बुधवार, 31 मार्च 2010

गैंगरेप के 6 आरोपी बेनकाब

दुर्ग, 31 मार्च। कादम्बरी नगर के एक सूने मकान में दो दिन पहले एक 16 वर्षीया नाबालिक से हुए सामूहिक बलात्कार के मामले से पर्दा उठाने में क्राइंम ब्रांच पुलिस को कामयाबी मिली हैं। मामले में पुलिस ने 6 कुकर्मी को गिरफ्तार किया हैं। जबकि एक कुकर्मी फरार हैं। पकड़े गए आरोपियों में गणेश मानिकपुरी 18 वर्ष पिता ईश्वरदास शांतिनगर, बसंत यादव 25 वर्ष पिता विश्राम यादव शांतिनगर,चमन साहू 22 वर्ष पिता चंद्रहास हाल शांतिनगर (मूल निवासी ग्राम सांकरी गुण्डरदेही), सूर्या उर्फ मुकेश राजपूत 26 वर्ष पिता राजेन्द्र राजपूत कादम्बरी नगर, दीपक सिंग 19 वर्ष पिता पटेल सिंग कुटेलाभाठा, पीताम्बर केंवट 21 वर्ष पिता पूनाराम केंवट कुटेलाभाठा जेवरासिरसा निवासी के नाम शामिल हैं। फरार आरोपी चंपेश्वर उर्फ हनी निर्मलकर शांतिनगर का निवासी हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं।
मोहन नगर थाना क्षेत्र में सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आने से जिला पुलिस में हड़कंप मच गई थी। आरोपियों का सुराग जुटाने पुलिस लगी हुई थी। जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी गणेश मानिकपुरी, बसंत यादव, चमन साहू,सूर्या उर्फ मुकेश राजपूत घटना की रात शक्तिनगर क्षेत्र में देखे गए थे। संदेह के आधार पर पहले पुलिस ने ईश्वरदास मानिकपुरी शांतिनगर निवासी को धरदबोचा। पुलिसिया पूछताछ में ईश्वरदास मानिकपुरी टूट गया और उसने 6 अन्य आरोपियों के साथ मिलकर बलात्कार की घटना को अंजाम देना स्वीकारा। घटना के बाद से 6 आरोपी रायपुर व साजा क्षेत्र में छिपे हुए थे। जिन्हे बीती रात क्राइंम ब्रांच पुलिस की टीम ने धरदबोचा। आरोपियों की गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाने वाले क्राइंम ब्रांच की टीम को एसपी दीपांशु काबरा ने 10 हजार रुपए की राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं। जानकारी के मुताबिक शांतिनगर निवासी एक 16 वर्षीया नाबालिक को बलात उठाकर कादम्बरी नगर के एक सूने आवास में ले जाकर आरोपियों ने बारी-बारी से मुंहकाला किया था। घटना 29 व 30 मार्च के दरम्यानी रात की हैं। बताया गया हैं घरों में झाड़ू-पोंछा का काम करने वाली उक्त 16 वर्षीया पीडि़त रात्रि 9 बजे घर के बाहर टहल रही थी। तभी आरोपी चंपेश्वर उर्फ हनी निर्मलकर समेत 7 आरोपियों ने उसे जबरदस्ती उठाकर कादम्बरी नगर के आऊटर क्षेत्र में स्थित एक सूने मकान में ले आए थे। जहां सातों आरोपियों ने नाबालिक की बारी-बारी से आबरु लुटी। इसी दौरान मोहन नगर थाना पुलिस की गश्त पार्टी उक्त सूने मकान के पास पहुंची। जिससे सभी आरोपी दीवाल फांदकर फरार हो गए। पुलिस गश्त पार्टी ने मकान के अंदर जाकर देखा तो उक्त 16 वर्षीया युवती रक्तरंजित हालत में बेहोश पड़ी हुई थी। जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। बताया गया हैं जिस सूने मकान में नाबालिक बलात्कार का शिकार हुई हैं उस मकान के मालिक ने चंपेश्वर उर्फ हनी निर्मलकर को साफ-सफाई के लिए चाबी दी थी। आरोपियों के खिलाफ मोहन नगर थाना पुलिस ने धारा 365,376(2जी),342 के तहत कार्यवाही कर रही हैं। बलात्कार के इस गंभीर मामले का खुलासा सीएसपी राकेश भट्ट के मार्गदर्शन में हुआ हैं। ारोपियों को पकडऩे वाली टीम को एसपी ने 10 हजार रुपए की राशि की पुरस्कार देने की घोषणा की हैं।

०००

बैंक कर्मी ने ही उड़ाए थे 5 लाख

भिलाई, 31 मार्च। यूको बैंक की सेक्टर-1 शाखा से परसो पार हुए 5 लाख रूपयों के मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया। मामले की मुख्य आरोपी बैंक में काम करने वाली एक महिला है, जिसने अपने एक परिचित के पास रूपए रखवा दिए थे। मामले का खुलासा होने पर बैंक प्रबंधन ने पुलिस अफसरों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। इसके अलावा एसपी दीपांशु काबरा ने भी पुलिस टीम को 5 हजार रूपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 29 मार्च को यूको बैंक की सेक्टर-1 शाखा से 5 लाख रूपयों से भरा बैग पार हो गया था। मामले में बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश गुप्ता ने भट्ठी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। बट्ठी पुलिस ने भादवि की धारा 381 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच प्रारम्भ की। बताया जाता है कि उषा राव नामक महिला 29 मार्च की शाम को अपने एटीएम में रकम डालने 6 लाख रूपए लेकर यूको बैंक पहुंची थी। रूपयों से भरा थैला रखकर वह एटीएम कोड का कार्ड लेने बैंक के भीतर गई, इसी दौरान बैंक में विगत 26 वर्षों से विशेष सहायक (क्लर्क) के रूप में कार्यरत् वी जानकी रानी पति वीसीएस शास्त्री (46) निवासी मैत्री नगर ने थैले से 500 का एक बंडल निकालकर अपनी स्कार्फ में छिपा लिया और अपने काले रंग के बैग में रखकर चलती बनी। बैंक से निकलने के बाद आरोपी जानकी रानी ने अपने एक परिचित तरूण चक्रवर्ती को अपने घर बुलाकर रूपए उसके हवाले कर दिए।
बताया जाता है कि पुलिस ने मुख्यत: तीन बिंदुओं के आधार पर इस मामले की जांच प्रारम्भ की। जिसमें क्या रूपए बैंक से चोरी हुए हैं? क्या इस चोरी में बैंक कर्मियों की संलिप्तता है और तीसरा क्या किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ है? इन बिंदुओं पर जांच के आधार पर पुलिस ने बैंक कर्मियों से पूछताछ की, जिसमें संदेह होने पर वी जानकी रानी की भूमिका संदेहास्पद लगी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। बैंक प्रबंधन ने कम समय में चोरी के मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एएसपी एमएल कोटवानी व सीएसपी राकेश भट्ट को पुरस्कृत करने की घोषणा की। वहीं पुलिस अधीक्षक दीपांशु काबरा ने भी जांच टीम को 5 हजार रूपए का पुरस्कार देने का ऐलान किया है। आईजी मुकेश गुप्ता ने भी पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देने की बात कही है।

०००

फर्जी नंबरों से चल रही ट्रक पकड़ाई

भिलाई, 31 मार्च। ट्रक का चेचिस नंबर और पंचिग बदलकर फर्जी नंबरों से चल रही एक ट्रक को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिली है। इस मामले के के साथ ही पुलिस ने चोरी और फायनेंस की ट्रकों को नंबर बदलकर बेचे जाने के बड़े मामले का खुलासा होने की संभावना जताई है।
जानकारी के मुताबिक बीएसपी के खुर्सीपार गेट के पास पुलिस ने 30 मार्च को एक ट्रक क्रं. एमएच 31, एपी 3447 को पकड़ा। जांच के दौरान पता चला कि ट्रक में फर्जी नंबर चस्पा किया गया है। ट्रक मालिक सर्वजीत सिंह उर्फ सोनू (28) पिता निशान सिंह निवासी ग्राम खेड़ी जिला करनाल, हरियाणा एवं ड्रायवर नानक सिंह पिता सूरता सिंह 35) रामनगर गुरदासपुर, पंजाब ने पूछताछ में खुलासा किया कि 2009 में सतनाम सिंह नामक व्यक्ति से फायनेंस की रकम पटाने की शर्त पर श्रीराम फायनेंस चंद्रपुर से खरीदा था। फायनेंस की राशि न पटानी पड़े इसलिए उन्होंने ट्रक का बोकारो झारखंड स्थित परिवहन कार्यालय से फर्जी कागजात बनवाए और फर्जी आरसी बुक का चेचिस नंबर पंच कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से फर्जी चेचिस नंबर, पंचिंग सहित ट्रक की असली एवं फर्जी आरसी बुक जब्त की।
पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 420, 467, 468 व 471 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों ने फायनेंस की ट्रक को इंजन, चेचिस नंबर बदलकर फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाने और उसके बाद ट्रक बेच देने की बात स्वीकार की है। आरोपियों ने पुलिस को यह भी बताया है कि ट्रक बेचने के बाद उक्त ट्रक के चोरी जाने की रिपोर्ट अन्य प्रदेशों में लिखवाई जाती थी, ताकि फायनेंस की किस्तें न चुकानी पड़े। पुलिस फिलहाल फर्जी कागजात बनाने वाले गिरोह के अन्य सदस्यों के तार खंगाल रही है। इसके अलावा पुलिस बोकारो आरटीओ कार्यालय की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस का अनुमान है कि आरोपियों से पूछताछ में और भी कई फर्जीवाड़े का खुलासा हो सकता है।

०००

धमधा में युवक की हत्या

दुर्ग, 31 मार्च। धमधा गायत्री मंदिर रोड से दक्षिण में एक किलोमीटर दूर स्थित सूनेसरा रोड पर आज सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृत युवक के शरीर पर तीन जगहों में चोंटे के गंभीर निशान मिले हैं। जिससे प्रथम दृष्टया मामले को पुलिस हत्या का मानकर चल रही हैं। मृतक विपुल कुमार ताम्रकार 35 वर्ष पिता राधेलाल वार्ड-12 तमेरपारा धमधा का निवासी था। मृतक बस स्टैंड धमधा स्थित वेल्डिंग दुकान का संचालक था। फिलहाल मामले में खुलासा नहीं हो पाया हैं। पुलिस को संदेह हैं कि अज्ञात आरोपी द्वारा विपुल कुमार ताम्रकार की हत्या कर शव को सूनेसरा रोड पर फेंक दिया गया हैं। विपुल के मौत के मामले में सुराग जुटाने पुलिस सक्रिय हो गई हैं। पुलिस ने आज विपुल के परिजनों से भी पूछताछ की। लेकिन परिजन भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक विपुल कुमार ताम्रकार 35 वर्ष वार्ड-12 तमेरपारा धमधा निवासी को आज सुबह सूनेसरा रोड पर मृत पाया गया। उसके सीने,मस्तक व पीठ में चोंट के निशान मिले हैं। माना जा रहा हैं उसकी मौत बीती रात हुई हैं। आज सुबह उसकी शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसकी तमेरपारा धमधा निवासी दुर्गा प्रसाद उर्फ पप्पू ताम्रकार ने धमधा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मच्र्युरी पहुंचाया। मामले में पुलिस की जांच जारी हैं।

०००

मियां-बीवी को चाकू मारा

दुर्ग, 31 मार्च। डिपरापारा छात्रावास के पास एक रोज पहले एक युवक ने पति-पत्नी पर चाकू से वार कर दिया। हमले में पति के दाहिने हाथ में व पत्नी के कमर पर चोंटे आई हैं। कारण मामूली विवाद को बताया गया हैं। कोतवाली पुलिस ने मामले में जितेन्द्र कुमार 20 वर्ष पिता प्यारेलाल डीपरापारा निवासी की रिपोर्ट पर आरोपी सोनू उर्फ सुनील के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी सोनू उर्फ सुनील भी डीपरापारा का निवासी हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना 29 मार्च की रात की हैं। जितेन्द्र कुमार अपनी पत्नी अंजना के साथ घर के पास खड़ा हुआ था। तभी आरोपी सोनू उर्फ सुनील वहां आ धमका और जबरदस्ती विवाद पर उतारु हो उठा। पति-पत्नी द्वारा आरोपी का विरोध किया गया। जिस पर आरोपी सोनू उर्फ सुनील ने पति व पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू की वार से पति व पत्नी को चोंटे आई हैं।

०००

शहर भाजपा की बैठक कल

दुर्ग, 31 मार्च। शहर भारतीय जनता पार्टी की कल एक अप्रैल को दोपहर 12 बजे जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई हैं। बैठक में नवनियुक्त शहर भाजपा अध्यक्ष महावीर लोढ़ा का विधिवत निर्वाचन किया जायेगा। इस अवसर पर दुर्ग मंडल निर्वाचन प्रभारी दयाराम साहू,केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव,सांसद सरोज पांडेय,जिला भाजपाध्यक्ष जागेश्वर साहू समेत जिला व शहर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी शहर भाजपा मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कौशिक ने दी।

०००

अधिकारी ग्राम सुराज अभियान में कोताही न बरतें

दुर्ग, 31 मार्च। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने ग्राम सुराज अभियान के प्रशिक्षण कार्यक्रम में साफ तौर पर कहा है कि अभियान के संचालन में किसी भी तरह की कोताही पाये जाने पर अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गांवों में आयोजित ग्राम सुराज अभियान के दौरान लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अनुशासन की कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस अभियान में किसी तरह की लापरवाही न करें तथा अपना काम ग्रामीणों के हित में जिम्मेदारीपूर्वक करें। उन्होंने जोनल अधिकारियों सहित राजस्व तथा जनपद पंचायत के अधिकारियों की बैठक में ग्राम सुराज अभियान के संचालन संबंधी जानकारी तथा आवश्यक निर्देश दिये। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भ्रमण दलों द्वारा गांव की मूलभूत समस्या व मांग संबंधी जानकारी को फार्म में भरने संबंधी जानकारी दी गई। जोनल अधिकारियों को ग्राम सुराज अभियान के दौरान भरे जाने वाले फार्म को भलीभांति अध्ययन करने के लिये कहा गया तथा भ्रमण दल को इसकी जानकारी देने के लिये कहा गया ताकि फार्म विधिवत भरा जा सके। इसके लिये राज्य शासन द्वारा प्रत्येक जिले के लिये कोड आबंटित किया गया है। इसके साथ फार्म में विकासखण्ड का कोड ग्राम का कोड लिखा जायेगा। उक्त फार्म में स्कूल शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उचित मूल्य की दुकान , कृषि एवं सिचाई , ऊर्जा , पेयजल एवं सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, वन विभाग, हॉट-बाजार, ग्रामीण विकास विभाग तथा ग्राम की अधोसंरचना संबंधी जानकारी के अलावा ग्राम में स्थित अन्य शासकीय व सहकारी संस्थाओं, निजी संस्थाओं के नाम तथा ग्राम की पांच प्रमुख समस्याएं एवं पांच प्रमुख मांग की जानकारी भी भरी जायेगी। सुराज अभियान के दौरान ग्रामीणों द्वारा अपनी मांग व शिकायत के संबंध में आवेदन भी भ्रमण दल प्रभारी को प्रस्तुत किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम सुराज अभियान में राज्य शासन ने कृषि और इससे जुड़ी विभिन्न गतिविधियों को विशेष फोकस दिया है। अभियान के दौरान आयोजित होने वाले किसान सम्मेलनों में बड़ी संख्या में किसानों को लाभान्वित किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम सुराज अभियान के पूर्व विभिन्न योजनाओं में मैदानी स्तर पर कमियां दुरूस्त कर ली जाए व लोगों को शिकायत का मौका नहीं मिलना चाहिए। अभियान के दौरान विभिन्न स्थानों में किसान रथ और किसान सम्मेलन के माध्यम से योजनाएं हितग्राहियों तक पहुंचनी है उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के लिए हितग्राही का चयन और सामग्री वितरण शत-प्रतिशत होनी चाहिए, जिससे आयोजन की सफलता सुनिश्चित हो। हितग्राहियों को आयोजनों की पूर्व से जानकारी होनी चाहिए । किसान सम्मेलन स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टाल लगाये जायें। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए बोनस वितरण के लिये पहले से चेक तैयार कर लिए जाएं। कृषि विभाग के कृषि उपकरणों के वितरण की व्यवस्था कर लें। सरस्वती सायकल योजना के तहत साइकिल वितरण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने पशुपालन विभाग को पशु चिकित्सा शिविरों में पशु उपचार के साथ ही विभिन्न रोगों के उपचार के लिए आपरेशन और पैरा उपचार पद्घति का प्रदर्शन किए जाने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग को सभी उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न का भण्डारण तथा स्वास्थ्य विभाग को जननी सुरक्षा योजना के तहत हितग्राहियों को भुगतान करने, पेयजल व्यवस्था के लिए हैण्डपंप मरम्मत और नल- जल योजनाओं को चालू कराने कहा।

०००

हर गॉव में बनायें तालाब - कलेक्टर

दुर्ग, 31 मार्च। जिले में जल संरक्षण के कार्यों को प्रोत्साहन देने वाले कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने जिले के अधिकारियों से कहा है कि हर गांव में कम से कम एक नया तालाब जरूर बनवायें। ग्राम सुराज अभियान संबंधी बैठक में उन्होंने जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम संपर्क दल जब गांव में जाये तो वहां तालाबों की भी जानकारी लें। गांव में तालाब की संख्या और क्षेत्रफल की जानकारी ली जाय। साथ ही यह कोशिश हो कि गांव में एक अच्छे तालाब का निर्माण किया जाय।
उन्होंने कहा कि शासन की योजना के तहत प्रत्येक गांव में एक नया तालाब बनाने का प्रयास किया जाना जनोपयोगी होगा। ग्रामीणों को रोजगार के साथ ही निस्तारी की अच्छी सुविधा मिल सकेगी तथा तालाब से गांव का भू- जल स्तर भी ठीक रहेगा। उन्होंने प्रत्येक गांव के आसपास रोजगार गारंटी योजना के काम प्रारंभ करने के निर्देश दिये। ग्राम सुराज अभियान के दौरान गांव में रोजगार गारंटी के काम नही खुलने की शिकायत नही मिलनी चाहिए। साथ ही मजदूरी भुगतान को किसी भी स्थिति में लंबित नही रखने के लिए कहा। रोजगार योजनाओं में मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

०००

मंगलवार, 30 मार्च 2010

तमेर परिषद का पहला बजट घाटे का

- शहर में बच्चों के लिए वाटर पार्क
- 500 फीट तक के मकान टैक्स मुक्त
- खरीदी जाएगी नई अग्निशमन
- बीपीएल कार्डधारियों को 60 रूपए में नल कनेक्शन
- स्वर्ण पदक पाने वाले खिलाडिय़ों को 1 लाख
- आईएएस-आईपीएस चयनित को 2 लाख


दुर्ग, 30 मार्च। दुर्ग नगर निगम के महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर ने आज अपने परिषद का पहला और वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए सदन में बजट पेश किया। बजट में आगामी वर्ष के लिए 1अरब 42 करोड़ 28 लाख 72 हजार 160 रुपए का आय व 1अरब 44 करोड़ 63 लाख 24 हजार रुपए के व्यय का प्रावधान हैं। नए परिषद का यह पहला बजट 2 करोड़ 34 लाख 46 हजार 884 रुपए घाटे का हैं। घाटे की पूर्ति निगम में उपलब्ध नगद शिल्क से किए जाने की बात कही गई हैं। बजट को महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर ने नागरिकों के बुनियादी सुविधाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया हैं। साथ ही कहा है कि यह बजट नागरिकों के जीवनस्तर में क्रमश: गुणात्मक सुधार लाने वाला साबित होगा।
नगर निगम की वित्तीय वर्ष 2010-11 की वार्षिक बजट आज सुबह 11.30 बजे हिन्दी भवन के सभागृह में महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर ने पेश किया। महापौर द्वारा पेश बजट में सीमेंट सड़क निर्माण हेतु 8 करोड़,डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण हेतु 6 करोड़, नाली निर्माण हेतु 6 करोड़, फर्शीकरण एवं पुलिया निर्माण के लिए 4 करोड़, चौराहों के सौंदर्यीकरण, महापुरुषों की प्रतिमा स्थापना के लिए 45 लाख रुपए, हटरीबाजार व्यवस्थापन हेतु 5 लाख रुपए, सड़कों के नामकरण तथा तख्ती निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, शौचालय निर्माण 45 लाख रुपए, सड़क मरम्मत के लिए 5 करोड़, सरोवर-धरोहर योजना अंतर्गत तालाबों के रखरखाव, गहरीकरण, सौंदर्यीकरण के लिए 1 करोड़ का प्रावधान रखा गया हैं। झुग्गी बस्तियों के विकास के लिए 5 करोड़ रुपए, शौचालय निर्माण के लिए 50 लाख, यातायात नगर बसावट हेतु 5 करोड़, ज्ञान स्थली योजना अंतर्गत माडल स्कूल, नरेरा कन्या, सरदार पटेल, मोहनलाल बाकलीवाल,सुभाष स्कूल तथा कस्तूरबा बालमंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख रुपए, गोकुल नगर के लिए 50 लाख एवं अटल आवास योजना अंतर्गत 1 करोड़ का व्यय प्रावधानित किया गया हैं।
शहर की समग्र सफाई को ध्यान में रखते हुए खासतौर पर पटरीपार क्षेत्र के वार्डो की सफाई तथा रखरखाव के समुचित प्रबंधन के लिए पटरीपार क्षेत्र में सफाई कार्य को ठेके में दिए जाने का प्रावधान किया गया हैं। ई-गवर्नेस कम्प्यूटरीकरण एवं एस.एम.एस. प्रणाली प्रारंभ की गई हैं। जिसके तहत आम आदमी अपनी समस्याएं एसएमएस के जरिए निगम में भेज सकता हैं। इस वर्ष आईएसओ मद हेतु 1 लाख रुपए का प्रावधान किया गया हैं। वातानुकूलित मछली मार्केट निर्माण हेतु 90 लाख, रायपुरनाका ओव्हरब्रिज के नीचे दुकान निर्माण 2 करोड़ 50 लाख, गरीबों के बुनियादी सेवाएँ व आवास हेतु 1 करोड़ रुपए,नया फागिंग मशीन क्रय के लिए 15 लाख रुपए का प्रावधान किया गया हैं। शहर को हरा-भरा रखने के लिए पौधा लगाओं पैसा पाओं योजना में 15 लाख रुपए का प्रावधान रखा हैं। तालाबों के संरक्षण की भी योजना बनाई गई हैं। आवासहीनों को सस्ती दर में आवास के लिए प्रावधान किया गया हैं। कसारीडीह नाला सुदृढ़ीकरण के लिए बजट में प्रावधान किया गया हैं। ट्रैफिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुरनाका से पद्मनाभपुर तक बाईपास रोड का निर्माण के लिए राशि प्रावधानित की गई हैं।
500 स्क्वेयर फीट के मकान में रहने वाले से निगम कोई टैक्स नहीं लेगा। एक नया अग्निशमन यंत्र के लिए राशि प्रावधानित की गई हैं। दुर्ग के बच्चों के लिए वाटर पार्क के लिए 1 करोड़ का प्रावधान किया गया हैं। शहर के निगम स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में प्रथम 5 स्थान अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को 1 लाख रुपए दिए जाने का प्रावधान किया गया हैं। इसके अलावा निगम क्षेत्र से आईएएस,आईपीएस, आईएफएस चयनित युवाओं को 2 लाख रुपए तथा राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले युवाओं को 1 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान किया गया हैं। उत्कृष्ट निगम कर्मियों को पुरस्कृत करने का भी प्रावधान किया गया हैं। पेयजल से निपटने निगम क्षेत्र में 4 उच्च स्तरीय जलटंकियों का निर्माण एवं जलाभाव ग्रस्त क्षेत्रों में नए पाईप लाईन बिछाने की योजना हैं। बीपीएल कार्डधारियों को भागीरथी योजना अंतर्गत केवल 60 प्रतिशत मासिक दर पर नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे। मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजनांतर्गत 300 दुकानों का आबंटन जररुतमंदों को किया जायेगा।
महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर के बजट पेश करने के बाद सभापति ने पार्षदों को बजट पर चर्चा के लिए आमंत्रित किया। कांग्रेस पार्षद देवकुमार जंघेल ने पेश बजट को आंकड़ों का मायाजाल बताया। श्री जंघेल ने कहा कि यह बजट बढऩे की बजाय पिछले वर्ष की बजट की तुलना में कम हैं। महापौर विकास की बात कर रहे हैं लेकिन इस बजट में 10 करोड़ कम का प्रावधान हैं। विकास दिनोंदिन बढ़ता हैं न कि कम होता हैं। लिहाजा बजट को संशोधित किया जाना चाहिए। पिछले 10 वर्षो में जो बजट प्रस्तुत हुए हैं वहीं बजट वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए भी पेश किया गया हैं। केवल आंकड़ों में हेर-फेर नजर आ रहे हैं। पेश बजट पूरा अनुदान व अंशदान में टिका हुआ हैं। समेत बजट में शामिल अन्य मुददों को श्री जंघेल ने क्रमवार उठाया। नेता प्रतिपक्ष निर्मला साहू ने पेयजल व निस्तारी पानी का मुद्दा उठाया। उनका कहना था कि अव्यवस्था के अभाव में शहरी क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था चरमरा गई हैं। जिस पर ध्यान देना चाहिए। संजय कोहले,आशुतोष सिंह,राजेन्द्र पटेल एवं अन्य पार्षदों ने अपनी बात रखी। बैठक में भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों के अलावा आयुक्त एस.के. सुंदरानी समेत निगम के अधिकारीगण मौजूद थे।

०००

नाबालिग के बलात्कारी पुलिस पकड़ से दूर

दुर्ग, 30 मार्च। पटरीपार स्थित शांतिनगर में कल एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ हुए बलात्कार के आरोपियों को पकडऩे में पुलिस आज भी नाकाम रही। अलबत्ता, किशोरी द्वारा एक युवक अनि उर्फ चंपेश्वर की शिनाख्त किए जाने के बाद आज पुलिस ने उसके पिता को थाने में बुलाकर पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि मोहन नगर थानांतर्गत शांतिनगर निवासी एक 16 वर्षीय किशोरी का 6 युवकों ने कार में अपहरण कर लिया था। अपहरण करने के बाद सभी आरोपी किशोरी को कादम्बरी नगर के एक सूने मकान में ले गए, जहां सभी ने अपहरण कर बारी-बारी बलात्कार किया था। पीडि़ता किशोरी झाड़ू पोंछा का काम करती है। पुलिस के गश्तीदल के घटनास्थल के पास पहुंचने के बाद सभी आरोपी भाग खड़े हुए। प्रारम्भ में पुलिस ने युवकों को चोर समझा, किन्तु घर के भीतर जाकर देखने पर बाथरूम में युवती बेहोश पड़ी मिली। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। घटना के बाद से सभी 6 आरोपी फरार हैं। पीडि़ता किशोरी के बयान के आधार पर पुलिस ने एक युवक की शिनाख्त शांति नगर निवासी अनि उर्फ चंपेश्वर के रूप में की थी। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी युवक शक्तिनगर और शांतिनगर के निवासी हैं। अनि उर्फ चंपेश्वर के पिता बेनीराम निर्मलकर कपड़ा प्रेस करने का काम करते हैं। आज पुलिस ने उन्हें मोहन नगर थाने में बुलाकर पूछताछ की। पता चला है कि आरोपी युवक के पिता बेनीराम भी अपने पुत्र के बारे में कुछ बता नहीं पा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने उन्हें थाने में ही बिठाकर रखा है। इस मामले को लेकर पूरी ऐहतियात बरत रही पुलिस ने फिलहाल घटना से संबंधित कोई ब्यौरा देने से इनकार किया है। बताया जाता है कि पुलिस का मुखबिर तंत्र पूरी तरह सक्रिय है और आरोपियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।

०००

दुर्ग मंडल में समन्वय की राजनीति

दुर्ग, 30 मार्च। भारतीय जनता पार्टी में शहर की राजनीति पर वर्चस्व को लेकर चल रहा शीतयुद्ध लगता है अब थमने वाला है। महावीर लोढ़ा को दुर्ग मंडल का अध्यक्ष बनाने और दिनेश देवांगन व शिवेन्द्र परिहार को संगठन महामंत्री का पद देने के पीछे यही मंशा नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि दुर्ग मंडल अध्यक्ष बनाए गए महावीर लोढ़ा, केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव के समर्थक हैं। जबकि श्री देवांगन व श्री परिहार को सांसद सरोज पाण्डेय का समर्थक माना जाता है। दुर्ग विधानसभा के टिकट को लेकर हेमचंद यादव व सरोज पाण्डेय के बीच खुलकर विरोधाभास सामने आए थे और उसी के बाद से शहर की राजनीति पर वर्चस्व की लड़ाई भी शुरू हुई। हालांकि बाद में सुश्री पाण्डेय को वैशाली नगर विस का टिकट मिला और इसके कुछ ही समय बाद वे सांसद भी निर्वाचित हो गईं। किन्तु दुर्ग की राजनीति पर इन दोनों गुटों की छाया लगातार पड़ती रही। मंत्री श्री यादव का तर्क रहा है कि क्योंकि वे दुर्ग से विधायक हैं और उन्हें यहीं से चुनाव लडऩा है, इसलिए उनकी पसंद को तवज्जो मिलनी चाहिए। इधर, सुश्री पाण्डेय के अपने तर्क रहे हैं। दस वर्षों तक दुर्ग की महापौर रहीं सुश्री पाण्डेय का निर्वाचन क्षेत्र अब दुर्ग समेत 9 विधानसभा क्षेत्र हो गए हैं। दोनों नेताओं को दुर्ग में अपने-अपने हित और अहित नजर आते रहे हैं। इसीलिए इस संगठन चुनाव में लम्बी कवायद के बाद भी आमसहमति के सारे प्रयास कामयाब नहीं हो पाए थे। अंतत: दोनों गुटों के समर्थकों ने श्री यादव व सुश्री पाण्डेय को ही अधिकृत कर दिया था। कल दोनों नेताओं ने बीच का रास्ता निकालते हुए अपने-अपने समर्थकों का मनोनयन करवा लिया।

००००

हत्या कर युवक का शव नाले में फेंका


दुर्ग, 30 मार्च। ग्राम ननकट्ठी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की पहचान डोमार पटेल के रूप में की गई। शरीर पर चोंटों के निशान के आधार पर पुलिस ने युवक की हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह घूमने-टहलने के लिए निकले ननकट्ठी के ही दुर्गाप्रसाद ताम्रकार ने परोड़ा नाला के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ देखा। इसकी तत्काल धमधा थाने को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस को मृत युवक की तलाशी के दौरान उसकी जेब से लायसेंस मिला। इस लायसेंस के आधार पर उसकी शिनाख्त डोमार पटेल पिता अलखराम पटेल (32) के रूप में की गई। पुलिस ने मृतक के शरीर में आए चोंटों के निशान के आधार पर आशंका जाहिर की है कि उसे मारकर परोड़ानाला में फेंका गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनीष शर्मा ने मौका मुआयना किया। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

०००

पुरानी रंजिश को लेकर प्रापर्टी डीलर के घर तोडफ़ोड़

भिलाई, 30 मार्च। पुरानी रंजिश को लेकर चार युवकों ने एक प्रापर्टी डीलर के घर तोडफ़ोड़ और पथराव करते हुए गाली गलौज किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के मुताबिक नेवई थानांतर्गत ग्राम नेवईभाठा निवासी अशोक सिंह पिता रूपेन्द्र सिंह (40) के घर संजू मिश्रा, रूपेश्वर साहू, गुल्लू उडिय़ा और जितेन्द्र ने पथराव करते हुए तोडफ़ोड़ कर दी। इस दौरान आरोपियों ने जमकर गाली गुफ्तार भी किया। प्रार्थी के घर की खिड़कियों के कांच तोडऩे के अलावा आरोपियों ने आंगन के गेट में भी तोडफ़ोड़ की। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई गई है। नेवई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 294, 452, 506, 427 व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपी फरार बताए गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

०००

स्कार्पियो से लैपटाप पार

भिलाई, 30 मार्च। वैशाली नगर निवासी संजय जैन की लेपटॉप आज सुबह किसी अज्ञात आरोपी ने पार कर दिया। बताया जाता है कि प्रार्थी अपने स्कार्पियो वाहन में लेपटाप रखकर ऑफिस खोलने गया था। छावनी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक वैशाली नगर निवासी संजय जैन की नंदिनी रोड़ में संजय इंडस्ट्रीयल ट्रेडल कम्पनी है। आज सुबह करीब 10 बजे वह अपने बड़े भाई धनकुमार के साथ अपनी स्कार्पियो में ऑफिस गया था। दोनों भाई स्कार्पियो से उतरकर ऑफिस का ताला खोलने लगे। इस दौरान उनका लेपटाप और कम्पनी के दस्तावेज वाला बैग गाड़ी में ही पड़ा रहा। ऑफिस का ताला खोलकर जब दोनों वापस लौटे तो लेपटाप दस्तावेजों वाला बैग किसी ने पार कर दिया था। घटना की सूचना छावनी थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। लेपटाप की कीमत 15 हजार रूपए बताई गई है।

०००

एक्सप्रेस ट्रेनों में लगी अतिरिक्त बोगियां

दुर्ग, 30 मार्च। गर्मी के मौसम में लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और वेटिंग की लिस्ट को कम करने के लिए रायपुर समेत बिलासपुर रेल मंडल से संचालित लंबी दूरी की चार एक्सप्रेस ट्रेनों में अतिरिक्त बोगियां लगाई गई है।
जानकारी के मुताबिक, यह वैकल्पिक व्यवस्था सिर्फ मुसाफिरों को राहत देने व लंबी वेटिंग लिस्ट को क्लीयर करने के लिए लगाई गई है। रेल मंडल के मुताबिक ट्रेन संख्या 8425/8426 पूरी-रायपुर-पुरी एक्सप्रेस में एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक एक अतिरिक्त थर्ड एसी कोच, 8253 अमरकंटक एक्सप्रेस में दो स्लीपर, 5159 सारनाथ एक्सप्रेस में एक स्लीपर, 2823 संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया गया है। गौरतलब है कि एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक लंबी दूरी की तकरीबन आधा दर्जन एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में सीट-बर्थ नहीं है। हाउसफुल चल रही ट्रेनों में यात्रियों का सफर आरामदायक तरीके से पूरा करने के लिए रेल मंडल व बिलासपुर जोन के अफसर चिन्हित ट्रेनों पर अतिरिक्त कोच के जरिए राहत देने में लगे हुए हैं।

००००

एक बार फिर ढर्रे पर नजर आई कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष को कांग्रेसियों ने ही नहीं दी कुर्सी


दुर्ग, 30 मार्च। दुर्ग नगर निगम के नई परिषद की पहले बजट बैठक में आज विपक्ष याने कांग्रेसी पार्षदों में तालमेल का अभाव साफ नजर आया। नेता प्रतिपक्ष के चयन के दौरान गुटों में बटे कांग्रेसी पार्षद आज पखवाड़ेभर बाद एक स्थान में जुटे। लेकिन उनके बीच सामंजस्य नदारद था। विपक्ष की ओर से बजट बैठक की अगुवाई कौन कर रहा था यह समझ से परे था। लिहाजा बिना किसी ठोस योजना के जिस कांग्रेस पार्षद को बोलने का अवसर मिला वहीं सामने आकर बोलता रहा। नेता प्रतिपक्ष निर्मला साहू बजट बैठक में थोड़ा देर से पहुंची। इस दौरान तक कांग्रेस के अन्य पार्षद सदन के पहली पंक्ति में अपना कब्जा जमा लिए हुए थे। देर से सदन पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष निर्मला साहू को सबने देखा लेकिन किसी भी कांग्रेसी पार्षद ने उनके लिए स्थान नहीं छोड़ा। बाद में वे खुद कुर्सी लेकर आई और सामने पंक्ति में आसीन हुई। बजट बैठक में विपक्ष की ओर से पार्षद देवकुमार जंघेल ने सर्वप्रथम बजट बैठक पर अपना मत रखा। उसके एक घंटे बाद नेता प्रतिपक्ष निर्मला साहू को बोलने का अवसर मिला। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बजट बैठक में शामिल होने कांग्रेसी पार्षद कोई ठोस रणनीति बनाकर नहीं पहुंचे हैं। यह तमाम बातें कांग्रेसी पार्षदों के बीच आपसी गुटबाजी को जगजाहिर कर रही हैं। जिसका मुख्य कारण नेता प्रतिपक्ष के पद को माना जा रहा हैं।

०००

सोमवार, 29 मार्च 2010

एक बीड़ी के लिए की थी वृद्ध की हत्या

दुर्ग, 29 मार्च। कसारीडीह सड़क नं.-3 बेरपारा निराला चौक निवासी अजाब राव राऊत 72 वर्ष की हफ्ताभर पहले केलाबाड़ी स्थित ऋषिराज भवन के पास हुए हत्या के मामले को सुलझाने में आज कोतवाली पुलिस को अहम सफलता मिली हैं। नशे के आदी दो आरोपियों ने मिलकर अजाब राव राऊत की महज एक बीड़ी के लिए निर्मम हत्या कर दी थी। आरोपियों ने अजाब राव राऊत से एक बीड़ी मांगा था, नहीं देने पर आरोपियों ने अजाबराव के सिर पर ईट पटक कर मौत के घाट उतार दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी चुन्नीलाल साहू 21 वर्ष पिता हरीशचंद साहू और भरत यादव उर्फ मोनू 20 वर्ष पिता अशोक यादव को गिरफ्तार किया हैं। दोनों आरोपी केलाबाड़ी के निवासी हैं।
लूट का संदेह मामले के खुलासा में अहम कड़ी बनी। हत्या के बाद से जांच में जुटी पुलिस का मानना था कि यह हत्या लूट के इरादे से की गई हैं और इसके पीछे नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों का हाथ हो सकता हैं। लिहाजा पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों के नशेड़ी प्रवृत्ति के युवकों पर नजर गड़ाये हुए थी। तफ्तीश में पुलिस को पता चला था कि अजाब राव राऊत की हत्या की घटना सामने आने के बाद से केलाबाड़ी निवासी भरत यादव उर्फ मोनू घर से गायब हैं,जिस पर पुलिस का संदेह बढ़ा और भरत यादव को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। पुलिसिया पूछताछ में भरत यादव टूट गया और उसने अपराध कबूल किया। साथ ही भरत यादव ने बताया कि उसने यह हत्या अपने दोस्त चुन्नीलाल साहू के साथ मिलकर की हैं। कोतवाली थाना प्रभारी आदित्य शर्मा ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अजाब राव राऊत पुराना बस स्टैंड स्थित डिम्पल होटल में काम करता था। 21 मार्च घटना की रात्रि 10.30 बजे अजाब राव राऊत होटल से काम निपटाकर पैदल घर जाने के लिए निकला था। इधर आरोपी चुन्नीलाल साहू और भरत यादव डीपरापारा तालाब स्थित मंदिर के पास गांजा की पुडिय़ा लेकर बैठे थे। लेकिन गांजा में मिलाने के लिए आरोपियो के पास बीड़ी नही था। जिसके कारण दोनों आरोपी बीड़ी लेने केलाबाड़ी स्थित राजऋषि भवन(प्रज्ञापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय) के पास पहुंचे, इस बीच दोनों आरोपियों को अजाब राव राऊत मिल गया। इस दौरान रात करीब 11 बजे थे। आरोपियों ने अजाब राव राऊत से एक बीड़ी मांगा। जिस पर अजाब राव ने कहा कि उसके पास बीड़ी नहीं हैं। जिससे दोनों आरोपी आक्रोशित हो उठे और अजाब राव के जेब में हाथ डाल दिया। जिसका विरोध करते हुए अजाब राव ने दोनों आरोपियों से गालीगलौच किया। जिससे दोनों आरोपी और भड़क उठे तथा अजाबराव से मारपीट की। इस दौरान दोनों आरोपियों ने अजाब राव राऊत को केलाबाड़ी स्थित गजानन साहू व ईस्माईल चौहान के मकान के बीच बनी नाली के पास पकड़कर लाया और सिर पर ईटे से प्रहार कर दिया। ईट के प्रहार से अजाब राव राऊत वहीं ढेर हो गया। हत्या के बाद दोनों आरोपियों ने अजाब राव राऊत का पेंट व अंडरवियर निकाल कर वहीं फेंक दिया।
बताया गया हैं हत्या के दौरान मृतक के पास 75 रुपए नगद थे। 75 रुपए को दोनों आरोपियों ने बांट लिया था और घटना के बाद से फरार थे। जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं।

०००

लाभ का बजट पेश किया भसीन ने

भिलाई, 29 मार्च। नगर निगम की वर्तमान परिषद का अंतिम बजट आज महापौर विद्यारतन भसीन ने पेश किया। लगभग 77 लाख 63 हजार के लाभ के इस बजट में विभिन्न क्षेत्रों के लिए लगभग 22440.35 आय और 24759.10 व्यय करने का अनुमान है।
सदन में बजट का पाठन करते हुए श्री भसीन ने कहा कि भागीरथी नल जल योजना के तहत, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार को नि:शुल्क नल कनेक्शन दिए जाने के लिए नल जल योजना प्रारंभ की गई है। भिलाई पेयजल योजना के तहत बिछाए गए जल वाहनी से बीपीएल परिवार को नि:शुल्क नल कनेक्शन दिया जाएगा। इस योजना से 24 घंटे पानी उपलब्ध कराया जाएगा। आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में बचाव के लिए भिलाई इस्पात संयंत्र के उपर ही दुर्ग जिले सहित अन्य लोग निर्भर रहते हैं इसे देखते हुए नगर निगम ने दुर्घटना को रोकने के लिए आपदा राहत के तहत 38.94 करोड़ रुपए का योजना बनाकर राज्य शासन को प्रस्ताव भेजा है। जिसमें से 26.25 करोड़ रुपए राज्य शासन द्वारा उपकरणों एवं वाहनों के लिए उपलब्ध कराएगा।
इसी तरह सिक्चित नोनी योजना के तहत नोनी पढ़ी दू घर गढ़ी के सूत्र वाक्य को लेकर बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन एवं प्रेरणा देने के लिए बीपीएल परिवार के बालिकाओं के लिए शासकीय शालाओं में प्रायमरी प्रवेश करने के बाद निगम द्वारा 5 हजार रुपए का सावधी जमा 12 वर्ष के लिए किया जावेगा। ताकि 12 वीं कक्षा के उपरांत भविष्य आगे पढ़ाई एवं विवाह हेतु परिपवक्ता के साथ राशि उपलब्ध कराई जा सके। पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में सघन वृक्षारोपण करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए पार्षदों के अनुशंसा पर 10 हजार वर्ग फूट की जगह पर सघन वृक्षारोपण किया जावेगा। इसके लिए वन विभाग को जगह चिन्हित किया जाना होगा। बीएसपी क्षेत्र में विकास एवं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए पार्षद निधि से 250 लाख रुपए का बजट उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें गार्डन, साफ-सफाई, खेल कूद सहित अन्य सामान का प्रावधान रखा गया है।
उन्होंने कहा कि जेएनएनयूआरएम के अंतर्गत निगम क्षेत्र का संर्वेक्षण कार्य किया जावेगा। इसके लिए राज्य शासन द्वारा हर संभव सहायता राशि उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन मिला है। पेंशन का विवरण वार्डों द्वारा दिया जावेगा। इसके लिए हितग्राही विभिन्न परेशानियों से बचते हुए जोन कार्यालय में अपना वितरण ले सकते हैं। पेंशनधारियों को उनके वार्ड में ही पेंशन देने का निर्णय लिया गया है। वेन्डरों का सर्वे कार्य किया जावेगा। नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत फुटकर विक्रेताओं को चिन्हित कर लाइसेंस जारी किया जावेगा और उनके निर्धारित स्थल पर निर्भर होकर व्यवसाय चलाने देने का निर्णय लिया गया है। राजीव आवास योजना के तहत शहर झुग्गी मुक्त किया जावेगा। प्रदेश के मुख्य मंत्री डा. रमन सिंह, नगरीय प्रशासन मंत्री राजेश मूणत ने जो इसके लिए प्रयास कर योजना को मूर्त रूप दिए हैं वह बधाई एवं धन्यवाद के पात्र हैं। इन्हीं के कारण नजूल भूमि को चिन्हांकित कर भूमि आवंटन की कार्रवाई की जा रही है।
स्वच्छता एवं जन स्वास्थ्य के अंतर्गत रिहायसी कालोनी सहित श्रमिक बस्तियों के साफ-सफाई का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। इसके तहत 1236 श्रमिकों को सफाई व्यवस्था में संलग्न किया गया है। 63 सार्वजनिक शौचालय में साफ-सफाई के लिए 1172.00 लाख रुपए साफ-सफाई के प्रावधानित है। नगर निगम के सौंदर्यीकरण एवं विकास के लिए 415 लाख रुपए का प्रावधान हैं। अधिकारियों-कर्मचारियों के छठवां वेतनमान 20 प्रतिशत राशि भूगतान किया जा रहा है। राज्य शासन के द्वारा निर्धारित मापदंडों पर यह छठवां वेतन दिया जावेगा। अधिकारियों को पदोन्नति एवं कम्रोन्नति के प्रकरणों का भी निराकरण किया जावेगा। मुख्य चौक-चौराहों पर रंगीन झरना लगाया जाएगा। निगम क्षेत्र के स्कूलों में फुटबाल, क्रिकेट, बालीबाल, हेतु 10-11 स्कूल को चिन्हित किया गया है। सुपेला चौक, नेहरू नगर, बसंत टाकीज के पास सड़क को पार करने के फुट ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। महापौर श्री भसीन नेकहा कि अनुसूचित जाति एवं जन जाति के शहर में दो छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए डा. रमन सिंह एवं अनुसूचित जन जाति विभाग के मंत्री केदार कश्यप ने हरी झंडी दे दी गई है।

०००

कर्मचारी कांग्रेस ने दिया धरना

दुर्ग, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस ने आज 14 सूत्रीय मांगों को लेकर पटेल चौंक में धरना दिया। धरना पश्चात कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन में कर्मचारी हित में लिए गए लंबित निर्णयों की ओर ध्यानाकर्षण कराया गया है।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुरूप साहू की अगुवाई में आज कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। बाद में सौंपे गए ज्ञापन में केन्द्र के समान महंगाई भत्ता देने, छठें वेतन आयोग की अनुशंसा के मुताबिक आदेश जारी करने, नियमित दैवेभो एवं गैंगमेनों को कार्य दिनांक से कुल सेवा की गणना करने और इसके बाद ही पेंशन योजना का लाभ देने, सांख्येत्तर पद के विरूद्ध नियमित किए गए कर्मचारियों, गैंगमैनों की अनुकम्पा नियुक्ति 10 फीसदी के प्रतिबंध को समाप्त करने, नियमित कर्मचारियों को आकस्मिक निधि की बजाए नियमित बजट से वेतन देने और प्रदेश के सभी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने की मांगें शामिल हैं। इसके असाला वेतन विसंगति दूर करने एनडी तिवारी समिति की सिफारिशों पर आदेश शीघ्र जारी करने, स्थानीय निकाय कर्मचारियों को स्थापना व्यय बंधन को समाप्त कर छठें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 06 से देने, इसी अवधि के बाद शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों को छठवें वेतनमान का लाभ देने, शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को प्रधान पाठक के पद पर द्वितीय श्रेणी के बंधन को समाप्त कर डीपीसी के माध्यम से पदोन्नत करने, कार्यभारित प्रथा समाप्त कर कर्मचारियों को नियमित स्थापना में संविलियन करने, समयमान वेतनमान का लाभ समस्त वर्ग कम4चारियों को देने, मध्यान्ह भोजन पकाने वाले रसोइयों को कलेक्टर दर पर भुगतान करने और 1997 के बाद के दैवेभो को भी नियमित करने की मांगें शामिल है।
धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष अनुरूप साहू के अलावा श्रवण ठाकुर, एसपी सिंह, नानकराम साहू, जगमोहन सिन्हा, हीरालाल यादव, ताम्रध्वज शर्मा, लक्ष्मण यादव, भैरव साहू, भुखऊराम, विष्णुराम आदि शामिल हैं।

०००

रिजर्वेशन के लिए मारामारी

दुर्ग, 29 मार्च। गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली, मुंबई, अमदाबाद, यूपी और हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों में एक-एक बर्थ के लिए मारामारी मची हुई है। अप्रैल महीने से यात्रियों का आवागमन शुरू हो रहा है और 15 के बाद से सभी प्रमुख ट्रेनें पैक हैं। रेलवे को यात्रियों का दबाव कम करने के लिए तीन-चार समर स्पेशल शुरू करने और एक्स्ट्रा कोच लगाने की जरूरत है।
मुंबई की ओर जाने वाली मेल सुपरफास्ट, गीतांजलि एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वर सुपरडीलक्स जैसी ट्रेनों में 15 अप्रैल के बाद से सीट नहीं मिलेगी। इन ट्रेनों में अभी से अप्रैल, मई और जून के महीने में 100 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट की स्थिति बन चुकी है। शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-कुर्ला, पुरी-कुर्ला आदि ट्रेनों में भी यही हालात बनेंगे। दिल्ली और भोपाल की ओर जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना और समता एक्सप्रेस में अप्रैल महीने के सभी दिनों की सीटें पैक हैं। छत्तीसगढ़ और गोंडवाना में एकाध दिनों में कुछ बर्थ खाली हैं, लेकिन 15 अप्रैल के बाद वाले दिनों में कंफर्म बर्थ का मिलना मुश्किल है। हावड़ा की ओर जाने वाली ट्रेनों में थोड़ी राहत मिलेगी, लेकिन मेल, गीतांजलि और आजाद हिंद जैसी ट्रेनों में बर्थ की बड़ी किल्लत रहेगी। इन ट्रेनों में 50 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट अभी से शुरू हो चुकी है। अहमदाबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों में भी यात्रियों की बर्थ के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। देश के दक्षिण हिस्से में त्रिवेंद्रम, तिरुनलवेली, यशवंतपुर, कोचीन शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों में अगले हफ्तेभर बाद से बर्थ की खासी किल्लत है। गर्मी की छुट्टियों के कारण इन शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों में 15 अप्रैल के बाद 100 से ज्यादा वेटिंग लिस्ट है। गौरतलब है कि दक्षिण की ओर जाने वाली कोई भी गाडिय़ां नियमित नहीं चलती। इस वजह से यात्रियों को खासी परेशानी होती है।

०००

पंचमुखी मंदिर में धूमधाम से मनेगी हनुमान जयंती

दुर्ग, 29 मार्च। ब्राह्मणपारा स्थित संकटमोचन मंदिर में हनुमान जी की जयंती कल 30 मार्च को धूमधाम से मनाई जायेगी। सुबह विशेष पूजा-अर्चना होगी, जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया जायेगा। शाम को हनुमान जी का दुग्धाभिषेक होगा। मंदिर समिति के पदाधिकारी आज सारा दिन तैयारियों को अंतिम रुप देते रहे। हनुमान जयंती पर कल विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी। जिसमें अखाड़ा प्रदर्शन भी होगा। श्रद्धालुओं से इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में मौजूद रहकर हनुमान जी का आर्शिवाद लेने की अपील की हैं। हनुमान जयंती पर कल बजरंग दल एवं अन्य संगठनों द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया हैं। शोभायात्रा संध्या 4 बजे ग्रीन चौक से प्रारंभ होगी। आयोजन संस्था के संयोजक गोविंदराज नायडू,राजेश शर्मा, श्रीकुमार नायर ने श्रद्धालुओं से शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की हैं।

०००००

नाबालिग से सामूहिक बलात्कार

दुर्ग, 29 मार्च। मोहन नगर थानांतर्गत शांतिनगर निवासी एक 16 वर्षीया नाबालिक के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया हैं। पीडि़त नाबालिक का आज जिला अस्पताल में डॉक्टरी मुलाहिजा उपरांत उसे गायनिक वार्ड में भर्ती करवाया गया हैं। नाबालिक के मुताबिक एक कार में सवार 6 युवकों ने उसकी आबरु लुटी। घटना कादम्बरी नगर क्षेत्र की हैं। 6 युवकों में से एक को पीडि़त नाबालिक पहचानती हैं। फिलहाल मोहन नगर पुलिस के मामले में जांच जारी होने से पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया हैं।
जानकारी के मुताबिक पीडि़त नाबालिक शांतिनगर में रहती हैं और घरों में झाड़ू पोंछा का काम करती हैं। बीती रात 9.30 बजे नाबालिक कादम्बरी नगर के एक घर में काम करके वापस अपने शांतिनगर स्थित घर लौट रही थी। लेकिन इस दौरान कादम्बरी नगर क्षेत्र में सफेद रंग के कार में सवार 6 युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसे बलात उठा ले गए। बताया गया हैं आरोपियों ने कादम्बरी नगर के एक सूने मकान में नाबालिक की इज्जत से खिलवाड़ किया। इस बीच घटनास्थल के पास बीती रात सायरन बजाते हुए पुलिस गश्त की टीम पहुंची तो सभी आरोपी पुलिस को देखकर कार में फरार हो गया। जब पुलिस ने पास जाकर देखा तो नाबालिक बेसुध पड़ी हुई थी। जिसे पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया। मोहन नगर पुलिस की टीम पीडि़त नाबालिक से बयान ले रही हैं और मामले में पड़ताल जारी हैं। जिससे मामले का पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध नहीं हो पाया हैं। पीडि़ता एक युवक को पहचानती है, फिलहाल वह फरार बताया गया है।

०००

निगम कर्मी से मारपीट

दुर्ग, 29 मार्च। शिक्षक नगर निवासी निगम कर्मी पवन कुमार श्रीवास्तव 52 वर्ष से मारपीट व जान से मारने की धमकी के मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी धर्मनागेश 21 वर्ष और नरसिंग नागेश 24 वर्ष के खिलाफ आज धारा 294,323 व 506 के तहत अपराध दर्ज किया हैं। दोनों आरोपी उत्कल कालोनी गंजपारा के निवासी हैं। पुलिस के मुताबिक पवन कुमार श्रीवास्तव नगर निगम दुर्ग में सुपरवाइजर हैं। आज सुबह वह हाजरी के लिए हिंदी भवन गया हुआ था,तभी आरोपी धर्मनागेश व नरसिंग नागेश ने पुराने विवाद को लेकर पवन श्रीवास्तव से मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। घटना की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया हैं।

००००

सर्पदंश : मौत

दुर्ग, 29 मार्च। अंजोरा निवासी पुष्पा यादव 16 वर्ष पिता हरिहर यादव की सर्पदंश से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक पुष्पा यादव घर में सोई हुई थी। इस दौरान एक जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। परिजनों ने उपचारार्थ उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया था। जहां आज सुबह पुष्पा यादव ने दम तोड़ दिया।

००००

पब्लिक ओपीनियन का ध्यान रखें बैंकर्स- कलेक्टर

दुर्ग, 29 मार्च। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने कहा कि बैंकर्स ग्रामीण जनता की भावनाओं उनके विचारों को ध्यान में रखते हुए कार्य करें। विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र की बैंक शाखा में सेवारत बैंकर्स जहां आवश्यक हो वहां ग्रामीणों की बाते भी सुने। फाइनेंसियल स्कीम में किसानों के हित के मुताबिक योजना होना चाहिए। किसानों की समर पेडी आदि की जानकारी बैंकर्स को होना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि समाज के गरीब तबके के लोग जो नरेगा के अन्तर्गत काम कर रहे हैं और जिनका मजदूरी भुगतान बैकों के माध्यम से होना है ऐसे लोगों के बैक में खाता खोलने व समय पर मजदूरी भुगतान हो इस पर बैंकर्स गंभीरता पूर्वक कार्य करेंं। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पास बुक संबंधित मजदूर के पास ही हो। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने शनिवार २७ मार्च को डी.आर. डी. ए. सभाकक्ष में आयोजित १२९ वीं जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक में विभिन्न बैकोंं के अधिकारियों को उक्त निर्देश दिये। उन्होंने शत प्रतिशत फाइनेंसियल इन्क्लूजन प्रगति, रोजगार गारंटी योजना के तहत बैंक खाता खोलने व भुगतान की प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा के साथ समस्त शासकीय योजनाओं की अद्यतन समीक्षा की। उन्होंने शासकीय योजनाओं के लक्ष्य पूर्ति में बैकों द्वारा प्रकरणों को ऋण स्वीकृति में तत्परता दिखाने पर सभी बैकों की सराहना भी किया।
बैठक में बताया गया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत अब तक ५०२२६७ खाते खोले गये है। खातों द्वारा अब तक ५०४०.८३ लाख रूपये भुगतान किया जा चुका है। जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष २००९-१० अन्तर्गत भौतिक लक्ष्य ७० प्रकरण के विरूद्घ बैकों को पेे्रषित २३५ प्रकरण में ५० प्रकरण स्वीकृत कर १९ प्रकरणों में ९१.७० लाख रूपये वितरित की गई है। एस. जी. एस. वाई. के अन्तर्गत २२०२ प्रकरणों में ९९०.०६ लाख रूपये ऋण वितरित की गई है। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के अंत्योदय स्वरोजगार योजना अन्तर्गत बैकों को प्रेषित ८२ प्रकरण में से ४५ प्रकरण स्वीकृत हुए है। २५ प्रकरणों मेंं राशि १११५०० वितरित की गई है। इसी प्रकार आदिवासी स्वरोजगार योजना के बैकों को प्रेषित ४५ प्रकरण में ३० प्रकरण स्वीकृत की गई है। ८ प्रकरणों में राशि २८०००० वितरित हुई है। जिले में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत २१९०४३ किसान को लाभान्वित किया जा रहा है। ग्रामोद्योग व मत्स्योद्योग विभाग के फाइनेसियल प्रकरण शत प्रतिशत लक्ष्य मुताबिक पूर्ण हो गये हैं। बैठक में विगत बैठक पेे* कार्यवृत्त का अनुमोदन भी किया गया। बैठक में जिला पंचायत के सी. ई. ओ. श्री एस. प्रकाश, देना बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनोज झा, व्यावसायिक बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री अजय पगारे, नाबार्ड के सहायक महाप्रबंधक श्री बी.के. मित्रा, लीड बैंक मैनेजर श्री आर. डी. बोरकर सहित विभिन्न बैकों व विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
०००

कल्पना चावला स्मृति चेक वितरण

भिलाई, 29 मार्च। नगर पालिक निगम महापौर विद्यारतन भसीन न स्व कल्पना चावला स्मृति उच्च तकनीकी चिकित्सा एवं व्यवसायिक शिक्षा अनुदान का चेक वितरण किया। महापौर श्री भसीन ने कहा कि निगम क्षेत्र के विद्यार्थियों को स्व. कल्पना चावला स्मृति में उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु शिक्षा अनुदान प्रदान किया जाता है, यह अनुदान निगम क्षेत्र के उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जो उच्च शिक्षा तकनीकी, चिकित्सा एवं व्यवसायिक क्षेत्र की शिक्षा में प्रवीण्य सूची में अपना स्थान रखते है ऐसे होनहार विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पूर्ण करने में आर्थिक परेशानियोंं का सामना नही करना पड़े जिसके लिए विद्यार्थियों को स्व. कल्पना चावला पुरस्कार प्रदान किया जाता है। महापौर श्री भसीन ने पुरस्कार प्राप्त करने आए विद्याथियों से कहा कि स्व. कल्पना चावला के आदर्शों पर चलेें एवं देश के साथ ही साथ भिलाई क्षेत्र का नाम भी रोशन करेंं। महापौर ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए चेक वितरण किया।

००००

प्रशिक्षण पाकर महिलाएं बनी आत्मनिर्भर

दुर्ग, 29 मार्च। रेशियो पब्लिक वेलफेयर सोसाइटी द्वारा पिछले दिनों नयापारा (उरला) में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संस्था की अध्यक्ष अल्का श्रीवास्तव की अहम भूमिका रही। संस्था की संयोजक एवं समाजसेवी रत्ना नारमदेव ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को शिक्षा व स्वरोजगार के महत्व से अवगत कराया गया।
महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का 3 महीने का प्रशिक्षण देकर उनकी चंद्रशेखर आजाद स्कूल में परीक्षा भी ली गई। परीक्षा के लिए स्कूल के प्रधानपाठक की उल्लेखनीय भूमिका रही। प्रशिक्षण में कुंभकार एवं साहू समाज की महिलाओं ने हिस्सा लिया। वे प्रशिक्षण पाकर उत्साहित हैं। प्रशिक्षण में मिश्रीलाल साहू, आराधना सरीन एवं अन्य ने सहभागिता दी।

०००

कार्य कुशलता बढ़ाने के लिए सुविधा जरुरी : सरोज

दुर्ग, 29 मार्च। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए सुविधा उपलब्ध कराना जरुरी है। उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में सहकारी समिति के कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की तरह सुविधा उपलब्ध कराने की बात शामिल है। घोषणा को पूरा होने में थोड़ा समय जरुर लगता है लेकिन मैं विश्वास दिलाती हूं कि आप लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की कमी नही होने दी जायेगी। सहकारी कर्मचारी समिति द्वारा स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए। सुश्री सरोज पाण्डेय ने कहा कि महंगाई के दौर में सहकारी कर्मचारियों को भी सुविधा की दरकार है। नौकरी करने वाले परिवार के समक्ष क्या- क्या दिक्कतें रहती है इसका मुझे पूरा अहसास है। सहकारी कर्मचारियों का योजनाओं के संचालन में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। आप लोगों ने मेरे समक्ष जो मांगे रखी हैं। उसे में सहकारिता मंत्री के साथ मिलकर मुख्यमंत्री के समक्ष जरुर रखूंगी। आवश्यकता पड़ेगी तो आपका साथ ही शामिल रहेगा। सुश्री पांडेय ने कहा कि सहकारी समिति के लिए भवन की मांग अवश्य पूरी की जायेगी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष गिरधर सोनी ने सुश्री पाण्डेय को मां दुर्गा का स्मृति चिन्ह भेंट किया। संगठन मंत्री नरेन्द्र साहू ने सुश्री सरोज पाण्डेय के समक्ष सहकारी कर्मचारियों की तकलीफो की जानकारी दी। उन्होने बताया कि सहकारी कर्मचारी सोसायटी में 10 से 12 घंटे काम करते हैं। इसके एवज में उन्हे ढाई हजार रुपए मिलता है। उन्होने सहकारी कर्मचारियों को छठवां वेतनमान की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पहल करने की मांग की। सुश्री पांडेय ने कर्मचारी संघ को पूरा भरोसा दिलाया है कि उनकी मांगो को सरकार के समक्ष रखा जायेगा। इस दौरान वरिष्ट भाजपा नेता शिव चंद्राकर, निगम के पूर्व सभापति व वरिष्ठ पार्षद दिनेश देवांगन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।

०००

इतिहास को वर्तमान से जोडऩे का अनूठा प्रयास

भिलाई, 29 मार्च। नेलसन कलागृह ने सम्राट अशोक की आदमकद प्रतिमा निर्मित कर इस वीर पुरूष को इतिहास के पन्नों से निकालकर उन्हें वर्तमान से जोडऩे का सार्थक प्रयास किया है। पद्मश्री अलंकृत जे.एम. नेलसन के निदेशक में बीते दो माह में बनी यह प्रतिमा अब लोकार्पण के इंतजार में है।
12 फीट उंची यह प्रतिमा रामनगर आजाद चौक में स्थापित होनी है। स्थापना स्थल में फाउन्डेशन बनने के बाद इस खूबसूरत प्रतिमा को गंतव्य स्थल में रवाना किया जायेगा। फिलहाल इतिहास के इस अमर नायक की प्रतिमा नेलसन कलागृह में लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। पद्मश्री जे.एम. नेलसन ने कहा कि सत्ता व राजनीति से जुड़ी भारतीय संस्कृति जिन इतिहास पुरूषों की वजह से कालजयी और विश्व प्रसिद्ध है सम्राट अशोक उन इतिहास पुरूषों की अग्रेणी पंक्ति में है। उनकी प्रतिमा सम्राट अशोक अकादमी के अध्यक्ष श्री गुरूप्रसाद मौर्य की पहल पर बनाई गई है। श्री नेलसन ने बताया कि सम्राट अशोक का संपूर्ण जीवन उदम्य, साहस पौरूष बल और वीरता का प्रतीक है। हमारी चेतनाशील स्मृतियों में बसे वे इतिहास के ऐसे यश्स्वी नायक है जिन्होंने अपने समय को अपनी उर्जावान उपस्थिति से सार्थक किया है। वे अपने समय के एक ऐसे शासक और नेतृत्वकर्ता रहे जिनकी वीरगाथा ने अतीत के अध्याय को स्वर्णिम बनाया है। उनके सैन्य शासन काल की धरोहर अशोक स्तंभ आज हमारे राष्ट्र गौरव का प्रतीक है सम्राट अशोक की दिव्य जीवंत प्रतिमा की स्थापना का सम्राट अशोक अकादमी का प्रयास निसंदेह प्रशंसनीय है।

०००

शनिवार, 27 मार्च 2010

भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे महापौर भसीन

सामान्य सभा में जमकर हंगामा, सांसद प्रतिनिधि धरने पर बैठा

भिलाई, 27 मार्च। नगर निगम की सामान्य सभा की आज हुई बैठक में महापौर विद्यारतन भसीन को उनके अपने लोगों ने ही जमकर घेरा। हालात इतने बिगड़े कि सांसद सरोज पाण्डेय के प्रतिनिधि व पार्षद रिकेश सेन धरने पर बैठ गए। भाजपा की भीतरी गुटबाजी के इस नजारे का आनंद सामान्य सभा में मौजूद सभी लोगों ने लिया।
बजट से पूर्व नगर निगम की सामान्य सभा की बैठक आज हुई। बैठक में 16 एजेंडों पर चर्चा होनी थी, किन्तु बैठक के प्रारम्भ में ही सांसद प्रतिनिधि रिकेश सेन ने महापौर विद्यारतन भसीन पर भ्रष्टाचार और विकास के झुनझुने का हवाला देते हुए इस्तीफा मांग लिया। उन्होंने खुलकर आरोप लगाया कि पिछले चार सालों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। सेन का कहना था कि केपीएस स्कूल से अपोलो तक 6 करोड़ रूपए की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाना था, किन्तु नगर निगम के 4 अफसरों की अपोलो प्रबंधन से नहीं बन पाने की वजह से सड़क निर्माण कार्य जानबूझकर रोककर रखा गया है। यदि सड़क बनानी नहीं थी तो उसे खोला क्यों गया? सेन ने कहा कि अपोलो अस्पताल भिलाई की रीढ़ है और सड़कों के अभाव में लोगों को अस्पताल पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बिना का नाम लिए चारों अफसरों के खिलाफ अपराध दर्ज करवाने की मांग की।
नेता प्रतिपक्ष सीजू एंथोनी भी आज आक्रामक नजर आए। उन्होंने पिछले दिनों गरीबों के झोपड़े तोड़े जाने का मामला उठाते हुए सवाल किया कि इन गरीबों का व्यवस्थापन कहां गया है? यदि व्यवस्थापन किया गया है तो कैसे? एंथोनी की बातों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पार्षद भी चर्चा में शामिल हो गए। इन पार्षदों का कहना था कि भाजपा सांसद के प्रतिनिधि यदि धरने पर बैठे हैं तो इसका मतलब है कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोग भी खुश नहीं है। ऐसे में नगर निगम अध्यक्ष और महापौर को इस्तीफा दे देना चाहिए। पार्षद सुभद्रा सिंह ने सड़क, नल, गंदगी और जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के मसले पर अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि जनसुविधाओं के मद्देनजर च्वाइस सेंटर बनाए गए हैं, किन्तु इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन सेंटरों को बंद कर जन्म-मृत्यु समेत अन्य प्रमाणिकरण के दस्तावेज नगर निगम खुद बनाए।
विधायक भजनसिंह निरंकारी के प्रतिनिधि वायके सिंह ने भी पिछले 4 वर्षों में नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार का उल्लेख करते हुए महापौर से इस्तीफा मांगा। पार्षद वशिष्टनारायण मिश्रा ने महापौर ट्राफी के आय-व्यय की जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि महापौर नगर निगम के एकाउंट नहीं है कि बिना नगर निगम के अनुमोदन के कोई भी कार्य करवा लें।
इस ट्राफी के लिए खिलाडिय़ों को जो ड्रेस व जूते दिए गए, वह लोगों द्वारा अदा किए गए सम्पत्ति कर से हुआ है। पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि जेपी ग्राइंडिंग सीमेंट प्लांट में स्थानीय लोगोंकी भर्ती नहीं की जा रही है। निगम अधिनियम के तहत प्लांट के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे, किन्तु अब तक इस पर कोई अमल नहीं हो पाया है।

०००

गौरी इस्पात को सिडिकेट बैंक के खिलाफ स्थगन, मानहानि का दावा करेंगे

भिलाई, 27 मार्च। सिंडिकेट बैंक द्वारा गौरी इस्पात प्रा.लि. के खिलाफ की गई कार्रवाई पर डेप्ट रिकव्हरी ट्विनल, जबलपुर के कोर्ट ने स्थगनादेश दे दिया है। कोर्ट ने बैंक की कार्यवाही को विभिन्न बिंदुओं को गलत पाया। गौरी इस्पात प्रबंधन ने इसे न्याय की जात बताते हुए अब सिंडिकेट बैंक के खिलाफ 420 समेत मानहानि का दावा करने प्रतिवाद दायर किया गया है।
16 मार्च को गौरी इस्पात प्रबंधन द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी दुर्ग के समक्ष सिंडिकेट बैंक के खिलाफ प्रतिवाद पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसमें बैंक के साथ अन्य पांच लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। परिवाद में इन सभी पर आरोप लगाया गया है कि गौरी इस्पात प्रा.लि. कंपनी में फर्जी तरीके से इन्वेन्ट्री बनाया गया है तथा लगभग चार करोड़ बारह लाख रूपए के सामान भी गायब होना पाया गया है। गौरी इस्पात प्रा.लि. के प्रबंधक एसएल यादव ने बताया कि होटल गौरी का गौरी इस्पात से कोई लेना नहीं है, बावजूद इसके सिंडिकेट बैंक के चेयरमेन सुभाषचंद्र महापात्रा, बसंत सेठ बैंगलोर, सहायक महाप्रबंधक नागपुर एमपी नागपाल, अधिकृत अधिकारी सिंडिकेट बैंक नागपुर सुधीर कुमार, बीएएसएस सिक्योरिटी सर्विस नागपुर की श्रीमती रेणु भाटिया व सिंडिकेट बैंक भिलाई के प्रबंधक श्री इंगले ने गौरी गोटल मेंताला लगाने का प्रयास किया और मना करने पर मीडिया को बुलाकर फर्जी तरीके से प्रचार प्रसार करवाया। इसी के खिलाफ प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दुर्ग के कोर्ट में भादवि की धारा 406, 409, 420, 467, 468, 120बी तथा 500 के अलावा सिक्रुटाइजेशन रिक्रटशन और फायनेंशिल एसेटल इन फारमेसन ऑफ सिकोर्टीइनटेस्ट एक्ट 2002 के तहत प्रतिवाद पेश किया गया है। कोर्ट ने सुपेला थाने को जांच कर प्रतिवेदन न्यायालय में पेश करने का आदेश दिया है। प्रबंधक श्री यादव ने बताया कि सिंडिकेट बैंक की कार्यवाही के चलते गौरी इस्पात को करीब 32 करोड़ का नुकसान हुआ है। प्रबंधन इन रूपयों का क्लेम बैंक पर करेगा।

०००

कोर्ट ने दिया महापौर को एक हफ्ते का वक्त

दुर्ग, 27 मार्च। दुर्ग नगर निगम चुनाव में छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के महापौर प्रत्याशी राजेन्द्र साहू द्वारा महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर को महापौर के रुप में कार्य करने से रोकने के संदर्भ में न्यायालय में लगाए गए याचिका पर आज दोपहर दोनों पक्षों के अधिवक्ता जिला जज अशोक पंडा की अदालत में तलब हुए। इस दौरान महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर के अधिवक्ता ऋषि कुमार मिश्रा ने राजेन्द्र साहू की याचिका पर जवाब देने जिला जज से एक हफ्ते का समय मांगा। श्री मिश्रा के आवेदन को स्वीकार करते हुए जिला जज अशोक पंडा ने मामले के जवाब के लिए अगली तारीख 3 अप्रैल नियत की है।
न्यायालय की कार्यवाही के दौरान छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के महापौर प्रत्याशी राजेन्द्र साहू व उनके अधिवक्ता अरशद खान मौजूद थे। उक्त मामले की कार्यवाही का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। लिहाजा मामले की जानकारी लेने आज राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों के अलावा अन्य लोग बड़ी संख्या में जिला न्यायालय पहुंचे थे। मालूम हो कि छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के महापौर प्रत्याशी राजेन्द्र साहू की दुर्ग नगर निगम चुनाव में बहुत कम मतों से पराजय हुई थी। जिस पर राजेन्द्र साहू ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर राजेन्द्र साहू ने जिला न्यायालय में एक याचिका भी दायर की थी। याचिका में राजेन्द्र साहू ने कहा था कि चुनाव में गड़बड़ी के कारण पराजय हुई हैं। इसके अलावा श्री साहू ने अन्य मामले में कई सवाल खड़े किए थे।
याचिका में श्री साहू ने न्यायालय से गुहार लगाई थी कि जब तक न्यायालय से याचिका पर फैसला नहीं आ जाता, तब तक महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर को महापौर के रुप में कार्य करने से रोका जाये। इस याचिका पर आज दोनों पक्षों की पेशी थी। जिस पर न्यायालय ने महापौर डॉ.शिवकुमार तमेर के अधिवक्ता ऋषिकुमार मिश्रा को दायर याचिका पर अपना जवाब रखने का एक हफ्ते का समय दिया हैं।

०००

बच्चे को ठोका

दुर्ग, 27 मार्च। लुचकीपारा महावीर स्कूल के पास रहने वाले एक 4 वर्षीय बालक अलफाज खान को एक मोटर सायकल चालक ने ठोकर मारकर घायल कर दिया। हादसे में अलफाज के दाहिने पैर में चोंटे आई हंैं। घटना 23 मार्च की शाम की हैं। कोतवाली पुलिस ने मामले में घायल बालक अलफाज खान की मां नीलू खान 30 वर्ष पति शेख समीर खान की रिपोर्ट पर हीरोहोण्डा पैशन के चालक सुहेल रजा तिगाला लुचकीपारा निवासी के खिलाफ धारा 279 व 337 के तहत अपराध दर्ज किया हैं।
पुलिस के मुताबिक 4 वर्षीय बालक अलफाज 23 मार्च की शाम लुचकीपारा महावीर स्कूल के पास खेल रहा था। इस दौरान एक लाल रंग की नई हीरोहोण्डा पैशन मोटर सायकल के चालक सुहैल रजा तिगाला ने लापरवाहीपूर्वक मोटर सायकल चलाते हुए अलफाज को ठोकर मार दी। हादसे में अलफाज के दाहिने पैर मं चोंटे आई हैं। अलफाज के इलाज उपरांत मां ने घटना की कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

०००

मृतका की शिनाख्त बीमा एजेंट के रूप में

दुर्ग, 27 मार्च। पुलगांव थानांतर्गत ग्राम बोरई के डोमाराही धरसा से लगे कन्हैयालाल साहू के खेत में शुक्रवार की रात मिली महिला की शव की भानबाई साहू 35 वर्ष पति राजाराम साहू बोरसी बस्ती पुलगांव निवासी के रुप में शिनाख्त की गई हैं। महिला के गले में मिले चोंट के निशान से प्रथम दृष्टया पुलिस यह मानकर चल रही हैं कि उसकी गला घोंटकर निर्मम हत्या की गई हैं। मृतका बजाज कंपनी के बीपीएन ग्रुप में एजेंट थी। महिला के शव से बदबू उठ रही थी। लिहाजा माना जा रहा हैं कि दो-तीन दिन पहले महिला को मौत के घाट उतारकर खेत में फेंक दिया गया। मृतका भानबाई साहू के 4 छोटे बच्चे हैं। पति राजाराम साहू मजदूरी करता हैं। फिलहाल भानबाई के मौत के मामले का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया हैं। भानबाई के मौत से पर्दा उठाने पुलिस द्वारा तफ्तीश तेज कर दी गई हैं। बताया गया हैं दो माह पूर्व मृतका भानबाई घर से रुपए-पैसे लेकर अचानक एक हफ्ते के लिए लापता भी हो गई थी। जिसकी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखवाई गई थी। मृतका भानबाई का कातुलबोर्ड में रहने वाले महेश उर्फ संजू के घर आना-जाना था। लेकिन भानबाई के मौत के बाद से महेश लापता हैं। जिससे भानबाई साहू की मौत का मामला संगीन हो गया हैं। पुलगांव पुलिस ने मर्गकायम कर मामले को जांच में लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बोरसी बस्ती पुलगांव निवासी भानबाई साहू 23 मार्च की दोपहर अपने 12 वर्षीय मंझली पुत्री दामिन को लेकर नयापारा जाने घर से निकली थी। बताया गया हैं रास्ते में भानबाई को कुमारी तमेश 20 वर्ष नामक एक युवती मिली थी। जिसे भानबाई ने यह कहा कि पुत्री दामिन को घर छोड़ देना मैं शाम तक वापस लौट आऊंगी। लेकिन रात तक भानबाई साहू घर नहीं पहुंची। परिजनों ने भानबाई की तलाश भी की लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया था। इधर बीती रात पुलगांव पुलिस को बोरई स्थित कन्हैयालाल के खेत में एक महिला का शव मिला। अज्ञात महिला का शव मिलने से संबंधित अखबारों में प्रकाशित खबर को पढ़कर आज परिजन स्थानीय मच्र्युरी पहुंचे और शव की परिजनों ने भानबाई साहू के रुप में शिनाख्त की।
महिला भानबाई के गले में चोंट के निशान मिले हैं। वहीं गले को कसने के भी निशान स्पष्ट नजर आ रहा हैं। जिससे भानबाई के मौत का मामला हत्या का प्रतीत हो रहा हैं। शव दो-तीन दिन पुराना होने से पोष्टमार्टम के लिए रायपुर मेडिकल कालेज भेजा गया हैं। बहरहाल पुलगांव पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

००००

निगम के खस्ताहाल स्कूलों पर कांग्रेसियों ने जताई चिंता

दुर्ग, 27 मार्च। गर्मियों की छुट्टियों में निगम द्वारा संचालित स्कूलों में मरम्मत व संधारण की जरूरत है। इस दिशा में निगम प्रशासन के लोनिवि अमले को सक्रिय हो की आवश्यकता है। मरम्मत के अभाव में शिक्षा सत्र के दरमियान कसारीडीह प्राथमिक शाला की छत अकस्मात रूप से गिरना दुर्भाग्यजनक है, जहां लगभग 20 बच्चे 3 री क्लास के अध्ययनरत थे, जो इस घटना से बाल-बाल बचे।
कमोवेश यही हाल गायत्री मंदिर वार्ड स्थित सुभाष प्राथमिक पाठशाला की भी है, जहां की छतों की खपरैल लगभग गायब हो चुकी है। केवल लकडिय़ों का ढांचा ही शेष रह गया है। टेबल कुर्सियों का कहीं अता-पता नहीं लग रहा है। लगभग यही हाल निगम द्वारा दूरस्थ वार्डों में संचालित स्कूलों की है। नवीन शिक्षा सत्र के पहले इस दिशा में ठोस पहल करना बेहद जरूरी है। यह बात पूर्व विधायक अरूण वोरा ने कसारीडीह वार्ड पार्षद सुशीला खिलाड़ी व गायत्री मंदिर वार्ड पार्षद सोनम नारायणी (सचेतक पार्षद दल) के वार्ड की स्कूलों का निरीक्षण कर महापौर डा. शिव तमेर से कही है।
उन्होंने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत मरम्मत हेतु केंद्र सरकार द्वारा राशि प्रदान की जाती है और यह राशि प्रदेश सरकार के मार्फत राज्य की निगमों को स्कूलों के संधारण हेतु भेजी जाती है। फिर इस तरह की स्थिति चिंताजनक है।
पार्षद दल की नेता निर्मला साहू, सचेतक सोनम नारायणी, कोषाध्यक्ष संगीता सोनी का कहना है कि निगम प्रशासन अभी से इस दिशा में सक्रिय होकर एक प्राक्कलन तैयार कर निर्माण कार्यों को अंजाम देने हेतु प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त कर निर्माण, संधारण, नवीन शिक्षा सत्र के पूर्व पूर्ण कराएं। पूर्व पार्षद राजकुमार नारायणी, जिला पंचायत सदस्य देवलाल ठाकुर भी स्कूलों के निरीक्षण के समय अरूण वोरा व पार्षदों के साथ थे।

०००

सुबह भी धुआं उगलेगी फागिंग मशीन

दुर्ग, 27 मार्च। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम बनाकर फागिंग मशीन से धुआं छोड़ा जाता है। परंतु इस बार महापौर डा. शिवकुमार तमेर एवं आयुक्त एसके सुंदरानी के निर्देश पर सुबह के समय भी फागिंग से धुआं छोडऩे का कार्य किया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 29 मार्च से 20 अप्रैल तक का कार्यक्रम बनाया है।
नगर पालिक निगम दुर्ग ने शहर में मच्छर उन्मूलन के लिए समय-समय पर वार्ड मोहल्लों के गड्ढों व गंदा पानी जमाव वाले स्थानों पर जला आईल तेल का छिड़काव करते हैं, वहीं कार्यक्रम बनाकर फागिंग मशीन से धुआं छोडऩे का कार्य भी किया जाता है। इस कड़ी में 58 वार्डों के लिए बनाए गए कार्यक्रम अनुसार 29 मार्च को प्रात: 6 बजे बघेरा वार्ड में और संध्याकाल 6 बजे नयापारा और राजीव नगर में फागिंग से धुआं छोडऩे का कार्य किया जाएगा। 30 मार्च को प्रात: 6 बजे उरला वार्ड एवं शाम के समय मठपारा व गया नगर में, 31 मार्च को प्रात: मरार पारा, शाम को बैगापारा व किल्ला मंदिर वार्ड में, एक अप्रैल को प्रात: तकिया पारा, शाम को विवेकानंद वार्ड व शंकर नगर वार्ड 10 में, 3 अप्रैल को शंकर नगर वार्ड 11 में प्रात: व शाम को शंकर नगर वार्ड 12 तथा मोहन नगर वार्ड में, 5 अप्रैल को प्रात: सिकोला भाठा, शाम को करहीडीह एवं सिकोलाबस्ती वार्ड में फागिंग से धुआं छोडऩे का कार्य किया जाएगा।
कार्यक्रम के अनुसार 6 अप्रैल को प्रात: औद्योगिक नगर वार्ड 17, शाम को औद्योगिक नगर वार्ड 18 एवं शहीद भगत सिंह वार्ड में, 7 अप्रैल को प्रात: आदित्य नगर वार्ड में शाम को तितुरडीह एवं स्टेशन पारा वार्ड में, 8 अप्रैल को प्रात: दीपक नगर वार्ड में, शाम को आमदी मंदिर वार्ड, गायत्री मंदिर वार्ड में, 9 अप्रैल को प्रात: संतराबाड़ी वार्ड में, शाम को पोलसाय वार्ड एवं पचरीपारा वार्ड में, 10 अप्रैल को प्रात: अस्पताल वार्ड में शाम को तमेर पारा व आपापुरा वार्ड में, 12 अप्रैल को प्रात: ब्राह्मणपारा में, शाम को चंडी मंदिर वार्ड व शिवपारा वार्ड में, 13 अप्रैल को प्रात: रामदेव मंदिर वार्ड में, शाम को गंजपारा वार्ड तथा आजाद वार्ड में, 15 अप्रैल को प्रात: मिलपारा वार्ड में, शाम को कचहरी वार्ड एवं सुराना कालेज वार्ड में, 16 अप्रैल को प्रात: कलाबाड़ी में, शाम को दोनों कसारीडीह वार्ड 42 व 43 में, 17 अप्रैल को प्रात: गुरुघासीदास वार्ड में, शाम को दोनों पद्मनाभपुर वार्ड 45-46 में, 19 अप्रैल को प्रात: रायपुर नाका सिविल लाईन वार्ड में शाम को सिविल लाईन वार्ड न्यू पुलिस लाईन क्षेत्र एवं बोरसी वार्ड 49 में, 20 अप्रैल को प्रात: बोरसी वार्ड 50 में, शाम को बोरसी वार्ड 31 व पोटियाकला वार्ड 52 में, 21 अप्रैल को प्रात: पोटियाकला वार्ड 53 में शाम को कातुलबोड़ वार्ड 57ृ-58 में एवं 22 अप्रैल को प्रात: पुलगांव वार्ड में फागिंग से धुआं छोडऩे का कार्य किया जाएगा।

०००

निगम की बेहोशी टूटी, जारी किए दमकल के नंबर

दुर्ग, 27 मार्च। पिछले दिनों आगजनी की हुई घटनाओं की सूचना देने पर भी अग्निशमन वाहन नहीं पहुंचने की आलोचना झेल रहे नगर निगम ने अंतत: वाहन चालक और अग्निशमन प्रभारियों के मोबाइल नंबर जारी कर दिए। बताया गया है कि फिलहाल उक्त वाहन खराब पड़ी है।
निगम की जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नगर पालिक निगम दुर्ग ने निगम क्षेत्र में आगजनी की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पूर्व से एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध है। जिसका उपयोग दुर्ग नगर निगम सीमा क्षेत्र सहित आसपास के गांवों में एवं जिले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं आम जनता की मांग पर सुविधा उपलब्ध कराया जाता है। लगभग 15 दिनों से उक्त अग्निशमन वाहन का फिलिंग पंप पोर्टलेबल की खराबी के कारण वर्तमान में बंद है जिसका मरम्मत कार्य जारी है। जल्द ही उसको ठीक कर शहर की जनता को इसका लाभ प्रदान किया जाएगा। अग्निशमन वाहन का नंबर सीजी 07 डी 5821 है, जिसके चालक का मोबाईल नंबर 9302869315 एवं उनके प्रभारी अधिकारियों का नाम व मोबाइल नंबर क्रमश बीएल केशरवानी स्वास्थ्य अधिकारी वाहन प्रभारी 9302869079, बिरेंद्र ठाकुर 9302869165 है। वाहन सुधार कार्य होने के बाद आम जनता इन नंबरों से संपर्क कर आगजनी की सूचना दे सकते हैं।

०००

वाशिंग मशीन की कीमत ब्याज सहित लौटाने का आदेश

दुर्ग, 27 मार्च। उपभोक्ता फोरम ने एक माह के भीतर पीडि़त को वाशिंग मशीन की कीमत 12498 रुपए खरीदी दिनांक से 6 प्रतिशत ब्याज के साथ अदा करने का आदेश दिया है। साथ ही न्यायाधीश महेंद्र राठौर ने जायसवाल इलेक्ट्रानिक्स मोती पारा, हाईटेक इलेक्ट्रानिक्स प्रियदर्शनी परिसर तथा प्रबंदक एलजी इलेक्ट्रानिक्स प्रा. लि. को मानसिक पीड़ा के लिए 2 हजार तथा वाद व्यय के रूप में 1 हजार रुपए अदा करने कहा है।
वारंटी अवधि में वाशिंग मशीन बिगडऩे पर सुधारने तथा बदलने से इंकार करने पर शिक्षक नगर निवासी 49 वर्षीय लवकुश सिंगरौल पिता स्व. रघुनंदन सिंगरौल ने उपभोक्ता फोरम में याचिका प्रस्तुत किया था। प्रस्तुत याचिका में फोरम को जानकारी दी गई थी कि गत 6 जुलाई को जायसवाल इलेक्ट्रानिक्स से 12498 रूपए नगद देकर एलजी कंपनी की वाशिंग मशीन क्रय किया गया था। इसी मशीन पर 5 वर्ष की गारंटी दी गई थी। साथ ही कहा गया था कि 1 वर्ष के भीतर खराबी आने व सुधारने लायक न होने पर मशीन बदली जाएगी। प्रथम दिन से ही मशीन सही ढंग से काम नहीं कर रही थी, जिस पर सुधार कार्य करने के लिए मिस्त्री भेजा गया। अधिकृत मिस्त्री द्वारा भी वाशिंग मशीन की खराबी दूर नहीं किया जा सका। 14 अप्रैल 08 को यह कहते हुए मशीन भिजवा दिया कि मशीन सुधार दी गई है।

०००

शुक्रवार, 26 मार्च 2010

दाऊजी की प्रतिमा को भूलीं सांसद

दुर्ग, 26 मार्च। करीब ढाई वर्ष पूर्व स्व. वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा लगाने की की गई घोषणा को लगता है तत्कालीन महापौर व वर्तमान सांसद सरोज पाण्डेय भूल गई हैं। श्री चंद्राकर के निधन के बाद सुश्री पाण्डेय ने उनकी स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने शहर के प्रमुख चौंक पर उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। युवा नेता राजेन्द्र साहू ने नगर निगम की आगामी बजट बैठक में उक्त प्रस्ताव शामिल करने की मांग की है और ऐसा नहीं करने की स्थिति में सांसद निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है।
स्व. चंद्राकर के आज जन्मदिवस के अवसर पर युवा नेता राजेन्द्र साहू ने कहा कि स्व. दाऊजी के निधन के पश्चात तत्कालीन महापौर सरोज पाण्डेय ने शहर के प्रमुख चौंक पर दाऊजी की प्रतिमा लगाने की बात कही थी। लेकिन उनकी यह बातें अब तक महज चुनावी फायदा लेने का हथकंडा ही साबित हुई हैं। नगर निगम ने न तो प्रतिमा स्थापना के लिए किसी जगह का चयन किया है और न ही प्रतिमा के लिए बजट ही तय किया गया है। सुश्री पाण्डेय द्वारा की गई घोषणा के बाद वे वैशाली नगर की विधायक और उसके बाद सांसद निर्वाचित हो चुकीं हैं। नगर निगम के चुनाव भी सम्पन्न हो गए, लेकिन दाऊजी की प्रतिमा स्थापना को लेकर की गई घोषणा का क्रियान्वयन अब तक नहीं हो पाया है।
श्री साहू ने कहा कि यदि नगर निगम ने इस बाबत कोई निर्णय लिया है तो यह बताया जाना चाहिए कि मूर्ति की स्थापना किस शिल्पी से करवाई जा रही है और किस स्थान का चयन मूर्ति स्थापित करने के लिए किया गया है? उन्होंने कहा कि यदि अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है तो नगर निगम की आगामी बजट बैठक में इस प्रस्ताव को शामिल किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो स्व. चंद्राकर के समर्थक सांसद निवास का घेराव करेंगे और नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

००००

सब इंजीनियर से भिड़ा उपभोक्ता

दुर्ग, 26 मार्च । विद्युत विभाग दुर्ग में आज दोपहर एक कनिष्ठ यंत्री और एक उपभोक्ता के बीच हाथापाई की घटना से माहौल गरमा गया। लोड बढ़वाने पहुंचे उपभोक्ता का आरोप था कि कनिष्ठ यंत्री शराब के नशे में धुत होकर कार्यालय में बैठे थे। वे विभाग से संबंधित समस्या को सुनने के बजाय बेफिजूल बातें कर विवाद पर उतारू हो आए थे। कनिष्ठ यंत्री और उपभोक्ता के बीच मारपीट की घटना से कार्यालय में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई थी। घटना की खबर से विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी सकते में आ गए। बाद में दोनों पक्ष ने कोतवाली थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की। लेकिन कुछ देर बाद दोनों पक्षों के बीच आपसी राजीनामा भी हो गया। जिससे पुलिस में मामला दर्ज नहीं हो सका। घटना की खबर से मीडिया से जुड़े लोग भी थाना पहुंचे थे। लेकिन कनिष्ठ यंत्री ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया और मीडिया को देखते ही वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।
विद्युत नगर निवासी कंचन शुक्ला आज दोपहर अपने घर के विद्युत का लोड बढ़वाने कलेक्ट्रेट के सामने स्थित विद्युत विभाग पहुंचा था। अपनी समस्या के संबंध में कंचन शुक्ला ने विभाग के कनिष्ठ यंत्री प्रफुल्ल परसोकर से मुलाकात की और एक आवेदन भी दिया। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत चल रही थी, तभी प्रफुल्ल परोसकर आक्रोशित हो उठे और कंचन से व्यर्थ ही बातें करने लगे। जिससे दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। जो बाद में दोनों के बीच मारपीट के रूप में तब्दील हो गई। उपभोक्ता कंचन शुक्ला का आरोप था कि कनिष्ठ यंत्री शराब के नशे में थे। वे लोड बढ़ाने के आवेदन पर ध्यान नहीं दिए और जबरदस्ती विवाद करने लगे।
दोनों के बीच विवाद होने से विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी कनिष्ठ यंत्री प्रफुल्ल परोसकर के कार्यालय पहुंचे। दोनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया गया। तत्पश्चात कनिष्ठ यंत्री प्रफुल्ल परोसकर व उपभोक्ता कंचन शुक्ला ने कोतवाली थाना की शरण ली। दोनों ने अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई। आधे घंटे तक थाने में दोनों के बीच आपसी तकरार होती रही। लेकिन नाटकीय ढंग से बाद में दोनों के बीच आपसी राजीनामा हो गया। लिहाजा, कोतवाली थाना में किसी के खिलाफ भी अपराध दर्ज नहीं किया गया।

००००

सम्मेलन में भाग लेने सेवादल दिल्ली रवाना

दुर्ग, 26 मार्च। कांग्रेस सेवादल संगठन का एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन 29 मार्च को नईदिल्ली में आयोजित है। यह सम्मेलन सेवादल प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक एवं राज्यसभा सांसद मोतीलाल वोरा के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। सम्मेलन को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी। साथ ही इस सम्मेलन को केंद्रीय मंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण भी संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में छग सेवादल संगठन के प्रदेश पदाधिकारी, शहर व जिला अध्यक्ष भाग लेंगे। इस तारतम्य में शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधायक अरूण वोरा के अनुशंसा पर दुर्ग शहर से 3 सेवादल पदाधिकारियों का चयन किया गया है। शहर सेवादल अध्यक्ष प्रकाश गीते, महिला सेवादल अध्यक्ष व पार्षद कन्या ढीमर, प्रदेश सेवादल पदाधिकारी व पूर्व पार्षद कोमल सिंह ठाकुर, अरूण वोरा से उनके मोहन नगर निवास में सौजन्य भेंट कर दिल्ली रवाना हुए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता केआर थंपी, नेता प्रतिपक्ष निर्मला साहू, पार्षद शकुन ढीमर, सेवादल महामंत्री व पार्षद युवराज ठाकुर, फत्तेसिंग भाटिया, विल्सन डिसूजा, लल्लन चौहान, राहुल अग्रवाल व बसंत खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

०००

कांग्रेसियों ने मनाया दाऊ वासुदेव का जन्मदिवस

दुर्ग, 26 मार्च। छत्तीसगढ़ के राजनीति में चाणक्य कहे जाने वाले स्व. दाऊ वासुदेव चंद्राकर का आज कांग्रेसियों ने जन्मदिवस मनाया। इस अवसर पर उनके स्टेशन रोड स्थित आवास में एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में कांग्रेस के कई नेता व कार्यकर्ता शामिल होकर स्व. वासुदेव चंद्राकर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किए।
इस दौरान सभा में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने स्व. चंद्राकर के आदर्शों एवं विचारों को याद किया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे, विधायक प्रतिमा चंद्राकर, पूर्व साडा अध्यक्ष लक्ष्मण चंद्राकर, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के युवा नेता राजेंद्र साहू, रामखिलावन चंद्राकर, जिला पंचायत सदस्य नंदकुमार साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष जीवनलाल वर्मा, जिला पंचायत सदस्य केशव हरमुख, समाजसेवी रत्ना नारमदेव, राहुल चंद्राकर समेत अन्य लोग मौजूद थे।

००००००

प्रापर्टी डीलर फांसी पर झूला

दुर्ग, 26 मार्च (पहट)। पंचशील नगर सेक्टर-ए, स्ट्रीट नं. 11 बोरसी कालोनी निवासी आईसन उर्फ संजू अब्राहम (38) पिता वीआई अब्राहम ने बीती रात फासी लगाकर जान दे दी। मृतक प्रापर्टी डीलर था। उसके दो छोटे बच्चे भी हैं। मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट भी मिला है, जिसमें स्वेच्छा से खुदकुशी करने व इसके लिए किसी को परेशान न करने का उल्लेख किया गया है। फिलहाल खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक आईसन उर्फ संजू ने बीती रात फांसी लगा ली। घटना की खबर परिजनों को रात 3 बजे हुई। जब तक संजू ने दम तोड़ दिया था। बताया गया है कि संजू अपने घर के कोठा में नायलोन की रस्सी के सहारे फांसी पर झूल गया।

००००

छत्तीसगढ़ी फिल्म भांवर का प्रदर्शन शुरू

भिलाई, 26 मार्च। निर्माता, निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा की बहुप्रतिक्षित मल्टीस्टारर छत्तीसगढ़ी फिल्म भाँवर छत्तीसगढ़ के अन्य शहरों में धूम-मचाने के बाद 24 मार्च से न्यू बसंत टाकीज भिलाई में प्रदर्शित हुई। यह टाकीज नई साज-सज्जा के साथ फिल्म प्रदर्शन करने को तैयार है। अनुज शर्मा, प्रकाश अवस्थी, करन खान, डॉली तोमर (मुंबई), मोना सेन, पुष्पेन्द्र सिंह, आशीष सेन्द्रे शैलेन्द्र भट्ट, क्षमानिधि मिश्रा, देवेन्द्र पाण्डेय, सीमा सिंह, डॉ. अजय सहाय, भैयालाल हेड़ाउ जैसे नामचीन कलाकारों द्वारा अभिनीत इस फिल्म के संगीतकार हैं प्रफुल्ल बेहेरा।
इस फिल्म में भिलाई के सप्रसिद्ध रंगकर्मी रजनीश झांझी के खलनायक की भूमिका अदा की है। भिलाई के ही रंगकर्मी प्रदीप शर्मा, उषा विश्वकर्मा के अतिरिक्त दुर्ग की उपासना वैष्णव ने भी इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है। सुप्रसिद्ध गायक राजा हसन (सारेगामा फोम), मोनू निगम, लक्ष्मण मस्तुरिया, सुनील सोनी, कविता वासनिक, क्षमानिधि मिश्रा, अनुज शर्मा, अनुपमा मिश्रा ने अपनी आवाजें दी हैं। भाँवर का अर्थ है, सार फेरे। इंसान एक बार सात फेरे लेता है, लेकिन उनके बाद पारिवारिक जिम्मेदारी और जीवन की आपा-धापी के कारण हजारों चक्कर लगाता है। जीवन के सभी रंगों को इस फिल्म के माध्यम से चित्रित किया गया है। सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सतीश जैन (मया फेम) और मनोज वर्मा (महुं दीवाना... फेम) ने क्षमानिधि मिश्रा के निर्देशन में पहली बार भाँवर में अभिनय किया है। मया दे दे... फिल्म की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री विभा साहू इस फिल्म में केन्द्रीय भूमिका (मां के रुप में) नजर आयी हैं। इस फिल्म के गीत- दद्दा रे, सारारारा,ख् कुकुर जी और सुआ गीत पहले ही लोकप्रिय हो चुके हैं। ऑडियों रिलीज किया है- सुंदरानी विडियों वल्र्ड ने। फिल्म के गीतों को 104.8 रंगीला एफ.एम. में भी सुना जा सकता है। कोरियाग्राफर हैं- निशांत उपाध्याय और संवाद लिखा गिरिवर दास मानिकपुरी ने। गीतों का फिल्मांकन गंगरेल, चित्रकुट, तीरथगढ़ जैसे खुबसूरत लोकेशन पर किया गया है। फिल्मांकन उच्च तकनीकी कैमरा से किया गया है, जिस सुप्रसिद्ध कैमरामेन तोरण राजपूत ने फिल्मांकित किया है। गीतों की रिकार्डिंग ए.बी. साउण्ड- मुंबई तथा सार्थक स्टूडियों- कटक में की गई है। फिल्म की एडिटिंग, डबिंग सहित संपूर्ण पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य रायपुर के स्पप्निल डिजिटल स्टूडियों में संपन्न हुआ है। फिल्म के सहनिर्देशक हैं- आलेख चौधरी और समील अंसारी। भाँवर का एक प्रमुख आकर्षण है- फाइटिंग, चेन्नई के सुप्रसिद्ध फाईट मास्टर एस. बाबू ने इसे अंजाम तक पहुंचाया है। फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर हैं राजा दासवानी और कार्यकारी निर्माता है गुणनिधि मिश्रा। योगिता आर्ट्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म में बाल कलाकरों ने भी कलाम का अभिनय किया हैं, ये हैं आदेश गुप्ता, पूर्वी चंद्राकर, अमेय, गंधर्व पाण्डेय, अथर्व पाण्डेय, रोहन मिश्रा और मेघा मिश्रा, फिल्म के प्रचारक दिलीप नामपल्लीवार और वितरक लक्की रंगशही (शिवम इंटरप्राइजेस) हैं। ज्ञातव्य हो कि निर्माता, निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा सुपरहीट हिन्दी फिल्म गजनी, वेलकम, ईएमआई में अभिनय कर चुके हैं। छत्तीसगढ़ गीतों में उडिय़ा रीदम और आधुनिक संगीत का समावेश करके एक नया प्रयोग करने वाले क्षमानिधि ने इस फिल्म में भी एक नया प्रयोग किया है, गीतों के लिये नया विषय चुना जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए हैं। आज फिल्म के शुभारंभ पर फिल्म के कलाकार अनुज शर्मा, मोना सेन, रजनीश झांझी, पुष्पेन्द्र सिंह, उपासना वैष्णव, क्षमानिधि, प्रदीप शर्मा सहित कई कलाकार उपस्थित थे। इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में छ.ग. शासन संस्कृति विभाग के आयुक्त राजीव श्रीवास्तव एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में फिल्म निर्माता मोहन सुंदरानी व अलक राय उपस्थित थे।

००००

राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर का 27 को छत्तीसगढ़ आगमन

दुर्ग, 26 मार्च। छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर परमपूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर सूरी म.सा. का प्रथम पदार्पण 27 मार्च शनिवार को हो रहा है। जैनाचार्य पद्मसागर सूरी म.सा. जी 27 मार्च को प्रात: 07:30 बजे छत्तीसगढ़ की सीमा बाग नदी के निकट ग्राम चम्पापुरी-चिरचारी पहुंचेंगे। ग्राम चम्पापुरी-चिरचारी में वे श्रीमति स्वरुपा जैन अमरचंद मोहला फैमिली ट्रस्ट नागपुर के सौैजन्य से निर्मित होने जा रहे उपाश्रय भवन का खनन पूजन (भूमिपूजन) करेंगे । तत्पश्चात् वे चम्पापुरी-चिरचारी से चिचोला की ओर विहार करेंगे।
चिचोला में प्रात: 09:00 बजे समाजसेवी श्री मंगलचंद रमेश कुमार ललवानी (छुरिया वाले) के प्रतिष्ठान में सकल जैन समाज की ओर से श्री लोकेश कावडिय़ा के नेतृत्व में राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर जी का अभिनंदन व अगुवानी पश्चात् श्रद्धालुजन प्रवचन का लाभ लेंगे। 28 मार्च को प्रात: 07:00 बजे परमपूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर सूरी म.सा. का ग्राम कोपेडीह (राजनांदगाव) की ओर विहार होगा। ग्राम कोपेडीह में प्रात: 09:00 बजे श्री केशरिया ऋषभदेव चौमुख रथ मंदिर में श्री महावीर जन्म कल्याण समारोह ध्वजारोहण नवाणुं प्रकार पूजन होगा जिसमें भक्ति रचनाकार विमल गोलछा (रायपुर) रहेंगे।
29 मार्च को परमपूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर सूरी म.सा. का राजनांदगांव नगरागमन होगा। राजनांदगांव नगर में विभिन्न आयोजनों के पश्चात् 31 मार्च को परमपूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर सूरी म.सा. दुर्ग के ग्राम नगपुरा स्थित श्री उवसग्गहरं पाश्र्व तीर्थ में आगमन होगा। 31 मार्च से 3 अप्रैल तक चार दिवसीय नगपुरा तीर्थ में प्रवास के दौरान वहां के महोत्सव के दौरान उनकी धर्म प्रभावना व वाणी से महोत्सव में शामिल होने वाले समस्त धर्मप्रेमी लाभान्वित होंगे साथ ही श्री महावीर प्राकृतिक एवं योग विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय के आरोग्य भवन का उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल रहेंगे ज्ञातव्य हो कि यह आरोग्य भवन छत्तीसगढ़ का प्रथम आरोग्य भवन है जिसका उपयोग सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ की जनता को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से रोगमुक्त करने के लिए हो सकेगा।
4 अप्रैल को परमपूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर सूरी म.सा. नगपुरा से दुर्ग की ओर विहार करेंगे। 5 अप्रैल को वे भिलाई-3, 6 अप्रैल को श्री कैवल्य धाम कुम्हारी व 7 अप्रैल को प्रात: 08:00 बजे प्रदेश की राजधानी रायपुर में प्रवेश करेंगे। इसी दिन रायपुर के सदर बाजार स्थित जैन मंदिर में दर्शनोपरान्त एम.जी रोड़ स्थित दादाबाड़ी में उनका आगमन होगा जहां पर शाम 05:00 बजे सकल जैन समाज छत्तीसगढ़ द्वारा उनका अभिनंदन किया जाएगा। अभिनंदन पश्चात दादाबाड़ी में ही उनका प्रवचन होगा।
परमपूज्य राष्ट्रसंत जैनाचार्य पद्मसागर सूरी म.सा. के पावन आगमन के मांगलिक अवसर पर सकल जैन समाज ने समस्त धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि राष्ट्रसंत का आगमन छत्तीसगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है उनके अभिनंदन के क्षणों के साक्षी बनें और उनके अमृत तुल्य प्रवचनों का श्रवण कर आत्मसात करें और अपने मानव जीवन को सार्थक करें।

०००

गुरुवार, 25 मार्च 2010

शिक्षा के अभाव में पिछड़े अल्पसंख्यक

हाजी इनायत अली ने ली समीक्षा बैठक

दुर्ग, 25 मार्च। छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी इनायत अली ने आज दोपहर कलेक्ट्रट सभागृह में विभिन्न विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़े मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागृह में पत्रकारों से चर्चा में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी इनायत अली ने अल्पसंख्यक वर्ग के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के बिना किसी भी समाज का विकास संभव नहीं हो सकता। शिक्षा के अभाव के चलते अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित खासकर मुस्लिम वर्ग काफी पिछड़ा हुआ है। आज स्थिति यह है कि मुस्लिम समाज के पांच बच्चों में से एक बच्चा ही हायर सेकंडरी तक की शिक्षा पूरी कर पाता है। इसका कारण उन्होंने शुरू से मुस्लिम समाज के बच्चों का रोजगार से जुडऩा बताया है। श्री अली का कहना है कि रोजगार जरूरी है लेकिन उससे ज्यादा शिक्षा। इस बात का मुस्लिम समाज के बच्चों के अभिभावकों को ध्यान देना चाहिए। इस समस्या के समाधान के लिए समाज में जागरूकता जरूरी है। श्री अली ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में समीक्षा बैठक ली जा रही है। 11 जिलों में समीक्षा बैठक पूर्ण हो चुकी है। समीक्षा बैठक में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि अल्पसंख्यक वर्ग के लिए बनी योजना का धरातल में कितना लाभ मिल रहा है। जहां कमी आ रही है वहां के अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी किए गए हैं। श्री अली ने कहा कि मुस्लिमों के उत्थान के लिए उनकी स्थितियों का आंकलन जरूरी है। देश में 20 फीसदी मुस्लिम हैं। इतने बड़े आबादी के पिछड़े होने से महान भारत की कल्पना करना बेमानी होगा। उन्होंने बताया कि पहले 12 से 18 प्रतिशत मुस्लिम सरकारी कर्मचारी थे। लेकिन सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि वर्तमान में यह प्रतिशत ढाई से 3 प्रतिशत तक ही रह गई है। जो चिंतनीय है। उन्होंने आरक्षण के संबंध में कहा कि वे आरक्षण के विरोधी हैं। आरक्षण से विभाजन होता है न कि विकास। आरक्षण बैसाखी की तरह होता है। मुस्लिम समाज बगैर आरक्षण के मजबूत बनें। उनकी सोच है कि मुस्लिम वर्ग अपने आपको इतना मजबूत बनाए कि वह रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला वर्ग बने। अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हाजी इनायत अली ने कहा कि आयोग द्वारा शिक्षा, उद्योग एवं अन्य जरूरी पहलुओं पर विशेष पहल कर रहा है।
इसी के चलते मदरसों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। मदरसों में कंप्यूटर की व्यवस्था की जा रही है। ताकि यहां का बच्चा केवल मौलवी नहीं बने बल्कि प्रशासनिक अधिकारी के रूप में काम कर देश का नाम रौशन करे। कब्रिस्तान में भी व्यवस्था सुधारने कार्य हो रहे हैं। इसके लिए वन विभाग की सेवाएं ली जाएगी। पर्यावरण की दृष्टि से कब्रिस्तान के चारों ओर अब बाउंड्रीवाल के बजाए वृक्षारोपण से घेरा किया जाएगा। साथ ही नगर निगम व विद्युत विभाग के सहयोग से प्रकाश, शेड, पेयजल व सीमेंटेड रोड की व्यवस्था की जाएगी। अल्पसंख्यक वर्ग के लिए प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विशेष पाठ्यक्रम की भी शुरूआत की जा रही है। यह व्यवस्था रोजगार कार्यालय व शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे। उद्योगों में भी अल्पसंख्यक वर्ग की सहभागिता बढ़ाने कार्य किए जा रहे हैं।

०००

इंदिरा मार्केट में अतिक्रमण समस्या गहरी

दुर्ग, 25 मार्च। शहर के मुख्य व्यापारिक एवं मार्केेट क्षेत्र इंदिरा मार्केट के प्रमुख मार्ग के दोनों और अतिक्रमण की समस्या गहरा गई है। पुराने कोतवाली थाने से लेकर होटल शीला तक मुख्य मार्ग के दोनों ओर बरसों से फूटपाथ व्यवसाई काबिज हैँ। बताते हैं कि नगर निगम के एक प्रमुख पदाधिकारी को उक्त व्यवसाई अघोषित तौर पर मासिक किराया भी अदा करते हैं, यही कारण है कि ऐन मुख्य मार्ग को अतिक्रमित कर धंधा कराने के बावजूद उन पर कार्यवाही नहीं होती। शाम को जब मार्के ट क्षेत्र में खरीदारों के अलावा आवाजाही करने वालों की संख्या काफी बढ़ जाती है तो स्थिति यह होती है कि चार पहिया वाहनों को पार्किंग के लिए स्थान ही नहीं मिलता। लिहाजा सड़क पर गाड़ी पार्किंग करनी पड़ती है। सड़क पर पार्किंग किए जाने से आवाजाही में समस्या पैदा होती है। कई-कई बार ट्रेफिक जाम की स्थिति बनते रहती है। शााम के समय इंदिरा मार्के ट क्षेत्र में पैदल चलना भी दूभर हो गया है। मगर, निगम प्रशासन को इससे कोई बरअक्स नहीं। शहर के यत्र-तत्र हिस्से में किए गए अतिक्रमण हटाने में जुटे निगम प्रशासन को इंदिरा मार्केट की यह समस्या कैसे नजर नहीं आती, हैरत व शंका का विषय हैं। हमारा पेट्रोल पंप से लेकर भोले टी होटल तक बेजा कब्जाधारियों ने सड़क का कचूमर निकल दिया है। मगर बरसों से व्याप्त समस्या को दूर करने की कोशिया अब तक नहीं हुई।
उल्लेखनीय है कि बीते पांच सालों में सड़कों पर वाहनों का दबाव कई गुणा बढ़ गया है। अब शहर की चौड़ी सड़कें भी वाहनों के दबाव को झेलने में अक्षम साबित होता जा रहा हँ। शहर के नागरिकों को आवाजाही की कठिनाई से निजात व सुरक्षा मुहैया कराने इस मसले पर शिद्दत से ध्यान दिये जाने की दरकार है।
इंदिरा मार्के ट स्थित प्रेस कांप्लेक्स के इर्दगिर्द दोपहिया व चार पहिया वाहनों की बेतरतीब पाॄकग के चलते सड़क मात्र नाम भर के लिए रह गया है। प्रेस कांप्लेक्स आने वाले पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों व सरकारी महकमों के अधिकारी-कर्मचारियों को रात में यहंा से आनाजाना मुहाल हो जाता है। आसपास के मार्केट का चौतरफा दबाव प्रेस कांप्लेक्स को झेलना पडऩा पड़ रहा है, और इसका खामियाजा मीडिया कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। ज्ञातव्य है कि किसी भी शहर में प्रेस कांप्लेक्स व कलेक्ट्रोरेट ऐसे दो जगह होती है, जो शहर की वास्तविक सिरत व्यक्त करती है। लिहाजा, शहर की प्रतिष्ठा के सवाल पर ध्यान देते हुए इस दुविधा को दूर करना आवश्यक है।
पटेल चौक से गंजपारा चौक तक बेजाकब्जा करने वाले 84 लोगों ने स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने सहमति दे दी है। इन लोगों ने महापौर डा तमेर से मुलाकात कर अपनी समस्या भी सामने रखी। महापौर ने उन्हें आश्वस्त किया है कि उनके हितों पर कुठाराघात नहीं किया जाएगा। बशर्ते जनसुरक्षा के लिहाज से वे अपना अतिक्रमण हटा ले। आगे चलकर उनका उचित व्यवस्थापन किया जाएगा।

००००

कई मांगलिक प्रांगण नजूल पर

दुर्ग, 25 मार्च। दुर्ग शहर में अवस्थित मांगलिक प्रांगणों के मालिकों द्वारा जमकर धंाधली की जा रही है। अधिकांश मांगलिक भवन के मालिकों ने आसपास की नजूल व घास जमीन पर बेजा कब्जा कर रखा है। निगम द्वारा कार्यवाही के कुछ दिनों बाद मांगलिक भवनों के संचालक फिर से कब्जा जमा लेते हैँ और अपनी रसूख के बल पर नियम कायदों की धज्जियां उड़ा रहे हैँ। हालिया प्रकरण विद्युत नगर में संचालित सांई मंगलम का है। भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक सांई मंगलम भवन व परिसर के मालिक शंभू द्विवेदी के मालिकाना हक में मात्र डेढ़ एकड़ भूमि है, लेकिन उन्होंने अगलबगल के ढाई एकड़ जमीन पर भी कब्जा कर रखा है। सिर्फ डेढ़ एकड़ की मालिकाना हक वाली जमीन में ढाई एकड़ जमीन को अतिक्रमित कर हथिया लिया गया है।
विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक विद्युत नगर से बोरसी जाने वाली सहयोग मार्ग के एक किनारे संचालित सांई मंगलम के मालिक द्वारा मांगलिक प्रांगण के नाम पर कब्जा जमाई गई जमीन की बाजारू कीमत करोड़ों रूपया है। सांई मंगलम के संचालक शंभू द्विवेदी जमीन व्यवसाय से जुड़े हुए हैँ, लिहाजा उन्हें पूर्व से मालूम था कि उक्त स्थान के इर्दगिर्द ढाई एकड़ से अधिक जमीन नजूल की है। इसी का फायदा उठाते हुए उन्होंने वहंा मांगलिक प्रांगण बनाने की मंशा से मात्र डेढ़ एकड़ जमीन खरीद लिया। फिर आजूबाजू की जमीन पर अवैध कब्जा कर मांगलिक प्रांगण को पांच एकड़ की भूमि तक विस्तारित कर दिया। बीते तीन-चार सालों से संचालित सांई मंगलम के मालिक ने सरकारी जमीन को मांगलिक आयोजनों के लिए नियम विपरीत किराए पर देकर लाखों रूपयों के वारे न्यारे किए हैँ।
यहां उल्लेख करना लाजिमी होगा कि जेल रोड के किनारे स्थित बाफना मंगलम और उसकी बगल में ही एक और मांगलिक परिसर बनाया जा रहा था। बाफना मंगलम के अलावा बाजू में संचालित मांगलिक प्रांगण के संचालक ने भी अवैध कब्जा कर शासन को लाखों रूपये चूना लगाए। हालांकि बीच में प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए बाफना मंगलम की दीवारें ढहा दी गई थी, लेकिन आगे चलकर उसे फिर से खड़ी कर दी गई। अलबत्ता, बाफना मंगलम के किनारे में बेजा कब्जा कर बनाए गए एक मांगलिक प्रंागण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
बताते हैँ कि मांगलिक भवनों की आड़ में करोड़ों रूपयों के सरकारी जमीनों पर हाथ साफ करने वाले अधिकांश मांगलिक प्रांगणों के संचालक मूल छत्तीसगढिय़ा भी नहीं है। बिहार, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, पंजाब समेत तमाम बाहरी इलाकों से दुर्ग आकर छत्तीसगढ़ की सरकारी जमीनों पर कब्जा जमाया जा रहा है। मगर स्थानीय प्रशासन कुछ खास नहीं कर पा रहा है। जानाकारों का कहना है कि चूंकि शासन व प्रशासन में भी गैरछत्तीसगढिय़ों का दबदबा है, लिहाजा भूमाफियाओं के हौसले बुलंद हैँ। अलबत्ता, छत्तीसगढ़ के स्थानीय गरीब लोगों को भले ही सर छुपाने लायक जमीन देने में उक्त तत्व गुरेज करते हैँ और बेजा कब्जा के नाम पर उनके छोटे-मोटे धंधे व मकान जमींदोज कर दिऐ जाते हैँ। मगर, करोड़पति भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में वही प्रशासन अक्षम साबित होता है।

००००

युवती की जलने से मौत

दुर्ग, 25 मार्च। पुलगांव थाना अंतर्गत ग्राम कचांदुर निवासी टोप्पोराम की 19 वर्षीय पुत्री सरोज की आग से जलने से मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सरोज आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गई थी। उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। जहां बुधवार की शाम सरोज ने दम तोड़ दिया। पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

००००

ब्लेड से वार, घायल

दुर्ग, 25 मार्च। कसारीडीह निवासी अनिल कोठारी उर्फ गोलू (35 वर्ष) ब्लेड की वार से घायल हो गया। मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपी ताराचंद जांगड़े (22 साल) कसारीडीह निवासी के खिलाफ धारा 324 के तहत अपराध दर्ज किया है। हमले की वजह पुरानी रंजिश को बताया गया है। घटना 23 मार्च की है।

०००

एसपी ग्रामीण ने पदभार संभाला

दुर्ग, 25 मार्च। जिले के नए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनीष शर्मा ने आज पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। मनीष शर्मा पूर्व में पुलिस अधीक्षक रायपुर यातायात थे। दुर्ग के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आरके शर्मा को भिलाई रेडियो का एसपी बनाया गया है।

००००

निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी

दुर्ग, 25 मार्च। दुर्ग जिला पुलिस ने आज अपनी निष्प्रयोजन वाहनों की पुरानी पुलिस लाइन में नीलामी की। इस दौरान दुर्ग के अलावा दीगर जिले से आए क्रेताओं ने अलग-अलग वाहनों के लिए बोली लगाई। सर्वाधिक बोली बोलने वाले को उक्त वाहन सुपुर्द की गई। इस दौरान एडीशनल एसपी शहरी एमएल कोटवानी, एडीशनल एसपी ग्रामीण मनीष शर्मा, आरआई डीपी चंद्रा, सीएसपी राकेश भट्ट समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। वाहनों की नीलामी में दुर्ग-भिलाई के अलावा दीगर जिले के लोग भी शामिल हुए। नीलामी के लिए कार, जीप, टाटा 407, जेल वाहन, जिप्सी, टाटा ट्रक, टीवीएस मोटरसाइकिल, बुलेट, हीरोहोंडा, इन फील्ड व टाटा बस रखे गए थे।

००००

जंवारा विसर्जन

दुर्ग, 25 मार्च। चैत्र नवरात्रि के महाष्टमी पर हवन पूजन के बाद जोत जंवारा के विसर्जन का सिलसिला जारी है। आज दोपहर आजाद वार्ड से जोत-जंवारा विसर्जन के लिए भव्य यात्रा निकली। इस दौरान भक्तजन जसगीत की धुन में नाचते-झूमते रहे। बड़ी संख्या महिलाएं अपने सिर पर जोत-जंवारा लेकर विसर्जन के लिए निकली थीं। जोत का विसर्जन गंजपारा स्थित बांधा तालाब में पूरे श्रद्धा भाव से किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आजाद वार्ड गंजपारा की कांग्रेस पार्षद रागिनी देवी सोनी व कांग्रेस नेता लंगूर सोनी के निवास में जोत-जंवारा स्थापित किया गया था। हवन-पूजन के बाद आज जोत-जंवारा का विसर्जन किया गया। जोत जंवारा के विसर्जन में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

०००

निगम की फायर बिग्रेड खराब

दुर्ग, 25 मार्च। नगर निगम का फायर बिग्रेड 15 दिनों से खराब पड़ा है। आगामी पखवाड़े भर तक शायद ही वह ठीक हो पाएगा। मालूम हो कि तकनीकी खराबी के चलते 15 दिनों से बंद फायर बिग्रेड को लेकर कतिपय भाजपाई पार्षदों ने भी सवाल खड़े किए थे। भाजपा पार्षद आशुतोष सिंह ने फायर बिगे्रड के औचित्य पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि निगम क्षेत्र में कहीं आगजनी की घटना हो जाती है और समय पर फायर बिग्रेड का अमला वहां नहीं पहुंच पाताप, तो ऐसे फायर बिग्रेड का क्या लाभ? यूं तो आग लग जाने पर फायर बिग्रेड की अहम जरूरत होती है। मगर, जब वह काम न आए, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीडित पक्ष पर क्या गुजरती होगी।

०००

पशुओं का मुफ्त इलाज

दुर्ग, 25 मार्च। पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय, अंजोरा के राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिनी शिविर चंगोरी में लगाया गया। कालेजियन्स विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भागीदारी देते हुए ग्रामीणों को सफाई, शिक्षा, स्वास्थ्य, नशा उन्मूलन, पशुपालन संबंधी जानकारी दी गई। शिविर मे पशु चिकित्सा का भी शिविर लगाया गया था। कालेज के प्राध्यापकों ने बीमार पशुओं का उपचार, बीमारियों की पहचान, दवा का नि:शुल्क वितरण, टीकाकरण व पशाुपालन संबंधी कई अहम जानकारियों ग्रामीणों को दी। शिविर डा मंजूराय व डा एचके रात्रे की देखरेख में हुआ।

०००

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम 29 से

दुर्ग, 25 मार्च। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र द्वारा बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे के उद्धेश्य से 29 मार्च से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत चार सप्ताह का उद्यमिता विकास कार्यक्रम जिला जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में आयोजित किया जाएगा। योजना से लाभान्वित होने के लिए हितग्राही अपना आवेदन सादे कागज पर व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता की जानकारी तथा संपर्क का पता सहित डीआईसी में जमा कर सकते हैँं। प्रतिभागियों का चयन 27 मार्च को साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। शैक्षणिक योग्ता कम से कम आठवीं उत्तीर्ण एवं उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।

०००

बुधवार, 24 मार्च 2010

101 जोड़ों के चेहरे चमके

दुर्ग, 24 मार्च। आर्थिक रुप से कमजोर नगर निगम क्षेत्र के सौ से अधिक जोड़े आज अग्रसेन चौक स्थित इंद्रलोक मांगलिक भवन में परिणय सूत्र में बंधे। जोड़ों के विवाह उपरांत जहां उनके अभिभावकों की चिंताए दूर हुई वहीं जोड़ा के खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। जोड़ों की यह खुशियां मुख्यमंत्री कन्यादान योजनांतर्गत साकार हुई। जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की भूमिका अहम रही। जोड़ों को सुखी गृहस्थी के लिए विभाग द्वारा सोने-चांदी के जेवरात समेत करीब 5 हजार रुपए कीमत के गृहस्थ के जरुरी सामान भेंट किए गए। सामूहिक विवाह में आज करीब 101 जोड़ो का विधिवत गायत्री मंत्र से विवाह हुआ। जिसमें एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल हैं। सामूहिक विवाह में नवविवाहित जोड़ों के साथ आए लोगों के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा भोजन समेत अन्य जरुरी व्यवस्थाएं की थी। 101 जोड़ों का एक साथ विवाह होने से इंद्रलोक परिसर के आसपास मेला जैसा माहौल था।
नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देने केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव,कलेक्टर ठाकुर रामसिंह एवं अन्य जनप्रतिनिधि इंद्रलोक मांगलिक भवन पहुंचे थे। इस दौरान केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव ने नवविवाहित जोड़ो को अपने हाथों से सोने-चांदी के जेवरात व अन्य सामान भेंट की। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना राज्य सरकार की एक अभिनव पहल हैं। अर्थ के अभाव में विवाह योग्य युवक-युवती के अभिभावक अपने बच्चों का शादी कराने की स्थिति में नहीं होते। यह योजना ऐसे अभिभावकों के लिए वरदान हैं। सरकार की इस योजना का राज्य में ही नहीं पूरे देश में सराहना हो रही हंै। आदर्श विवाह पर बल देते हुए केबिनेट मंत्री श्री यादव ने कहा कि खर्चीले शादी का समाज में विरोध होना चाहिए। आदर्श विवाह के लिए समाज के आर्थिक रुप से मजबूत लोगों को सामने आना चाहिए। क्योंकि आर्थिक रुप से मजबूत लोग इस पुनीत कार्य में सामने आयेंगे तो वे समाज के लिए आदर्श बनेंगे। श्री यादव ने इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को सुखी जीवन की मंगलमय शुभकामनाएं दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कन्या दान योजना अंतर्गत आज अग्रसेन चौक स्थित इंद्रलोक मांगलिक भवन में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। 111 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य था। सामूहिक विवाह में 101 जोड़े शामिल होकर परिणय सूत्र में बंधे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नवविवाहित जोड़ों को गृहस्थ के जरुरी सामान भेंट किए गए। सामूहिक विवाह के दौरान व्यवस्था बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी प्रियंका ठाकुर,भाजपा नेत्री चंद्रिका चंद्राकर समेत अन्य महिलाएं सक्रिय थी।

०००

ताले में शौच लगाकर गहने लूटे

दुर्ग, 24 मार्च। सोने-चांदी का फुटकर काम करने वाले एक लघु व्यापारी से योजनाबद्ध तरीके से गहनों की लूट हो गई। घटना पुलगांव थानांतर्गत ग्राम नगपुरा की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने क्षेत्र में नाकेबंदी करवाई, किन्तु आरोपी पकड़ में नहीं आ सके।
पुलगांव थाना प्रभारी एसआर पठारे ने बताया कि मूल रूप से परसदा निवासी दीनदयाल देवांगन (40) वर्तमान में नगपुरा में किराए के मकान में रहता है। वह छोटे स्तर पर सोने-चांदी की खरीदी-बिक्री का काम करता है। यदा-कदा वह अपनी मोटर साइकिल से फेरी लगाकर भी खरीदी-बिक्री करता है। कल सुबह उसके घर के दरवाजे पर लगे ताले पर किसी ने शौच लगा दिया था। कल तो उसने गंदगी को साफ कर ताला खोल लिया, किन्तु आज फिर दरवाजे के ताले पर शौच लगा देखकर वह वहीं खड़ा हो गया। सोने-चांदी का थैला उसने अपनी दुपहिया पर रख दिया। इसी दौरान लाल रंग की कमी•ा पहने एक युवक आया और रोज-रोज कौन शौच लगा रहा है, कहकर उसने दीनदयाल देवांगन का ध्यान बंटाने का प्रयास किया। अभी इन दोनों में बातचीत चल ही रही थी कि अचानक लाल रंग की पल्सर में सवार दो युवक वहां पहुंचे और पलक झपकते ही सोने-चांदी वाला थैला लेकर फरार हो गए।
दीनदयाल देवांगन को जब तक पूरा माजरा समझ आता, तब तक पल्सर सवार नौ-दो ग्यारह हो चुके थे। श्री पठारे ने बताया कि दोनों युवकों की उम्र 15-16 साल के आसपास है। बैग में रखे सोने-चांदी की कीमत पुलिस ने 50 हजार बताई है, लेकिन प्रार्थी दीनदयाल के मुताबिक, उसके थैले में करीब डेढ़ लाख के जेवरात थे।
उठाईगिरी की घटना आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे घटित हुई। इसकी सूचना देवांगन ने तत्काल पुलगांव थाने में दी, जिसके बाद तत्काल नाकेबंदी भी करवाई गई, किन्तु आरोपियों का पता नहीं चल पाया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी युवकों की तलाश जारी है।

००००

लू के आसार पारा और चढ़ा

दुर्ग, 24 मार्च। मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में गर्मी का कहर लगातार जारी है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं के असर से पूरे प्रदेश में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। दुर्ग में तो तापमान 42 डिग्री से भी पार हो गया है। तापमान के लगातार बढऩे से लोगों को बेचैनी महसूस होने लगी है। दोपहर होते ही गर्म हवाएं लोगों को झुलसाने लगती है। प्रदेश में लू के आसार नजर आने लगे है। भीषण गर्मी के प्रकोप से बचने लोग दोपहर में घर से बाहर निकलने भी कतराने लगे है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एक-दो दिनों में तापमान कुछ कम हो सकता है।

००००

ट्रेनें आज भी प्रभावित रही

दुर्ग, 24 मार्च। दक्षिण पूर्वी रेलवे चक्रधरपुर मंडल पर स्थित बंडामुड़ा-विसरा के मध्य बीती रात हुए बम विस्फोट के कारण आज भी ट्रेनों प्रभावित रहीं। जानकारी के मुताबिक, प्रभावित ट्रेनों में 2130 हावड़ा पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस, 2102 हावड़ा कुर्ला ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस एवं 2834 हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चल रही है, वहीं 328 इतवारी टाटा पैसेंजर को आज भी रद्द रखा गया। उल्लेखनीय है कि कल भी कई ट्रेनें नक्सली आतंक के चलते प्रभावित रही थीं।

०००

सड़क हादसे में युवक की मौत

भिलाई, 24 मार्च। चरोदा स्थित देवबलौदा मंदिर से देवी दर्शन कर लौट रहे एक युवक की कल रात्रि सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजबहादुर सिंह का छोटा भाई था।
पुलिस के मुताबिक, कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड निवासी गोविंद बहादुर (40) नवरात्रि प्रारम्भ होने के बाद से रोजाना चरोदा स्थित देवबलौदा मंदिर जाता था। कल शाम भी वह अपनी दुपहिया में मंदिर गया था। वहां से लौटते वक्त खुर्सीपार तिहारे के पास ट्रक क्रं. सीजी 04, 6462 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना में गोविंद की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

०००

दुर्ग-दल्ली लोकल रद्द रही

दुर्ग, 24 मार्च। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संचालित पांच डीडीएम एवं छह डीडीएम दुर्ग-दल्लीराजहरा दुर्ग के बीच संचालित लोकल तकनीकी कारणों के चलते आज रद्द रही। दुर्ग से दल्ली राजहरा के बीच चलने वाली इस लोकल ट्रेन में अचानक आई खराब के कारण रेल मंडल ने आज ट्रेन को रद्द करने की घोषणा की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी 16 मार्च को इस ट्रेन में तकनीकी रूप से बड़ी खराबी आ गई थी, जिसके चलते रेल मंडल ने इसकी खराबी दूर करने के लिए 18 मार्च तक ट्रेन को रद्द किया था। ट्रेन के बार-बार रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

०००

सांई द्वार का लोकार्पण कल
दुर्ग, 24 मार्च। कसारीडीह सिविल लाईन स्थित नवनिर्मित 'सांई द्वारÓ का कल 25 मार्च को संध्या 4 बजे लोकार्पण होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरुण वोरा होंगे। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता घनाराम साहू,वार्ड पार्षद अलताफ अहमद समेत अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे। कसारीडीह में प्रसिद्ध श्री सांई बाबा का मंदिर हैं। सांई द्वार मंदिर पहुंचने का प्रमुख मार्ग हैं। मंदिर समिति की मांगो पर सांई द्वार का निर्माण राज्य सभा सदस्य मोतीलाल वोरा की सांसद निधि से पूर्ण हुआ हैं। सांई द्वार बनने से क्षेत्र के लोगों में हर्ष हैं।

०००

जुआरियों से नगद व 9 मोटरसायकलें जप्त

दुर्ग, 24 मार्च। पुलगांव थानांतर्गत ग्राम गनियारी व बोरई के बीच स्थित एक खेत में बीती रात छापामारकर पुलिस ने 5 जुआरियों को रंगेहाथों धरदबोचा। जुआरियों के कब्जे से पुलिस ने 73सौ रुपए नगद,9 मोटर सायकल व ताश के बावनपत्ते जप्त किए हैं। पकड़े गए जुआंरियों में राजेश श्रीवास्तव,रितेश राव,ऋषि वासनिक,कृष्णा राव, वी. वेंकटराव शामिल हैं। सभी आरोपी खुर्सीपार क्षेत्र के निवासी हैं। पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात खुर्सीपार क्षेत्र से ग्राम गनियारी व बोरई के बीच स्थित एक खेत में पहुंचकर 5 युवक जुआं खेल रहे थे। इसकी खबर पुलिस को मुखबीर से मिली। सूचना पर पुलगांव पुलिस ने बीती रात 9 बजे तत्काल मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआंरी भागने लगे। जिन्हे पुलिस की टीम ने दौड़ाकर पकड़ा। जुआंरी के कब्जे से नगदी रकम, मोटर सायकलें व ताश के पत्ते जप्त किया हंै।

०००

गड्ढे में गिरकर युवक घायल

भिलाई, 24 मार्च। साक्षरता चौंक के पास पुलिस निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरकर एक दुपहिया सवाल युवक घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। जानकारी के मुताबिक, साक्षरता चौंक के पास पुलिया के निर्माण के लिए गड्ढा खोदा गया है। इस गड्ढे में गिरकर अब तक दर्जनों लोग घायल हो चुके हैं। बताया जाता है कि शाम गहराते ही यहां अंधेरा छा जाता है और नजर नहीं आने की वजह से राहगीर गड्ढे में जा गिरते हैं। कल रात्रि नवीन तुलकर पिता एसपी तुलकर अपनी बाइक समेत इस गड्ढे में जा गिरा। उसे चेहरे, हाथ और पैर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे आई। आसपास के लोगों ने उसे गड्ढे से बाहर निकाला। रोजाना हो रही इस तरह की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में पार्षद और नगर निगम के प्रति आक्रोश है। बताया जाता है कि गड्ढा पाटे जाने से जवाहर नगर, तीन दर्शन मंदिर और मुक्ति मार्ग के लिए लोगों को सहूलियत होगी।

००००

रामनवमीं पर निकली शोभायात्रा
ज्योति कलश व जंवारा का हुआ विसर्जन


दुर्ग, 24 मार्च। चैत्र नवरात्रि पर्व के 9वें और अंतिम दिन आज देवी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। सभी देवी मंदिरों में भक्तों ने आज नवरात्रि के अंतिम दिन मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की। प्रात: 10 बजे से ज्योति कलशों और जंवारा के विसर्जन का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर बाद तक चलता रहा। तुम खेलव दुलरवा रन बन, रन बन हो की गूंज के बीच विभिन्न जस मंडलियों द्वारा जसगीत और माता सेवा की गई। महिलाओं ने ज्योति कलश और जंवारा लेकर कतार में भव्य शोभायात्रा निकाली। जिसके चलते शहर में जगह-जगह यातायात बाधित हुआ। आज रामनवमीं पर्व पर राममंदिरों में रामायण पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। रामायण पाठ और भजन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। दोपहर बाद भण्डारे भी हुआ। रामनवमीं उत्सव समिति द्वारा स्टेशन चौंक स्थित आमदी मंदिर से भगवान राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। एक भव्य रथ पर भगवान राम, सीता एवं पवनपुत्र हनुमान की प्रतिमाएं विराजमान थीं। शोभायात्रा के साथ सैकड़ों भक्त चल रहे थे। शोभायात्रा के लिहाज से विभिन्न संगठनों ने स्टेशन रोड़ में जगह जगह स्वागत द्वार लगाए थे। जहां शोभायात्रा के पहुंचने पर रामभक्तों ने शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान रामभक्त बैंड व डीजे की धुन पर नाचते-गाते रहे। पूरी शोभायात्रा के दौरान मर्यादा पुरूषोत्तम राम के जयकारे गूंजते रहे। शोभायात्रा का समापन शाम 6 बजे पुराना बस स्टैंड में होगा, जहां हजारों की संख्या में मौजूद रामभक्त एक साथ महाआरती करेंगे। महाआरती के बाद प्रख्यात भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी अपने भजनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध करेंगे।

०००

गरीब बच्चों के सहायतार्थ नृत्य महोत्सव 13 से

भिलाई, 24 मार्च। गरीब और अनाथ बच्चों के सहायतार्थ झनकार नृत्य शिक्षा महिला कला समिति दुर्ग द्वारा आगामी 13 और 14 अप्रैल को नृत्य, ड्राइंग एवं रंगोली स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन दो आयु वर्गों में होगा और इसके जरिए प्राप्त होने वाली राशि गरीब व अनाथ बच्चोंके साथ ही बेसहारा महिलाओं के लिए खर्च की जाएगी। झनकार नृत्य शिक्षा महिला कला समिति दुर्ग की सदस्य व भाजपा नेत्री अनिता अग्रवाल ने उक्त जानकारी दी। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि आगामी 13 व 14 अप्रैल को सिविक सेंटर स्थित कला मंदिर में नृत्य नटराज कला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत रंगोली, ड्राइंग और नृत्य स्पर्धा (एकल व संयुक्त) का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए दो आयु वर्ग रखे गए हैं। पहले वर्ग में 4 से 14 वर्ष तक के बच्चे भागीदारी कर सकेंगे। जबकि दूसरे वर्ग में 15 से 25 वर्ष तक के किशोर व युवा शामिल होंगे। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन से जो राशि प्राप्त होगी, उसे गरीब, अनाथ बच्चों व बेसहारा महिलाओं के लिए खर्च किया जाएगा। श्रीमती अग्रवाल ने बताया कि आयोजन की तैयारियां प्रारम्भ हो गई है। वशिष्ठ सोनी व ज्योति भूवाल नामक बच्चे इसके लिए विशेष सहयोग कर रहे हैं। इनके अलावा समिति के रत्ना नारमदेव, श्रीमती आरपी शर्मा एवं मुमताज कुरैशी भी आयोजन को सफल बनाने में जुटे हैं।

०००

सिंचाई लिपिक के घर हजारों की चोरी

दुर्ग, 24 मार्च। जवाहर नगर क्वार्टर नं.एच एन 306 निवासी कांशीराम मढ़रिया 50 वर्ष पिता खोमलाल केे निवास पर अज्ञात चोर ने हाथ साफ कर दिया। घटना के समय घर सूना था। जिससे चोर ने वारदात को इत्मिनान से अंजाम दी। वारदात में चोर अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात, एक मिक्सी व एक रसोई गैस ले गया। चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत 7 हजार रुपए आंकी गई हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कांशीराम मढ़रिया सिंचाई विभाग कवर्धा में लिपिक हैं। कांशीराम सपरिवार 16 से 22 मार्च के बीच कवर्धा गया हुआ था। इस दौरान घर सूना था। घर सूना होने के दौरान अज्ञात चोर ने घर का दरवाजा में लगे ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दी। पड़ोसी ने कांशीराम को घर में चोरी होने की घटना की सूचना मोबाइल पर दी थी। कवर्धा से लौटने उपरांत कांशीराम ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया हैं। फिलहाल चोर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चोर को पकडऩे मोहन नगर पुलिस सक्रिय हो गई है। पुलिस का दावा है कि चोर जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

मंगलवार, 23 मार्च 2010

शहीदे आजम की यादों को तो जिंदा रखो

क्या कम्युनिस्ट पार्टियों और सिक्ख समाज के ही रह गए हैं भगत सिंह
दुर्ग। शहीदे आजम भगत सिंह का शहादत दिवस आया और चला गया। शहर के लोगों को पता ही नहीं चल पाया। अभी जो पीढ़ी ताजा-ताजा जवान हो रही है, उसे यह मालूम ही नहीं है कि भगत सिंह कौन थे। किसी समय सरकारी स्कूलों में सरदार भगत सिंह और उनक जैसे महापुरूषों के जन्मदिन और शहादत दिवस मनाए जाते थे, किन्तु जिन अंग्रेजों को भारत से निकाल बाहर करने के लिए भगत सिंह और उन जैसों ने अपनी शहादत दी, आज हर पालक अपने बच्चों को उन्हीं अंग्रेजों की तरह बनाने महंगे अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा दिलवा रहे हैं। नतीजा सामने है। ऐसे स्कूलों को देश के प्रति कुर्बान होने वालों से कोई वास्ता नहीं है। स्कूली किताबों से महापुरूषों के योगदान लगभग गायब हैं और ताजा-ताजा जवान हो रही पीढ़ी तेज रफ्तार बाइक, पिज्जा, बर्गर, और मौज-मस्ती में इस कदर डूब रही है कि सरदार भगत सिंह की शहादत भी बेमायने हो गई है।
शहर में आल इंडिया यूथ फेडरेशन नाम का एक संगठन है, जिसने पखवाड़ेभर पहले स्टेशन रोड़ पर ग्रीन चौंक में स्थित शहीदों की प्रतिमाओं की सुध ली। फेडरेशन ने इन प्रतिमाओं के खंडित होने, महापुरूषों की जीवनियों के बोर्ड ध्वस्त होने और प्रतिमाओं का रंग-रोगन उखडऩे पर गम्भीर आपत्ति की और इस आशय का एक ज्ञापन भी महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर को दिया। शायद इसी का नतीजा था कि शहीदे आजम के शहादत दिवस से पहले नगर निगम ने प्रतिमाओं का संधारण और सौंदर्यीकरण का कार्य करवाया। दरअसल, यूथ फेडरेशन जैसे कुछ संगठन ही हैं, जो महापुरूषों की यादों को संजीदा बनाए रखने रखने प्रयासरत् है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इस युवा संगठन ने इससे पहले दुर्ग की शिवनाथ नदी को बेचे जाने का मामला प्रमुखता से उठाया था। तब सत्ता में बैठी कांग्रेस की चूलें हिल गई थी। विपक्ष में भाजपा थी और नगर के विधायक हेमचंद यादव थे। यही यादव भाजपा की सरकार बनने के बाद जलसंसाधन मंत्री बने लेकिन 6 साल बीत जाने के बाद भी वे शिवनाथ को पूंजीपतियों और पानी का व्यापार करने वालों से मुक्ति नहीं दिला पाए। इस नदी का 13 किलोमीटर से ज्यादा का क्षेत्र आज भी रेडियस वाटर नामक कम्पनी के हाथों में है और वे इसका पानी बेचकर करोड़ों रूपए कमा रही है। कोई माई का लाल आवाज उठाने की जहमत नहीं उठा रहा है। जबकि इसी नदी से दुर्ग और भिलाई शहरों के अलावा नदी के आसपास के सैकड़ों गांवों को पानी मिलता है और यह अब एक निर्विवाद तथ्य है कि पानी की कमी न सिर्फ दुर्ग-भिलाई बल्कि उन सैकड़ों गांवों में भी गम्भीर जलसंकट है।
बात शहीदे आजम की हो रही थी। मंगलवार को सरदार भगत सिंह का शहादत दिवस था। इससे ठीक एक दिन पहले सिक्ख समाज ने स्टेशन रोड स्थित गुरूद्वारे में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। अगले दिन यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने ग्रीन चौंक स्थित शहीदे आजम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी और क्रांतिकारी गीतों का उद्घोष किया। एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। सवाल यह है कि क्या सरदार भगत सिंह सिर्फ कम्युनिस्ट पार्टी और (सरदार होने के कारण) सिक्ख समाज के ही होकर रह गए हैं? आजादी की लड़ाई में जनसंघ (या भाजपा) की क्या भूमिका थी, यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। इसलिए यदि भाजपा शहीदे आजम की अनदेखी कर रही है तो यह उसकी अपनी नीतियां हैं, लेकिन क्या कांग्रेसियों का दिमाग भी फिर गया है? शहीदे आजम भगत सिंह, महात्मा गांधी की नीतियों और कार्यों से इत्तेफाक नहीं रखते थे, यह सर्वविदित है और इसीलिए उन्होंने क्रांति का मार्ग चुना। पर कुछ सालों पहले तक यही कांग्रेस भगत सिंह और उनके जैसे शहीदों के नाम पर ही राजनीति करती रही है। तो क्या इसका यह मतलब है कि अब कांग्रेस को ऐसे शहीदों के नाम पर राजनीति करने से भी गुरेज है? या फिर उसने भी यह जान लिया है कि भगत सिंह और उन जैसे शहीदों को जनता ने भुला लिया है इसलिए उनकी स्मृतियों में कोई आयोजन करने का औचित्य नहीं है?