सोमवार, 10 मई 2010

रेलवे ने वसूला सवा लाख का जुर्माना

दुर्ग, 10 मई। रेल मंडल ने गत 8 मई को दुर्ग से भाटापारा के बीच टिकट चेकिंग अभियान में 963 मामलों में एक लाख 22 हजार 499 रूपये लोगों से बतौर जुर्माना वसूल किया। गर्मी की छुट्टियों में इन दिनों ट्रेनों में जहां काफी भीड़ चल रही है, वहीं ट्रेनों में बिना टिकट, अनियमित टिकट व बिना बुक लगेज के यात्री भी सफर कर रहे है। इन यात्रियों को पकडऩे के लिए रेल मंडल द्वारा समय-समय पर टिकट चेकिंग अभियान भी चलाया जाता है। गत 8 मई को रेल मंडल ने दुर्ग और भाटापारा के बीच चलने वाली ट्रेनों में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया। एक वाणिज्य निरीक्षक व 22 टिकट इंचार्ज की संयुक्त टीम द्वारा चलाए गए इस अभियान में कुल 963 मामलों में कार्रवाई की जिसमें एक लाख 22 हजार 499 रूपये जुर्माना वसूला गया। इस अभियान में बिना टिकट यात्रा करने वाले 55 लोगों से 16 हजार 8 सौ 88 रूपये, अनियमित टिकट यात्रा करने वाले 171 यात्रियों से 69 हजार 321 रूपये एवं बिना बुक के लगेज ले जाने वाले 73 लोगों से 4 हजार 390 रूपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें