रविवार, 18 अप्रैल 2010
न्यायालय सुबह लगाने की मांग
दुर्ग, 18 अप्रैल। अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायाधिपति के नाम जिला सत्र एवं सत्र न्यायाधीश को ज्ञापन सौंपकर प्रात: कालीन न्यायालय लगाए जाने का आग्रह किया है। राज्य अधिवक्ता परिषद के सदस्य संतोष वर्मा, बीपी सिंह, पवन उपाध्याय, रविशंकर सिंह सहित 50 से अधिक अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में न्यायालय कार्यालयीन समय 10.30 से 5.30 बजे तक है। गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। उसके चलते पक्षकारो एवं अधिवक्ताओं को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इतनी तेज गर्मी में काम करना तथा पक्षकारों का दूर- दूर से आना मुश्किल हो रहा है। भीषण गर्मी को देखते हुए कई प्रदेशो में न्यायालीयन समय में आवश्यकतानुसार परिवर्तन किया जाता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
wel done
जवाब देंहटाएंnothing can bring u peace but urself
court night me lagayi ja sakti hai
जवाब देंहटाएंkya andhere me nyay nahi ho sakta