भिलाई, 25 अप्रैल। बिहार के भोपालगंज जाने ट्रेन से रवाना हुए एचएससीएल के दो सेवानिवृत्त कर्मचारियों की लापता होने की खबर है। लापता रामचंद्र यादव (45) आदर्श नगर कैम्प-1 व उसके साथ लल्लन ठाकुर (42) रिसाली भिलाई का निवासी है। दोनों बुधवार को बिहार जाने के लिए दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस से निकले थे। लेकिन वे अब तक न बिहार पहुंचे हैं और न ही उनका कुछ पता चल पाया है। दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों द्वारा अपने स्तर पर खोजबीन की गई, किन्तु कोई सुराग नहीं मिल पाया। घबराए परिजनों ने दोनों की जीआरपी चरोदा में आज गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
०००
प्रशिक्षण के लिए आवेदन 30 तक आमंत्रित
दुर्ग, 25 अप्रैल। दुर्ग शहर के गरीब शिक्षित बेरोजगारों को विभिन्न टेक्नीकल, मेकेनीकल ट्रेडों में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। इसके लिए महापौर डां. शिवकुमार तमेर ने विभागीय अधिकारी को जल्द से जल्द प्रक्रिया पूरा हितग्राहियों को लाभ प्रदान करने निर्देश दिया है। जिसके अंतर्गत प्रशिक्षण के लिए 30 अप्रैल तक इच्छुक आवेदन अपना नगर निगम के योजना शाखा में अहमद अली के पास तथा कलेक्ट्रेट परिसर दुर्ग में संतोष कसार के पास जमा कर सकते है। भारत सरकार आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा शहरी गरीबों को स्वरोजगार व रोजगार में कौशल प्राप्त करने नगरीय क्षेत्रों में निवासरत शहरी गरीब मध्यम परिवार के युवाओं, महिलाओं, युवतियों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं(आई.टी.आई.) में विभिन्न टेक्नीकल, मेकेनीकल ट्रेडों में नि:शुल्क प्रशिक्षण देने योजना बनायी गयी है। प्रशिक्षण में बेसिंक आटोमोटिव सर्विसिंग 4 व्हीलर, बेसिंग, इलेक्ट्रीक्लस वर्क, हाउस वायरिंग, बेसिंक वेल्डिंग गैस, विल्डिग गृह, फिटिंग वक्र्स, कम्प्यूटर हार्डवेयर, कम्प्यूटर नेटवर्क, कम्प्यूटर बेसिंग एम.एस. आफिस, इंटरनेट, टेली कम्प्यूटर, वेब डिजाईनिंग, आर्किटेक्टुअल एवं सिविल 2 डी ड्राफटींग आटोकेट में हितग्राहियों को प्रशिक्षित किया जावेगा। महापौर डां. तमेर ने इस संबंध में कहा हर व्यक्ति का सामाजिक, व्यक्तित्व विकास उसके ज्ञान और विवेक से जुड़ा हुआ होता है। गरीब व मध्यम वर्गीय शिक्षित लोगों को सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण रास्ते से भटक जाते है परंतु शासन ने ऐसे लोगों को समद्व व सामाजिक , आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना एवं कुशाभाऊ ठाकरे युवाजन विकास योजना प्रारंभ किया है। जिसमें इच्छुक गरीब हितग्राहियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जावेगा। जनता से अपील है कि अधिक से अधिक योजना का लाभ प्रदान करने प्रशिक्षण प्राप्त करने अपने अपना आवेदन निगम के योजना शाखा में अवश्य जमा करें। योजना का लाभ के अंतर्गत आवेदन करने वाले हितग्राही की उम्र 18 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। उसकी शैक्षिणक योग्यता 5 वीं, 8 वीं, तथा 10 वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
०००
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें