बुधवार, 12 मई 2010

मिलावटखोरों को नहीं बख्शेंगे हिन्दू संगठन

दुर्ग, 12 मई। लगातार बाजारों में नकली खाद्य पदार्थ, मिलावटी सामान, मिलावट खोवा बाजारों में खुलेआम बिक रहा है। जिस पर अंकुश लागने की स्थिति शासन नहीं बना पा रही है, जिसके चलते आम जनता खुलेआम लूट रहा है और गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहा है। पूर्व में विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिन्दु तिज त्यौहारों में नकली खोवा पकड़ाया था लेकिन आज तक उस पर क्या कार्यवाही हुई यह जानकारी नहीं मिल पाया है। अभी हिन्दुओं का शादियों का समय है जिसमें खोवे, दुध की खपत बड़ गयी है जिसके चलते नकली खोवा बाजार में आने लगा है इस सब कारणों को ध्यान रखते हुए विश्व हिन्दु परिषद ने तय किया है, कि जहां भी नकली खोवा की आशंका होगी वहां प्रशासन के माध्यम से कार्यवाही की मांग करेगी। इसी तारतम्य के चलते आज लिखित में शिकायत किया गया जिस पर खोवे की जप्ती की कार्यवाही किया गया और आगे भी इसी प्रकार के कृत्य करने वालों को विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल बरदास्त नहीं करेगा और अपना कार्य करता रहेगा और दोषियों के खिलाफ फांसी सजा की मांग करेगा। ज्ञात हो कि गत दिवस दुर्ग रेल्वे स्टेशन के बाहर कचरे के पास 11 बोरी खोवा पाया गया जिसे नकली होने की संभावना से विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता विजय अग्रवाल, रतन यादव, संतोष, अनिल शुक्ला, बी. चिन्ना राव, अश्वनी, अनिल सूर्यवंशी, भारत निर्मलकर, दिलीप पटेल, निरंजन साहू, रविजगनायक, संजय पटेल, मनोज, केदार, आदि की शिकायत पर खोवे की जप्ती कार्यवाही की गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें