा उठा पाती हैं यह भी देखने की बात होगी।
०००

रविवार, 9 मई 2010

कोई मुन्नाभाई न पकड़ा जाए

दुर्ग, 09 मई। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र प्रभारी पीएमटी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखें। परीक्षा कक्ष  में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थी की भलीभांति पहचान कर लें। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान कोई मुन्नाभाई जिले में न पकड़ा जाए। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह पीएमटी परीक्षा आयोजन के सिलसिले में कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में आयोजित परीक्षा केन्द्र प्रभारियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में उक्त निर्देश दिये।

कलेक्टर ने केन्द्र प्रभारियों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएमटी. परिक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश के पूर्व केन्द्र में एलाउंसमेंट कर चेतावनी दे कि डुप्लीकेट परीक्षार्थी पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। परीक्षार्थी की फोटो व हस्ताक्षर मिलान कक्ष में प्रवेश के पूर्व कर ने तथा कक्ष के अन्दर दो-तीन दफा परिक्षण द्वारा इसका मिलान किया जाए। इसके अलावा कक्ष में परिक्षार्र्थियों का परीक्षा दिलाते वीडियोग्राफी करायी जाएगी, ताकि जरूरत पडऩे पर परिक्षार्थी की पहचान की जा सके। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में फोटो भूल जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए मौके पर फोटो ख्ंिाचवाने फोटोग्राफी की व्यवस्था भी सुनें। ज्ञात हो आगामी 13 मई को व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पीमटी परीक्षा आयोजित किया गया है। दुर्ग भिलाई के 6 परीक्षा केन्द्रो में 2899 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रुतिसिंह, ए.डी.एम जेपी पाठक, समस्त परीक्षा केन्द्र वभारी व उडऩदस्ता में शामिल विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 12मई को पी.ई.टी.व पी.ए.टी.परीक्षा तथा 13 मई को पी.एम.टी. परीक्षा आयोजित किया जायेगा। जिले में पी.ई.टी. परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उक्त परीक्षा में 6669 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पी.ए.टी. के लिए 7 परीक्षा केन्द्रों में 3097 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसी प्रकार 13 मई को पी.एम.टी. परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केन्द्रों में 2899 परीक्षार्थी भाग लेंगे। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रोक्तिमा यादव ये मिली जानकारी के अनुसार पी.ई.टी.परीक्षा हेतु शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. कॉलेज दुर्ग शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, रूंगटा कॉलेज गंजपारा दुर्ग, सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज दुर्ग, छत्रपति शिवाजी इंजिनियङ्क्षरग कॉलेज पुलगांव दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कॉलेज सेक्टर-8 भिलाई कल्याण पी.जी. कॉलेज सेक्टर-7 भिलाई शंकाराचार्य कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई स्वामी स्वारूपानंद इंन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन आमदी नगर हुडको दुर्ग शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 सेन्ट थॉमस कॉलेज रूंआबाधा भिलाई, भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्रोलॉजी पुलगांव चौक दुर्ग, शसकीय आदर्श कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल दुर्ग एवं जे.आर.डी. शासकीय मल्टीपरपस हायर सेकण्डरी स्कूल दुुर्ग को परीक्षा केन्द्र्र बनाया गया है। पी.ए.टी. परीक्षा के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. कॉलेज दुर्ग, शासकीय कन्या कहाविद्यालय दुर्ग रूंगटा कॉलेज गंतपारा दुर्ग, सेठ सतनचंद सुराना कॉलेज दुर्ग छत्रपति शिवाजी इंजिनियङ्क्षरग कॉलेज पुलगांव दुर्ग भिलाई नायर समाजम कॉलेज सेक्टर-8 भिलाई एवं कन्याण पी.जी. कॉलेज सेक्टर -7 भिलाई को परीक्षा कन्द्र बनाया गया है। पी.एम.टी. परीक्षा के लिए शासकीय किश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. कॉलेज दुर्ग, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग रूंगटा कॉलेज दुर्ग छत्रपति शिवाजी इंजिनियङ्क्षरग कॉलेज पुलगांव दुर्ग एवं भिलाई नायर समाजम कॉलेज सेक्टर-8 भिलाई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टरों के कार्यालयीन कार्य में फेरबदल

कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने डिप्टी कलेक्टरों के पूर्व प्रसारित कार्यालयीन कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन करते हुए। डिप्टी कलेक्टर राक्तिमा यादव को आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अध्किरी राजस्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुविभाग बालोद का प्रभार सौपा है। उनहोंने संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभगीय दण्डाधिकारी बालोद श्री.जी.सी. नाहटा को जिला कार्यलय दुर्ग संलग्न किया है। कलेक्टर का यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया।

०००

उडऩदस्ता प्रभारी को निर्देश

दुर्ग, 09 मई। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने केन्द्रीय जेल दुर्ग व उपजेल बेमेतरा एवं बालोद कर सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग के लिए उडऩदस्ता के प्रभारी को आवश्यकतानुसार स्वविवेक से किसी अन्य विभाग के अधिकारी को तत्कालिक रूप से उडऩदस्ता में शामिल करने व दल को माह में कम से कम एक निरीक्षण कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं उन पर कि गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रतिमाह 5 तारीख को कर्लेक्टर कार्यलय भेजने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल दुर्ग की चंकिगके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दुर्ग को प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अनुपस्थिति में सी.एस.पी.दुर्ग व जिला सेनानी नगर सेवा दुर्ग अनुपस्थिति में प्रभारी जिला सेनानी नगर सेवा दुर्ग को सदस्य नियुक्त किया गया है। उपजेल बेमेतरा के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा प्रभारी सी.एस.पी./एस.डी.ओ बेमेतरा व सेनानी /प्रभारी सेनानी बेमेतरा सदस्य होंगे। इसी प्रकार उपजेल बालोद की वेकिंग के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालोद को प्रभारी तथा सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी. बालोद व सेनानी प्रभारी सेनानी बालोद को सदस्य नियुक्त किया गया है।

०००

अंबेडकर का अपमान, मोदी का पुतला फूंका

भिलाई, 09 मई। राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन समाज पार्टी ने गुजरात के मुख्य मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान बाबा साहेब आम्बेडकर को मंद बुद्धी कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया स्वरूप पावर हाऊस आम्बेडकर चौक पर दलित समाज के साथ मिलकर नरेन्द्र मोदी के पुतले का दहन विरोध स्वरूप किया गया। कार्यक्रम के पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएन सिंह उपस्थित थे। पुतला दहन के पहले उन्होंने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज सिे विश्व बौद्ध समाज अपने भगवान स्वरूप मानता है उस देवता को एक छोर से प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सार्वजनिक मंच से मंद बुद्धी कहना उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। वे क्या संदेश देना चाहते हैं। जिसे शुद्रों को कुछ लोगों द्वारा मैला ढोने जैसा गंदा कार्य करने के लिए मजबूर किया गया वे हमेशा यहि कार्य करते रहे। क्या उन्हें समाज में सिर उठाकर जिने का हक नहीं है। उन्होंने आग ेकहा कि बाबा साहेब चाहते तो अपनी उच्च शिक्षा के माध्यम से किसी अच्छे पद पर बैठ कर आजीवन सुख सुविधा भोगते। लेकिन उन्होंने दलितों और गरीबों की लड़ाई में अपना पूरा जीवन न्योछावर कर दिया और सारी उम्र उनके लिए संघर्ष करते रहे और उन्हें कुछ हद तक न्याय दिलाने की कोशिश की लेकिन सत्ता में बैठे नरेन्द्र मोदी जैसे लोगों ने हमेशा रोड़ा अटकाते रहे। लेकिन इस समाज का आप कब तक अपमान करते रहेंगे। एक ना एक दिन तो न्याय मिलना ही है। इसके लिए राष्ट्रीय आदिवासी बहुजन पार्टी आखरी दम तक लड़ती रहेगी। जेेएल भांडेकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि डा. बाबा साहेब आम्बेडकर सिर्फ भारत रत्न ही नहीं अपितु विश्व भर के शोषित पीडित जनों को गुलामों को उनकी गुलामी का एहसास कराकर सामाजिक क्रांति के क्षेत्र में विश्व विख्यात हुए। कार्यक्रम को पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश यादव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पार्टी के कार्यकर्ता राजू साहू, कृष्णा वनवे, विनय झा, जितेन्द्र कुमार, तपन, राकेश, रेखा बंजारे, सरित बाई, विकास कुमार, रवि, गोपाल, सुरेश, अर्जुन, गोपाल आदि उपस्थित थे।

०००

युवाओं ने अधेड़ को पीटा

दुर्ग, 09 मई। मोहन नगर थानांतर्गत शिवाजी नगर में 3 लोगों ने मिलकर एक अधेड़ की पिटाई कर दी। मारपीट का कारण मामूली विवाद को बताया गया है। पीडि़त राजू पारते (45) पिता जीयालाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी नितेश सोरी, विजेन्द्र कुमार नेताम और बंटी के खिलाफ धारा 294, 506 बी, 323 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। तीनों आरोपी भी शिवाजी नगर के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक, पीडि़त राजू पारते बीती रात अपने घर के पास खड़ा था। इस दौरान तीनों आरोपी वहां पहुंचे और पीडि़त से जबरदस्ती विवाद करने लगे। जिसका विरोध करने पर पीडित राजू पोरते की तीनों ने पिटाई कर दी। मोहन नगर थाना पहुंचकर प्रार्थी ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। जिस पर अपराध कायम किया है।

०००

युवक की अज्ञात कारणों से मौत

भिलाई, 09 मई। जीआरपी कालोनी स्टेशन मरोदा निवासी थानेश्वर प्रसाद ठाकुर (26) पिता डीपी ठाकुर की शनिवार की शाम मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, थानेश्वर की कल शाम अचानक तबियत खराब हुई। परिजनों ने उसे उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। कारण अज्ञात है। नेवई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

००००

इंजीनियरिंग का छात्र फांसी पर झूला

भिलाई, 09 मई। रूंगटा इंजीनियरिंग कालेज के एक छात्र ने आज तड़के फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृत छात्र अजीत उर्फ सोनू यादव (18) पिता ओमप्रकाश यादव प्रगतिनगर, नेवई का रहने वाला था। वह रूंगटा इंजीनियरिंग कालेज में बीई का प्रथम वर्ष का छात्र था। छात्र ने किन कारणों से खुदकुशी की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है। नेवई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक, छात्र अजीत उर्फ सोनू यादव को आज सुबह करीब 6 बजे उसकी बहन ने घर के ऊपरी कमरे में फांसी पर लटके देखा। तब तक अजीत की सांसें थम चुकी थी। अजीत ने छत के हुक में चुनरी के सहारे फांसी लगा ली थी। छात्र ने तड़के 4 से 6 बजे के बीच फांसी लगाई। बताया गया है कि छात्र अजीत यादव आज सुबह अपने ऊपर के कमरे से नीचे पानी लेने आया था, उसके बाद उसे फांसी पर झूलते पाया गया। नेवई पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

०००

सोई महिला के जेवर पार

दुर्ग, 09 मई। पुलगांव थानांतर्गत ग्राम खुरसुल में एक सोई महिला के हाथ से अज्ञात चोर ने चांदी की ऐंठी पार कर दी। ऐेठी 25 तोला की थी, जिसकी कीमत 3000 रूपए आंकी गई है। फिलहाल चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलगांव पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तामेश्वरी सिन्हा (30) पति होरीलाल सिन्हा ग्राम खुरसुल की निवासी है। बीती रात वह अपने पति और बच्चे के साथ घर की छत पर सो रही थी। रात करीब डेढ़ बजे एक चोर सीढ़ी के रास्ते छत में पहुंच गया और गहरी नींद में सोई तामेश्वरी के हाथ से ऐंठी निकाल ली। इस दौरान चोर ने महिला के गले में पहनी माला को भी तोड़कर निकाला, लेकिन इसी बीच तामेश्वरी की नींद खुल गई। इसका अहसास होने पर चोर वापस सीढ़ी के रास्ते भाग खड़ा हुआ। बताया गया है कि पीडि़ता ने जो माला पहनी थी, वह बाजारू थी। पुलगांव पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज किया है।

०००

नहीं लगा चोरी की घटना का सुराग

दुर्ग, 09 मई। गयाबाई धर्मशाला के पास, गयानगर निवासी मीना गुप्ता (45) पति स्व. राजेन्द्र गुप्ता के निवास में 7 मई की रात हुई लाखों रूपयों की चोरी के मामले में पुलिस को आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा वारदात की रात घर में मौजूद परिवार के सदस्य एवं सोने आए पड़ोसी से पूछताछ कर रही है। वहीं घटना के दिन घर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के संबंध में भी जानकारी जुटा रही है। चोरी का यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बनता नजर आ रहा है। पुलिस के मुताबिक, मीना गुप्ता का गया नगर में ओम शिव शक्ति टैंट एजेंसी के नाम से दुकान संचालित है। आवास में नीचे दुकान है और गुप्ता परिवार ऊपर रहता है। मीना गुप्ता की पुत्री की इसी माह शादी है। शादी का कार्ड बांटने मीना गुप्ता झांसी गई हुई थी। इस दौरान 7 मई की रात उनकी पुत्री विनीता और पुत्र शिवराज घर पर मौजूद थे। रात में पड़ोसी ईश्वर वर्मा को सुरक्षा की दृष्टि से घर में सोने के लिए बुलाया था। लेकिन उसी रात घर में सेंधमारी हो गई। अज्ञात चोर घर की बाल्कनी से लगे कमरे के दरवाजे का कुंदा तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया और आलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि वारदात को अंजाम देने के पहले चोर ने मूर्छित करने वाली किसी दवा का इस्तेमाल किया था, जिसके प्रभाव से घर में मौजूद लोग बेसुध हो गए और चोर ने करीब 10 लाख रूपए की चोरी की इस घटना को अंजाम दिया।

०००

नकली घी के बाद नकली खोवा!

दुर्ग, 09 मई। शादी-ब्याह के चलते खोवे की मांग में व्यापक बढ़ोत्तरी हुई है, लिहाजा शहर में नकली खोवे की आवक से इनकार नहीं किया जा सकता। पूर्व में भी दुर्ग शहर में नकली खोवा पकड़े जाने का मामला सामने आ चुका है, जिसमें दुर्ग के एक नामी रेस्टारेंट के संचालक की संलिप्तता उजागर हुई थी। नकली खोवा को लेकर जहां, उपभोक्ता चौकस है, वहीं विभिन्न संगठन नकली खोवा बेचने व खरीदने वाले व्यवसायियों को बेनकाब करने सक्रियता से जुटे हुए हैं। कथित नकली खोवा का एक मामला आज रेलवे स्टेशन में सामने आने के बाद माहौल गरमा गया। खोवे के नकली व असली होने के मसले पर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ता और व्यवसायी के बीच जमकर वाद-विवाद भी हुआ। कार्यकर्ता खोवे के नकली होने पर अड़े हुए थे, जबकि व्यवसायी उसे असली बता रहा था। विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने घटना की जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। खोए की शुद्धता का खुलासा तो जांच के बाद ही होगा, लेकिन मामले के सामने आने से गहमा गहमी की स्थिति निर्मित रही।

जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर रेलवे स्टेशन के पार्सल ऑफिस के पास 8 बोरे में भरे खोवे को नकली होने की आशंका पर पकड़ा। खोवा की मात्रा करीब 8 क्विंटल थी। जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रूपए बताई जा रही है। यह खोवा तिवारी डेयरी, इटावा (यूपी) से दुर्ग के व्यवसायी वीरेन्द्र मिश्रा के लिए ट्रेन से भेजा गया था। विहिप व दल के कार्यकर्ताओं के हाथ खोवा पडऩे की खबर से व्यवसयी वीरेन्द्र मिश्रा ढीमरपारा निवासी भी मौके पर पहुंचा। पहले तो व्यवसायी ने खोवे को नकली बताए जाने पर ऐतराज जताया, इससे विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। उनका कहना था कि यह खोवा नकली है, वहीं बोरे में रखे खोवे के पार्सल ऑफिस के पास गंदगी में रखे जाने पर भी कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। इस दौरान असली और नकली खोवे के मसले पर दोनों पक्षों में जमकर तू-तू, मैं-मैं हुई। विवाद से आपस में हाथापाई की नौबत भी आ गई। लेकिन कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। घटना की कार्यकर्ताओं ने रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जांच के बाद ही खोवे की शुद्धता का खुलासा हो पाएगा।

विहिप के संभागीय सहसंयोजक विजय अग्रवाल का कहना था कि शादी-ब्याह के चलते व्यवसायियों द्वारा बाहर से खोवा मंगाया जा रहा है। नकली खोवा स्वास्थ्य की दृष्टि से लोगों के लिए हानिकारक है। पहले भी दुर्ग में नकली खोवे का मामला सामने आया था। इस खोवे के भी नकली होने की आशंका है, इसीलिए इसे पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले ऐसे व्यवसायियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। इधर, ढीमरपारा निवासी व्यवसायी वीरेन्द्र मिश्रा ने दावा किया है कि उक्त खोवा नकली नहीं है। उन्होंने खोवे की शुद्धता की जांच पर बल दिया। श्री मिश्रा ने बताया कि यह खोवा मीठा है, जिसका उपयोग मिठाइयों में किया जाता है। इस दौरान विहिप और बजरंग दल के रतन यादव, संतोष राखोंडे, दुर्गेश पटेल, संजय पाटिल, मनोज साहू, अनिल सूर्यवंशी समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

०००

शनिवार, 8 मई 2010

200 भाजपा-भाजयुमो कार्यकर्ताओं का होगा अभिनंदन

दुर्ग, 08 मई। भारतीय जनता युवा मोर्चा की दुर्ग जिला ईकाई जिले भर के 200 प्रमुख कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने जा रही है । रविवार 09 मई को पं. दीनदयाल उपाध्याय भवन में शाम 04:00 बजे जिले के भाजपा, भाजयुमो कार्यकर्ताओं का अभिनंदन समारोह का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा किया जाएगा । भारतीय जनता युवा मोर्चा के दुर्ग जिला अध्यक्ष कांतीलाल जैन ने बताया कि विगत तीन साल के कार्यकाल के दौरान जिन कार्यकर्ताओं की सक्रियता, सहभागिता और सहयोग भाजयुमो के कार्यक्रमों में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रुप से रहा है उन भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं का अभिनंदन प्रदेश व जिले के प्रमुख भाजपा नेताओं के हाथों किया जाएगा ।  इस कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में अतिथि के रुप में छ.ग. शासन के केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव, भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री व सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय, छ.ग. राज्य खनिज विकास निगम के पूर्व चेयरमेन गौरीशंकर अग्रवाल, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक दयालदास बघेल, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डॉ. दयाराम साहू, प्रदेश भाजपा मंत्री सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमति दीपक देवांगन, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, जिला भाजपा अध्यक्ष जागेश्वर साहू, जिला भाजपा महामंत्री चैनसुख भट्टड़, अहिवारा विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, गुंडरदेही विधायक विरेन्द्र साहू, बालोद विधायक मदन साहू, डौंडीलोहारा विधायक श्रीमति नीलिमा सिंह टेकाम, महापौर डॉ. शिव कुमार तमेर, भाजयुमो राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य यशवंत जैन, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्दर सिंह, भाजयुमो प्रदेश मंत्री व दुर्ग जिला प्रभारी नीलू शर्मा को आमंत्रित किया गया है ।

इस अभिनंदन समारोह के विषय में जिला प्रचार मंत्री राजेन्द्र पाध्ये ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं का अभिनंदन तो समय समय पर होता ही रहता है लेकिन जिन कार्यकर्ताओं के परिश्रम से पार्टी इस मुकाम पर पहुंची है उन कार्यकर्ताओं का भी अभिनंदन आवश्यक है । विगत तीन सालों के दौरान पार्टी ने विधानसभा, लोकसभा, नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का सामना किया है इन तीन सालों में दुर्ग जिले में सभी चुनावों में कार्यकर्ताओं ने जी तोड़ मेहनत करके पार्टी को सफलता के शिखर तक पहुंचाया है, आज दुर्ग संगठन जिले की 10 में से 7 सीटों पर भाजपा कब्जा है, दुर्ग जिले के अंतर्गत आने वाली दुर्ग और कांकेर लोकसभा में भी भाजपा ने जीत हासिल की है, जिले में हुए नगरीय निकाय के चुनावों में भी भाजपा का प्रदर्शन उत्कृष्ठ रहा है, पंचायत चुनावों में भी जिले की 9 जनपदों में भाजपा का परचम लहराया है । राजेन्द्र पाध्ये ने कहा कि यह सारे परिणाम इस बात को दर्शाते हैं कि वास्तव में भाजपा व भाजयुमो के समस्त कार्यकर्ता अभिनंदन के पात्र है। इस कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह के माध्यम से भाजयुमो नवागढ़ से लेकर डौंडी तक जिले के 200 प्रमुख कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने जा रहा है ।

०००

जेलों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए अधिकारी नियुक्त

दुर्ग, 08 मई। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने केन्द्रीय जेल दुर्ग व उपजेल बेमेतरा एवं बालोद की सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग के लिए उडऩदस्ता दल गठित कर प्रभारी अधिकारी एवं सदस्य नियुक्त किया है। उडऩदस्ता के प्रभारी को आवश्यकतानुसार स्व- विवेक से किसी अन्य विभाग के अधिकारी को तत्कालिक रूप से उडऩदस्ता में शामिल करने व दल को माह में कम से कम एक निरीक्षण कर महत्वपूर्ण बिन्दुओंं एवं उन पर की गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेतन प्रतिमाह 5 तारीख को कलेक्टर कार्यालय भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

कलेक्टर के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल दुर्ग की चेकिंग के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दुर्ग को प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग अनुपस्थिति में सी.एस.पी. दुर्ग व जिला सेनानी नगर सेवा दुर्ग अनुपस्थिति में प्रभारी जिला सेनानी नगर सेवा दुर्ग को सदस्य नियुक्त किया गया है। उपजेल बेमेतरा के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा प्रभारी, सी. एस. पी./एस. डी.ओ. (पी.) बेमेतरा व सेनानी/प्रभारी सेनानी बेमेतरा सदस्य होंगे। इसी प्रकार उपजेल बालोद की चेकिंग के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालोद को प्रभारी तथा सी. एस. पी./एस. डी.ओ. (पी.) बालोद व सेनानी/प्रभारी सेनानी बालोद को सदस्य नियुक्त किया गया है।

०००

श्याम खाटू मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा

दुर्ग, 08 मई। कादम्बरी नगर में नवनिर्मित खाटू वाले बाबा (खाटू श्याम प्रभु) के मंदिर में 9 से 16 मई तक भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया गया है। मंदिर में श्री खाटू श्याम प्रभु के अलावा श्री राणी सती दादी व श्री संकटमोचन हनुमान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर श्री श्याम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री श्याम मित्र मंडल दुर्ग-भिलाई के सदस्यों द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम के अनुसार, कल संध्या 4 बजे गायत्री मंदिर कादम्बरी नगर से भव्य कलश यात्रा निकलेगी।

यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में आयोजन समिति के अध्यक्ष रामफल शर्मा ने बताया कि दुर्ग-भिलाई में खाटू बाबा का यह पहला मंदिर है। मंदिर में दिल्ली के कारीगरों द्वारा कांच से आकर्षक साज-सज्जा की गई है, जो अद्भुत है। उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह थान खम्हरिया के आचार्य ओमप्रकाश जोशी के सानिध्य में सम्पन्न होगा। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11 जजमान व 11 पंडित शामिल होंगे। मूर्तियों का निर्माण कलकत्ता, राजस्थान के जयपुर, खाटू, सालासर से करवाया गया है। उक्त भव्य मंदिर का निर्माण जन सहयोग से पूर्ण हुआ है। जिसमें तीन वर्ष का लम्बा समय लगा है। उन्होंने बताया कि श्याम खाटू बाबा के छत्तीसगढ़ में निर्मित हुआ यह पहला मंदिर है, जबकि राज्य में ही 7 अन्य मंदिर निर्माणाधीन हैं।

कार्यक्रम के मुताबिक, 10 मई को प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक पूजा, 11 से 1 बजे तक जलाधिवास और दोपहर 3 से शाम 7 बजे तक प्रवचन होगा। रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक भजन गायकों कु. बेबी जया (कोलकाता) एवं सत्यनारायण अग्रवाल (गोरखपुर) विराट भजन अमृत गंगा बहाएंगे। 11 मई को 11 से 1 बजे तक अन्नाधिवास, दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक सुंदरकांड की प्रस्तुति राजनांदगांव के राजेश एवं गणेश द्वारा दी जाएगी। रात्रि 8 बजे से भजन की अमृत गंगा बहेगी। 12 मई को कपाधिवास एवं अखंड पाठ, 13 मई को फलाधिवास एवं बाबा रामदेव का जम्मा जागरण, 14 मई को शैय्याधिवास व मंगलपाठ, 15 मई को दिव्य महाभिषेक एवं भव्य शोभायात्रा व निशान यात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा दोपहर 3 बजे बाबा रामदेव मंदिर गंजपारा से प्रारम्भ होगी। अंतिम दिन 16 मई को प्राण प्रतिष्ठा एवं पूर्णाहूति, ब्राह्मणभोज एवं प्रसाद वितरण के कार्यक्रम होंगे। प्रेस वार्ता के दौरान आयोजन समिति के धनपत अग्रवाल, ललित सिंघानिया, राजेश अग्रवाल, डॉ. मोहनलाल अग्रवाल, किशोरीलाल सिंघानिया, हेमंत रूंगटा, श्रवण अग्रवाल, श्री बंसल, कैलाश रूंगटा, कांतीलाल बोथरा, प्रमोद सिंघल, विनोद अग्रवाल आदि मौजूद थे।

०००

लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष छात्राओं ने खेला फूगड़ी  

दुर्ग, 08 मई। जिला सब कमेटी जूनियर रेडक्रास सोसायटी के सदस्य अजय वर्मा के साथ दुर्ग जिला के छात्र-छात्राएं सभी लोक सभा की कार्यवाही देखकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से दुर्ग वापस पहुंचे। वर्मा ने इस संबंध में बताया कि रेडक्रास सोसायटी के 55 सदस्यीय जिसमें छात्र-छात्राएं शामिल है ने सासंद सुश्री सरोज पांडे के मार्गदर्शन में दिल्ली पहुंचकर शीशगंज गुरूद्वारे में ठगरे थे। सांसद सुश्री पांडे के अनुरोध पर लोक सभा अध्यक्ष ने दुर्ग से पहुंचे दल को कार्यवाही देखने की अनुमति दी। इस मौके पर उन्होंने कहा यह पहला मौका व पहला जिला से जहां के जिज्ञासू छात्र-छात्राएं भारत के सर्वोच्च सदन की कार्यवाही का अवलोकन करेगें। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि लोकसभा व राज्यसभा के कार्य उसकी अवधारणाएं, प्रक्रियाएं आदि का अवलोकन करने पहली बार दूरस्थ प्रदेश के बच्चे सदन में पहुंचे है। उन्होंने छत्तीसगढ़ से पहुंचे बच्चों से 35 मिनिट तक मुलाकात कर चर्चा की। छत्तीसगढ़ की संस्कृति, भाषा, रहन-सहन, यहॉ के कल्चर तथा खेल आदि के बारे में पूछा। उन्होंने छत्तीसगढ़ की फूगड़ी खेल का नाम पहली बार सुना। उस खेल को देखने की इच्छी प्रगट की। सांसद सुश्री सरोज पांजे के मार्गदर्शन मे सदन पहुंचे कु. तारणी वर्मा तथा कु. रूचि नायक ने फूगड़ी खेल कर उन्हें दिखाये। खेल देखकर लोकसभा अध्यक्ष बहुत रोमाचित हुई। छात्र-छात्राएं भी इस पल का आनंद उठाए। विद्यार्थियों का दल सांसद के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के राष्टï्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी एवं पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह से भी मुलाकात किए। अध्यक्षों ने भ्रमण दल को कार्य व सेवा, समर्पण मित्रता के आधार पर देश में जागरूकता पैदा करने के टिप्स दिए। भ्रमण दल ने नेताप्रतिपक्ष सुषमा स्वराज से भेट की। दुर्ग निगम के स्वास्थ्य प्रभारी व पार्षद अजय वर्मा ने इस एतिहासिक व नतून पहल के लिए दुर्ग सांसद सुश्री सरोज पांडे का आभार जताया।

०००

विवाह से पहले घर में सेंध

दुर्ग, 08 मई। पुत्री की शादी के लिए घर में सुरक्षित रखे गए लाखों रूपयों के जेवरात व नगद रकम पर बीती रात अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। घटना गयाबाई धर्मशाला के पास गयानगर की है। कुल चोरी 10 से 12 लाख रूपए आंकी गई है, जिसमें 3 लाख 10 हजार रूपए नगद भी शामिल है। वारदात के दौरान आवास पर 3 लोग मौजूद थे, जिन्हें आज सुबह बेसुध पाया गया। माना जा रहा है कि अज्ञात चोर ने वारदात को इत्मीनान से अंजाम देने के लिए मूर्छित करने वाली किसी दवा का इस्तेमाल किया था। चोर ने घर में प्रवेश करने के लिए बाल्कनी से लगे एक दरवाजे का कुंदा तोड़ा  और चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना की खबर से क्षेत्र में हड़कम्प मच गई। खबर पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना किया। फोरेसिंक विशेषज्ञ बीपी मैथिल भी घटनास्थल पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल से फिंगरप्रिंट्स समेत अन्य साक्ष्य जुटाए। फिलहाल चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वारदात के तह तक पहुंचने पुलिस पीडि़त परिवार का बयान ले रही है। वहीं कई लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, गयाबाई धर्मशाला के पास गयानगर निवासी मीना गुप्ता (45) पति स्व. राजेन्द्र गुप्ता के निवास में बीती रात चोरी हो गई। मीना गुप्ता का शामियाना-टैंट का व्यवसाय है। मकान के नीचे उनकी ओम शिवशक्ति टेंट एजेंसी के नाम से दुकान संचालित है। मीना गुप्ता के अलावा घर में उनकी पुत्री विनीता और पुत्र शिवराज भी रहते हैं। बताया जाता है कि मीना गुप्ता की पुत्री का इसी महीने की 31 तारीख को शादी होनी है। घर में शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही थी। शादी का कार्ड बांटने मीना गुप्ता झांसी गई हुई थी। उनकी गैरमौजूदगी में घर पर पुत्री व पुत्र के अलावा पड़ोसी ईश्वर वर्मा बीती रात सोने आया था। रात्रि में भोजन करने के बाद तीनों सो गए। भाई-बहन एक कमरे में सोए थे, जबकि ईश्वर वर्मा बाल्कनी के पास वाले कमरे में सोया था। आज सुबह दुकान में काम करने वाला युवक ग्राम बेलौदी निवासी निषाद दुकान पहुंचा। उसने चाबी के लिए घर की घंटी बजाई, लेकिन कोई बाहर नहीं निकला। काफी देर दुकान के बाहर खड़े रहने के बाद वह किसी तरह ऊपर चढ़ा तो उसके होश उड़ गए जब उसने बाल्कनी से लगे कमरे का कुंदा टूटा हुआ देखा। भीतर जाकर देखने पर पड़ोसी ईश्वर वर्मा और विनीता व शिवराज बेसुध मिले। इससे घबराए निषाद ने आसपड़ोस के लोगों को बुलाया, जिनकी मदद से तीनों बेसुधों के ऊपर पानी छिड़ककर मूर्छा तोड़ी गई। इस बीच, पता चला कि घर के सामान भी अस्त-व्यस्त पड़े हुए हैं। आलमारी खुली हुई है और लॉकर भी खाली है। इसकी तत्काल गृहस्वामी मीना गुप्ता को खबर दी गई। श्रीमती गुप्ता झांसी से वापसी के लिए ट्रेन में थी। खबर मिलने के कुछ ही घंटों बाद वह पहुंच भी गई, जिसके बाद कोतवाली थाने में घटना की शिकायत दर्ज कराई। खबर मिलने के बाद पुलिस व फोरेसिंक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और मामले को जांच में लिया। चोरी की वारदात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस घटना की रात्रि घर पर मौजूद पड़ोसी ईश्वर वर्मा, पुत्री विनीता व पुत्र शिवराज के अलावा दुकान के कर्मचारी निषाद से पूछताछ कर रही है। घटना की वस्तुस्थिति को देखते हुए माना जा रहा है कि वारदात में घर की जानकारी रखने वाले की भूमिका हो सकती है।

००००

कारों के कांच तोडऩे वाले 12 नाबालिक पकड़ाए

दुर्ग, 08 मई। दुर्ग-भिलाई क्षेत्र में चारपहिया वाहनों के कांच तोडऩे वाले गिरोह का आज पुलिस ने पर्दाफाश किया। मामले में 12 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी युवक 10-12वीं कक्षा के छात्र हैं। पकड़े गए शरारती तत्वों ने आज सुबह महावीर कालोनी व खंडेलवाल कालोनी में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उत्पाती युवकों ने 7-8 चारपहिया वाहनों के शीशे तोड़कर क्षतिग्रस्त कर डाले। वहीं वाहनों से कुछ सामान भी चोरी कर लिया। क्षेत्र के लोगों को घटना की खबर लगने पर आक्रोशित लोगों ने एकजुट होकर मौके पर 3 उत्पाती युवकों को दौड़ाकर पकड़ा, जिन्हें कोतवाली थाना पुलिस के हवाले किया गया है। घटना से हरकत में आई पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए इस मामले में अन्य युवकों की धरपकड़ की। पकड़े गए सभी युवक अव्यस्क हैं। सभी दुर्ग और भिलाई के निवासी हैं। पकड़े गए युवकों में अखिलेश यादव (17), रविश राम (दुर्ग डीपीएस छात्र), अजय सिंह, ऋषभ, शिव मोहन, राहुल आर्य नगर, सागर शुक्ला, बाहुल दानी बोरसी, विक्की, प्रतीक, शिवान, सोरेन के नाम शामिल हैं। गिरोह का मुखिया बाहुल दानी को बताया गया है। बताया गया है कि उक्त सभी युवक दुर्ग के महाराजा चौंक में एकत्रित होते थे और चारपहिया वाहनों का कांच तोडऩे निकल पड़ते थे। पिछले 3 दिनों से ये युवक वाहनों में तोडफ़ोड़ की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि युवकों को कांच तोडऩे से उत्पन्न होने वाली आवाज अच्छी लगती थी और इसीलिए वे लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए सभी युवक सभ्रांत परिवार से ताल्लुक हैं। ये लोग ट्यूशन के बहाने घर से निकलते थे और तोडफ़ोड़ करते थे। उक्त युवकों ने आज महावीर कालोनी, खंडेलवाल कालोनी के अलावा सेक्टर-10 मार्केट में भी कारों के कांच तोड़े। सेक्टर-10 के कुछ व्यवसायियों ने कतिपय युवकों को घेराबंदी कर धरदबोचा। और बाद में पुलिस के हवाले किया।

दुर्ग में इन युवकों ने महावीर कालोनी व खंडेलवाल कालोनी में कांग्रेस नेता मदन जैन की कार के शीशे तोड़े और कार में रखे पेन ड्राइव पर हाथ साफ कर दिया। इसी प्रकार जनता कटपीस सेंटर के संचालक महावीर कालोनी निवासी संजय कोठारी, इलेक्ट्रिक इम्पोरियम के संचालक मनीष पारख के अलावा अन्य लोगों की खड़ी कार पर पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त किया। क्षतिग्रस्त वाहनों में एक सरकारी जीप भी शामिल है। जिसके सामने व अगल-बगल के हिस्से के कांच को उत्पाती युवकों ने तोड़ा है।  पकड़े युवकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 379 व 427 के तहत अपराध दर्ज किया है। कोतवाली थाना के प्रभारी एमएन बाटी ने बताया कि पकड़े गए युवक शरारती प्रवृत्ति के हैं। उनका 10-12 युवकों का एक गिरोह है। ये तत्व बैग में पत्थर लेकर निकलते हैं और चारपहिया वाहनों के कांच तोड़कर उसमें रखे सामान उठा ले जाते हैं। महावीर कालोनी व खंडेलवाल कालोनी में बीती रात इस तरह की घटना सामने आई थी, जिसके बाद शरारती युवकों को धरदबोचा गया। आदर्श नगर में भी पूर्व में एक कार के शीशे तोड़े गए थे। जिसमें उक्त युवकों का हाथ होने की संभावना है। बताया जाता है कि दुर्ग-भिलाई दोनों क्षेत्रों में तोडफ़ोड़ की घटनाएं करने की वजह से कई युवकों के विरूद्ध दुर्ग में और कई के विरूद्ध भिलाई में मामला पंजीबद्ध किया गया है।

०००