सोमवार, 5 अप्रैल 2010

खत्म हो रही है प्याऊ संस्कृति

दुर्ग, 5 अप्रैल। पाउच और बोतलबंद पानी के चलते प्लाऊ संस्कृति शनै: शनै: दम तोड़ रही है। पिछले कुछ अरसों में गर्मियों में लगने वाले प्याऊ की संख्या लगातार कम होती जा रही है। इस साल शहर में गिने-चुने प्याऊ ही खोले गए हैं। एयर कंडीशंड कमरों में बैठक करने वाले शहर के समाजसेवी संगठनों को इसकी कोई चिंता नहीं है।
कुछ साल पहले तक हर प्रमुख चौक-चौराहों में समाज सेवी संगठनों द्वारा सार्वजनिक प्याऊ खोले जाते थे। जहां राहगीर गर्मी के मौसम में शीतल पानी पीकर तृप्त हो जाया करते थे। खासतौर पर आसपास के गांवों से आने वाले हजारों लोगों के लिए सार्वजनिक प्याऊ किसी भी वरदान से कम नही हुआ करते थे। किंतु धीरे-धीरे प्याऊ संस्कृति खत्म होने लगी। शहर में गिने चुने स्थानों पर ही प्याऊ नजर आते है। वहां भी अक्सर पानी नही होता। फलस्वरूप लोगों को गर्मी के मौसम में अपनी प्यास बुझाने के लिए 2 से 10 रुपए तक खर्च कर पानी खरीदना पड़ता है। पाऊच और बोतल में मिलने वाले कथित मिनरल वाटर की गुणवत्ता भी संदिग्ध होती है।
पिछले दो-तीन सालों से सार्वजनिक प्याऊ की संख्या लगातार कम होती जा रही है। अनेक संगठनों ने चौक-चौराहों के पास सार्वजनिक प्याऊ खोलने के लिए जगह पर कब्जा कर रखा है। किंतु वहां कभी प्याऊ शुरू ही नही होता। कुछ दिनों के लिए प्याऊ प्रारंभ किया भी जाता है तो पानी की कमी का बहाना कर उसे बंद किया जाता है। जहां-तहां बंद पड़े ऐसे प्याऊ घरों को देखा जा सकता है। जिसे प्रारंभ कराने में समाजसेवी संगठन कोई दिलचस्पी नही ले रहे हैं। प्याऊ की घटती संख्या की वजह से दूर-दराज से आए लोगों को इस भीषण गर्मी में गुणवत्ता विहीन पानी खरीदकर पीने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। होटलों में भी बगैर कुछ लिए पानी नही दिया जाता। इस स्थिति का पानी के कारोबार से जुड़े लोग भरपूर लाभ उठा रहे है। मिनरल वाटर के नाम पर सादे पानी को पाऊच में पैककर उसे दो से तीन रुपए प्रति पाऊच के हिसाब से बेचकर लाखों करोड़ों की कमाई की जा रही है। पाऊच और बोतलों में बंद पानी की गुणवत्ता को जांचने के लिए भी प्रशासन कोई कदम नही उठा रहा है। यही वजह है कि पानी पाऊच उद्योग फल-फूल रहा है।

०००

विवाहिता ने आग लगाकर दी जान

दुर्ग, 05 अप्रैल। खुद को आग के हवाले कर एक विवाहिता ने खुदकुशी कर ली। मृतका ग्राम पोटिया थाना पुलगांव की निवासी हैं। खुदकुशी के कारण पर परिजन भी कुछ प्रकाश नहीं डाल पा रहे हैं। पुलगांव पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पोटिया निवासी नोहर मरार की 32 वर्षीया पत्नी कुमारी बाई ने कल दोपहर अपने शरीर पर आग लगा ली थी। महिला के शोर-शराबा मचाने पर घर में मौजूद परिजनों ने आग पर काबू पाया। तब तक महिला गंभीर रुप से झुलस चुकी थी। उपचार के लिए कुमारी बाई को जिला अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां आज सुबह कुमारीबाई ने अंतिम सांसे ली। चिकित्सकों के मुताबिक कुमारीबाई शत-प्रतिशत झुलस चुकी थी। खुदकुशी का कारण अज्ञात हैं।

००००

भाजपा का स्थापना दिवस कल

दुर्ग, 05 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी का कल स्थापना दिवस हैं। इस दिवस को यादगार बनाने स्थानीय भाजपाईयों द्वारा जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। स्थापना दिवस पर कल 6अप्रैल को प्रात: 11 बजे जिला भाजपा कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम उपरांत भाजपा नेता व कार्यकत्र्ता पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम में फल वितरण भी करेंगे। स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में केबिनेट मंत्री हेमचंद यादव, सांसद सरोज पांडेय,जिला भाजपाध्यक्ष जागेश्वर साहू, शहर भाजपाध्यक्ष महावीर लोढ़ा समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

००००

च्वाइस सेंटर ने बढ़ाई दिक्कतें

दुर्ग, 05 अप्रैल। शहर में जब से जन्म प्रमाण पत्र बनाने का कार्य च्वाइस सेंटर को दिया गया है तब से भ्रष्टाचार बढ़ गया है। च्वाइस सेंटर में हितग्राहियों से अतिरिक्त राशि लेकर ही प्रमाण पत्र देने की शिकायत सदैव होती रही है। आम नागरिकों को प्रमाण पत्र के लिए इन च्वाइस सेंटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जब नगर निगम द्वारा बनाया जाता था डतो आसानी से निशुल्क एवं दो से तीन दिनों के अंदर प्रमाण पत्र जारी हो जाता था। साथ ही च्वाइस सेंटरों द्वारा शासन द्वारा निर्धारित शुल्क की सूची भी नहीं लगाई गई है, जो कि अनुचित है। शहर जिला जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष देवेश मिश्रा, पार्षद अलताफ अहमद, प्रदेश कांग्रेस जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ के महासचिव शशिकांत तिवारी, पूर्व युकां अध्यक्ष अजय मिश्रा, जिला महामंत्री पवन राय, जितेंद्र तिवारी, पिंकू वर्मा, पारस हिरवानी, राजू साहू, डे सिंह वर्मा ने कलेक्टर से मांग की है कि च्वाइस सेंटरों को बंद कर पुन: नगर निगम को जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार दिया जाए। यदि शासन की मंशा च्वाइस सेंटरों के माध्यम से ही प्रमाण पत्र दिए जाने की है तो दुर्ग नगर निगम के 58 वार्डों में 58 च्वाइस सेंटर खोले जाएं, ताकि बेरोजगारों को रोजगार के साथ-साथ आम जनता को भी सुविधा मिल सके।

०००

अरवा के साथ उसना और गेहूं भी

दुर्ग, 05 अप्रैल। छग शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत माह मई 2010 से मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजनांतर्गत नगरीय क्षेत्र के समस्त बीपीएल, स्लेटी, केस-35 किलो राशन कार्डधारियों को 13 किलो अरवा चावल, 10 किलो उसना चावल तथा 12 किलो गेहूं प्रदाय किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के समस्त बीपीएल, स्लेटी, केस-35 किलो राशन कार्डधारियों को 15 किलो अरवा चावल, 10 किलो उसना चावल तथा 10 किलो गेहूं प्रदाय किया जाएगा। सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि आबंटित मात्रानुसार ही वितरण करें।

०००

निशक्तजनों का शिविर कल

दुर्ग, 05 अप्रैल। पंचायत एवं समाज कल्या विभाग जिला दुर्ग के तत्वावधान में निशक्तजनों के समग्र पुनर्वास की दिशा में सामथ्र्य विकास कार्यक्रम अंतर्गत निशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण हेतु जिला स्तरीय शिविर का आयोजन 6 अप्रैल को मानस भवन दुर्ग में किया गया है। उक्त कार्यक्रम में हेमचंद यादव, केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं सरोज पांडेय, सांसद, लोकसभा दुर्ग उपस्थित रहेंगे।
उक्त शिविर में निशक्तजनों को विवाह प्रोत्साहन राशि, स्वरोजगार ऋण, कृत्रिम अंग उपकरण आदि का वितरण किया जाएगा। पूर्व मे विभिन्न खंड स्तरीय शिविरों के माध्यम से चयनित निशक्तजनों को कृत्रिम अंग उपकरण का वितरण भी मानस भवन परिसर दुर्ग में किया जाएगा। अत: ऐसे निशक्तजन स्वयं की फोटो एवं आय प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होवें।

०००

धोबी समाज का वार्षिक सम्मेलन संपन्न

दुर्ग, 05 अप्रैल। छत्तीसगढ़ धोबी विकास समिति, भिलाई नगर का 26 वां वार्षिक सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह निर्मल सामाजिक भवन शिक्षक नगर, जुनवानी रोड, कोहका में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण वोरा, पूर्व विधायक थे. अध्यक्षता घनाराम साहू, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, दुर्ग ने की. विशेष अतिथि विजय कुमार साहू, महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी(ग्रामीण) दुर्ग एवं प्रभारी जिला सदस्यता अभियान, दुर्ग थे. अतिथियों का सम्मान पुष्पाहार से किया गया। तत्पश्चात भगवान शंकर की पूजा अर्चना तथा संत गाडगे महाराज के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। समाज के दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तथा समाज के सदस्यों जो सरकारी नौकरी में थे उनको सेवा निवृत्ति पश्चात शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। लक्ष्मीनाथ निर्मल, कार्यकारी अध्यक्ष ने श्री वोरा को सामाजिक भवन के विस्तार हेतु मांग पत्र सौंपा. श्री वोरा निर्मल सामाजिक भवन में एक अतिरिक्त कमरा का निर्माण, भवन के चारोंं और बाऊण्ड्री वाला का निर्माण, किंचन एवं बाथरूम एवं टायलेट की मांग को स्वीकारते हुए सभी कार्य की प्राथमिकता के आधार पर करवाने का आश्वासन दिया। वर्ष 2008-09 के प्रतिभावान छात्र छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया। सचिव दयाराम निर्मल द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा अध्यक्षीय उद्बोधन पश्चात उपाध्यक्ष जोहन निर्मल द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

०००

बास्केट बाल खिलाडिय़ों में जीते कई पदक

भिलाई, 05 अप्रैल। वर्ष 2009-10 में छग प्रदेश बास्केटबाल के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीते. वर्ष 2009-10 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आठ खिलाडिय़ों किरण पाल सिंह (रजत पदक, सैफ गेम्स-जनवरी 2010 ढाका (बांग्लादेश), अंजु लकड़ा (20 वीं एशियन महिला बास्केटबाल प्रतियोगिता-चेन्नई अक्टूबर 2009), रंजीता कौर, ए कविता, पुष्पा निषाद (प्रथम एशियन यूथ महिला बास्केटबाल स्पर्धा पूना-अक्टूबर 2009), अजय प्रताप सिंह, श्यामसुंदर एवं अंकित पाणिग्रही (प्रथम एशियन यूथ (बालक) बास्केटबाल प्रतियोगिता-अक्टूबर 2009) ने भाग लेकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया. राजीव जैन ने बताया कि राष्टï्रीय स्तर में विभिन्न वर्ग की राष्टï्रीय प्रतियोगिताओं में 3 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक एवं 1 में कॉस्य पदक प्राप्त किये है तथा तीन अखिल भारतीय आमंत्रित बास्केटबाल स्पर्धा जीतने में सफल हुए है.
26वीं राष्ट्रीय मुम्बई स्वर्ण पदक बालिका, रजत पदक बालक, 36वीं राष्टरीय सब जूनियर बास्केटबाल (14 वर्ष) चित्तोडग़ढ़ (राजस्थान) स्वर्ण पदक बालिका, पांचवां स्थान बालक, 60वीं जूनियन राष्ट्रीय बाबा14 वर्ष) इंदौर (म.प्र.) स्वर्ण पदक बालिका, रजत पदक बालक, 34वीं राष्ट्रीय खेल भोपाल (म.प्र.) स्वर्ण पदक बालिका, रजत पदक बालक, अखिल भारतीय रामु मेमोरियल बास्केटबाल स्पर्धा मुम्बई (महाराष्टï्र) बालिका स्वर्ण पदक बालिका, रजत पदक बालक, अखिल भारतीय सिंगल स्कूल राष्टï्रीय बास्केटबाल स्पर्धा राजनांदगांव (छग) स्वर्ण पदक बालिका, रजत पदक बालक, अखिल भारतीय राजीव गांधी बास्केटबाल स्पर्धा (जुनियर बालिका) न्यू दिल्ली स्वर्ण पदक बालिका, रजत पदक बालक, 60वीं राष्टï्रीय सीनियर बास्केटबाल स्पर्धा लुधियाना (पंजाब) कास्य पदक बालिका, सातवां स्थान बालक।

००००

सांस्कृतिक विभाग के सेवानिवृत्ति कर्मी को दी गई विदाई

भिलाई, 05 अप्रैल। बीएसपी के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग में कार्यरत केशवमूर्ति के सेवानिवृत्त पर विदाई समारोह का आयोजन सेक्टर-4 स्थित राष्ट्रीय एथलेटिक्स अकादमी में किया गया. सन् 1971 से संयंत्र की सेवा में जूडऩे के प्रारंभिक काल में कोक ओवन एवं तत्पश्चात क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं में कार्यरत थे. इस अवसर पर विभाग के प्रमुख आरके शर्मा हित महमूद हसन, एनके धीर, पीके राय, सहीराम जाखड़, राजेश पटेल, दीपक ने विदाई दी।

०००

ब्रजेश तिवारी के चित्रों की प्रदर्शनी कल

भिलाई, 05 अप्रैल। बीएसपी के जनसंपर्क विभाग द्वारा संचालित नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर में 6 अप्रैल, 2010 से श्री ब्रिजेश कुमार तिवारी द्वारा निर्मित चित्रों की एकल प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संयंत्र के महाप्रबंधक (परियोजनाएं) बी पी चिरानेवाला द्वारा कल 6 अप्रैल, 2010 को संध्या 6.30 बजे नेहरू आर्ट गैलरी में किया जायेगा।
दिल्ली पब्लिक स्कूल, दुर्ग में चित्रकला शिक्षक के रूप में कार्यरत श्री तिवारी इस्पात नगरी के ही निवासी है। इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यलय, खैरागढ़ से पेंटिंग में बी एफ ए और एम एफ ए की शिक्षा प्राप्त श्री तिवारी चित्रकला की अनेक स्थानीय, राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत किये जा चुके है। श्री ब्रिजेश तिवारी को कई पेंटिंग कार्यशालाओं तथा शिविरों में भाग लेने का अनुभव है।
इनके द्वारा निर्मित चित्र खैरागढ विश्वविद्यलय, पंजवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 सहित कई प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किये गये है। चित्रकला की इनकी अपनी एक विशेष विधा के तहत प्रकृति, घटनाक्रमों, मानवीय गुणों को इन्होंने अपनी कला का माध्यम बनाया है। चित्रकला के साथ इन्के कविता लिखने, संगीत और माउथआर्गन बजाने का शैक भी है। यह एकल चित्रकला प्रदर्शनी 13 अप्रैल, 2010 तक नेहरू आर्ट गैलरी में जनता के दर्शनार्थ खुली रहेगी। नेहरू आर्ट गैलरी अवकाश के दिनों को छोडकर प्रतिदिन संध्या 6.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक खुली रहेगी।

०००

समाजसेवी खड़ानंद वर्मा का सम्मान किया

भिलाई ,05 अप्रैल। अगासदिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बात कविता संग्रह का विमोचन एवं समाजसेवी खड़ानंद वर्मा का सम्मान किया गया। डॉ. परदेशीराम वर्मा लिखित बात कविता संग्रह अजर अमर छत्तीसगढ़ के शिल्पी का विमोचन मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अजर अमर छत्तीसगढ़ के शिल्पी बाल कविताओं का संग्रह बच्चों और बड़ों के लिए समान रूप से पठनीय है। बुजुर्ग कवि बच्चों के मन की कविता लिख सकते हैं। युवा लेखक बुढ़ापे की बातें लिख सकते हैं। प्रकृति का यह वरदान लेखक को ही मिलता है। तीजनबाई पर भी इस संग्रह में अदभूत कविता है। इस कविता में डा. परदेशीराम ने कला, साधना और कर्मठता को सम्मान दिया है। संग्रह की सभी कविताएं आने वाले समय में नई पीढ़ी को बांधेगी। व्यंग्यकार रवि श्रीवास्तव ने कहा कि गांव, नदी, धान के खेत, स्थानीय सभी रंग उनके लेखन में देखते ही बनता है। कुल 19 बाल कविताएं हैं. सभी अदभूत हैं।
चिंतक गजेन्द्र झा ने कहा कि ऐसी कविताएं बच्चों को संस्कार देती हैं और बड़ों को भी प्रेरणा देती हैं। ये कविताएं बच्चों को प्रोत्साहित करेंगी तो बड़ों को चिंतन के लिए मजबूर भी करेंगी। खशबू वर्मा ने पवन दीवान पर केन्द्रित कविता का पाठ किया। संग्रह की कविताओं को स्मृति के सहारे बिना देखे खुशबू ने प्रस्तुत किया। विशेष अतिथि पदमश्री जे एम नेलसन सहित अन्य अतिथियों का सम्मान परदेशीराम, मदनलाल कश्यप, राधेश्याम चंद्राकर, नरोत्तम वर्मा, रामसेवक वर्मा, हेमत मढरिया, रामकुमार वर्मा, राजाराम रसिक, संतोष वर्मा ने किया। टीएस पारासर, स्मिता वर्मा, महेश वर्मा, श्यामलाल वर्मा ने खड़ानंद वर्मा का सम्मान भिन्न भिन्न भेंट एवं श्रीफल से किया।

०००

2 टिप्‍पणियां: