दुर्ग, 16 मई। जल संवर्धन व गिरते भूजल स्तर को बढ़ाने बोरसी वार्ड के हनोदा मार्ग पर स्थित तालाब के गहरीकरण के लिए केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव,महापौर डॉ. शिवकुमार तमेर, शहर भाजपा अध्यक्ष महावीर लोढ़ा, पार्षद गायत्री साहू, अजय दुबे,निलेश मड़ामें, कल्पना जोशी, छत्तीसगढ़ स्वाभिमान मंच के युवा नेता राजेन्द्र साहू, आयुक्त एस.के. सुंदरानी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, वार्ड के नागरिक एवं अधिकारियों ने श्रमदान किया। श्रमदान के तहत वार्ड के जागरुक नागरिकों ने वर्षो पुराने तालाब की खोदाई की।
सूखे पड़े तालाब की खोदाई के लिए क्षेत्र के लोग संकल्पित हैं। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव ने कहा गांव और शहर में लोग कुओं में कचरा डालकर पाट रहे हैं और तालाबों में अतिक्रमण की बाढ़ आ गई हैं। जिससे भूजल स्तर प्रभावित हुआ हैं। जिसकों देखते हुए प्रदेश में जल संवर्धन के प्रयास जारी हैं। लेकिन इसके लिए नागरिकों में भी भाव होने चाहिए। जल संवर्धन के लिए प्रत्येक नागरिकों को अपने घरों में पानी संग्रहित करने के लिए एक-दो गड्ढे बनाना चाहिए। जिससे वर्षा का जल इसमें एकत्र होगा और पानी की कमी से हमेशा के लिए मुक्ति मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें