रविवार, 16 मई 2010

अनियंत्रित हो आटो पलटी, 11 घायल

दुर्ग, 16 मई। रेल्वे स्टेशन से सवारी लेकर नया बस स्टैंड आ रही एक आटो के आज सुबह राजेन्द्र पार्क चौक के पास अनियिंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार 11 लोग घायल हो गए। घायलों में से 4-5 लोगों को ज्यादा चोंटे आई हैं। सभी का जिला अस्पताल में डॉक्टरी मुलाहिजा करवाया गया हैं। हादसे की वजह राजेन्द्र पार्क चौक के पास सड़क में गड्ढे को बताया गया हैं। गड्ढे के कारण चालक का आटो से नियंत्रण खो गया और दुर्घटना सामने आई। घायलों में चितरंजन निर्मलकर 30 वर्ष पिता स्व.पल्टन,उसकी पत्नी गोदावरी के अलावा बहादूर, सरस्वती बाई, त्रिलोकी, शांति बाई, तेजी,संतराम, मुस्कान के नाम शामिल हैं। सभी लोग साजा थाना के ग्राम घोटवानी के निवासी हैं। हताहत लोग मजदूरी करते हैं। मामले में कोतवाली पुलिस ने आटो क्र.सीजी 04 टी 3826 के चालक के विरुद्ध धारा 279 व 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं।
पुलिस के मुताबिक हादसे में घायल सभी 11 लोग मजदूरी करते हैं। खाने-कमाने वे हैदराबाद गए हुए थे। वहां से आज सुबह वे ट्रेन से रेल्वे स्टेशन दुर्ग पहुंचे। मजदूरों को बस पकडऩे नया बस स्टैंड पहुंचना था। इसलिए वे रेल्वे स्टेशन से आटो क्र.सीजी 04 टी 3826 पर सवार होकर नया बस स्टैंड आ रहे थे। करीब सुबह 6 बजे मजदूरों से भरी आटों राजेन्द्र पार्क चौक के पास पहुंची थी तभी अनियंत्रित होकर पलट गई। आटों के एकाएक पलटने से उसमें सवार लोग सकते में आ गए। आटो के पलटने से मजदूर उसमें कुछ देर फंसे रहे। जिन्हे आस-पास के लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। सभी 11 मजदूरों को चोंटे आई हैं। जिनका जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। मामले में चितरंजन निर्मलकर ग्राम घोटवानी साजा की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आटो चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज किया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें