शुक्रवार, 14 मई 2010

नंदिनी में पत्रकार पर जानलेवा हमला

दुर्ग, 14 मई। नंदिनी में एक पत्रकार पर कल रात दो अज्ञात हमलावरों ने तलवार और गुप्ती से हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। खुद ही किसी तरह थाने पहुंचे पत्रकार को बाद में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, रायपुर से प्रकाशित नेशनल लुक अखबार के नंदिनी संवाददाता धनेन्द्र साहू (40) कल रात्रि करीब सवा नौ बजे अपना काम निपटाकर अपने ग्राम नंदिनी खुंदनी जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में लाल रंग की पल्सर सवार दो अज्ञात लोगों ने उसे हाथ देकर रूकवाया और जबरिया विवाद करते हुए तलवार व गुप्ती से हमला कर दिया। हमले में पत्रकार साहू के सीने व सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गम्भीर चोंटे आई। पत्रकार के वहीं गिर जाने के बाद अज्ञात हमलावर भाग खड़े हुए। रात्रि करीब पौने 2 बजे किसी तरह नंदिनी थाना पहुंचे पीडि़त पत्रकार ने दोनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। नंदिनी पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 307, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। बताया जाता है कि पत्रकार साहू पिछले काफी समय से क्रेसर, ट्रांसपोर्टर्स, खनन आदि के मसले पर लिख रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि उन पर हुए हमले के पीछे इन्हीं में से किसी का हाथ हो सकता है।

०००

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें