मंगलवार, 11 मई 2010

बासी कढ़ी में उबाल

ठगड़ा बांध मुरूम कांड
दुर्ग, 11 मई। जानकारी के अनुसार ठगड़ा नहर का निरीक्षण मोतीलाल वोरा करेंगे। उपरोक्त जानकारी पर प्रदेश सचिव मदन जैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चांद भाई, पूर्व महापौर व पार्षद आरएन वर्मा, ब्लाक अध्यक्षगण परमजीत सिंह भुई, कौशल किशोर सिंह, श्रीकांत समर्थ, अलताफ अहमद, निर्मला साहू, सोनम नारायणी, संगीता सोनी, रागिनी सोनी, सबाना मंडावी, लक्ष्मी यादव, युवराज सिंह, पूर्व पार्षद फत्तेसिंह भाटिया, लिखन साहू, राजकुमार नारायणी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष विलसन डिसूजा, अनिल ताम्रकार, पूर्व पार्षद दानबाई तामस्कर, गीता चक्रवर्ती ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री वोरा को फैक्स कर जल्द से जल्द दुर्ग आने का आमंत्रण दिया है, जिससे सच्चाई जनता के सामने आए। सभी ब्लाक अध्यक्ष, पार्षद, पूर्व पार्षद, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ने श्री वोरा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष धनेन्द्र साहू से मिलने का समय मांगा है और कुछ निजी स्वार्थ रखने वाले लोगों द्वारा प्रदेश के वरिष्ठ नेता तथा प्रदेश सचिव मदन जैन पर अनर्गल बयानबाजी कर कांग्रेस की छबि धूमिल कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष निर्मला साहू, सोमन नारायणी, संगीता सोनी, सबाना मंडावी, रागिनी सोनी, लक्ष्मी यादव, पूर्व पार्षद दानबाई तामस्कर, गीता चक्रवर्ती ने मदन जैन को कांग्रेस का सच्चा सिपाही तथा महिलाओं का सहयोगी बताया है और अनर्गल आरोपों की निंदा करते हुए कार्यवाही की मांग की है। मदन जैन ने इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए कहा कि मैं प्रदेश स्तरीय कांग्रेस पदाधिकारी हूं। जांच समिति बनाने के लिए मुझे शहर या जिला कांग्रेस कमेटी से परामर्श लेने की आवश्यकता नहीं है। मैं कांग्रेस हित में काम करता रहा हूं और करता रहूंगा।
०००

1 टिप्पणी: