शनिवार, 15 मई 2010

महिला से गांजा बरामद

दुर्ग, 15 मई। हरनाबांधा में कल पुलिस ने एक महिला को गांजा बेचते धरदबोचा। उसके पास से कुल 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 2000 रूपए बताई गई है। पुलिस के मुताबिक, महिला व उसका पति लम्बे समय से गांजे की बिक्री कर रहे थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, हरनाबांधा के युवकों ने कल वहीं निवास करने वाली एक महिला अंजू श्रीवास्तव पति गुड्डा (45) की पिटाई कर दी। इन युवकों का आरोप था कि महिला वर्षों से गांजे की बिक्री कर रही है, जिसके चलते किस्म-किस्म के लोगों की मोहल्ले में आवाजाही होती है। आसपड़ोस के लोगों का कहना था कि समय-बेसमय आने वाले लोग उसके घर का दरवाजा पीटते हैं, जिससे उनके आराम में खलल होता है। इन्हीं बातों को लेकर कल रात्रि करीब 11.35 बजे हरनाबांधा के ही युवकों ने अंजू श्रीवास्तव की पिटाई कर दी। युवकों से पिटने के बाद अंजू श्रीवास्तव कोतवाली थाने में रिपोर्ट लिखवाने पहुंची। उसकी तमाम बातों को सुनने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची तो गांजा बेचने का आरोप सही निकला। पुलिस के मुताबिक अंजू एकमुश्त गांजा लेकर उसे चिल्हर में बेचा करती थी। उसके घर से कुल 550 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 2000 रूपए बताई गई है। पुलिस ने उसके खिलाफ 20 ख नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें