शुक्रवार, 14 मई 2010

मारूति पेड़ से टकराई,4 मृत

बालोद-धमतरी रोड पर हादसा

दुर्ग, 14 मई। बालोद-धमतरी मार्ग पर स्थित सांकरा नाला के पास आज तड़के एक मारुति सुजुकी स्टीम कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना गंभीर था कि कार सवार चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  मृतक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव 38 वर्ष पिता किशोर कुमार श्रीवास्तव बालोद,देवानंद सिंधी 35 वर्ष पिता होलामल सिधी कालोनी बालोद,सुरेश स्वीपर 35 वर्ष पिता सुंदर अटल निवास सोरिद डिपो धमतरी और कृष्ण कुमार गोंड़ 30 वर्ष पिता सुदामा गोंड़ अटल निवास सोरिद डिपों धमतरी का निवासी था। मृतक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव कार का चालक था। देवानंद सिंधी बालोद के भगवती होटल का संचालक था। शेष दो मृतक का भी धमतरी में अपना निजी व्यवसाय था। चारों आज तड़के 4.30 बजे बालोद से धमतरी के लिए रवाना हुए थे। लेकिन वे धमतरी पहुंचने से पहले एक बड़े सड़क दुर्घटना में मौत का शिकार हो गए। घटना की खबर से बालोद पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया था। लेकिन कार में सवार चारों को जब तक अस्पताल पहुंचाया जाता उनकी सांसे थम चुकी थी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं। जिससे दुर्घटना के गंभीरता का अनुमान लगाया जा सकता हैं।  घटना के लिए कार चालक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव की लापरवाही माना जा रहा हैं। बहरहाल बालोद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया हैं।

पुलिस के मुताबिक देवानंद सिंधी,सुरेश स्वीपर,कृष्णा गोंड़ आज सुबह 4.30 बजे बालोद से मारुति सुजुकी स्टीम क्र.सीजी07 एम 8999 से धमतरी के लिए रवाना हुए थे। संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव कार का चालक था। कार बालोद के रेंजर देवांगन की बताई गई हैं। कार आज तड़के करीब 5 बजे बालोद-धमतरी मार्ग पर सांकरा नाला के पास पहुंची थी तभी अनियंत्रित हो गई और चालक संतू उर्फ राजेश श्रीवास्तव कार को नियंत्रित कर पाता इसके पहले कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे बबूल पेड़ से जा टकराई। जिससे चालक समेत कार सवार चारों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया हैं हादसे के समय कार तेज रफ्तार में थी। तेज रफ्तार के साथ पेड़ से टकराने से कार के परखचे उड़ गए। हादसे के बाद चालक और उसमें सवार तीनों लोग कुछ देर के लिए कार में ही फंसे रहे। आसपास के लोगों व पुलिस की मदद से उन्हे बाहर निकाला गया। जब तक उनकी सांसे थम चुकी थी। बताया गया हैं तीनों मृतक व्यवसाय के सिलसिले में धमतरी जा रहे थे। बालोद पुलिस ने मामले को जांच में लिया हैं।

०००

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें