सोमवार, 10 मई 2010

जुआ खेलते पकड़ाए बिगड़े नवाब

31650 रूपए नगद व तीन कार व एक बाइक जब्त

दुर्ग, 10 मई। दीनदयाल उपाध्याय नगर, जुनवानी में बीती रात जेवरा सिरसा पुलिस ने छापा मारकर सभ्रांत परिवार से ताल्लुक एवं अनाज व ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़े 11 युवकों को जुआ खेलते रंगे हाथों धरदबोचा। पकड़े जाने पर युवकों ने कार्यवाही से बचने अपने रसूख का इस्तेमाल भी किया, उन्हें छुड़वाने राजनैतिक दलों के कुछ नेता भी थाना पहुंचे, लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक न चली। बेखौफ स्ट्रीटलाइट के नीचे हार-जीत का दांव लगाने वाले ये युवक पकड़े जाने पर इतना भयभीत हो गए थे कि थाने में अपने चेहरे पर गमछा और रूमाल बांधकर मुंह छिपाते रहे। आरोपी युवकों से पुलिस ने 31,650 रूपए नगद, ताश के 52 पत्ते और 3 चारपहिया वाहन व एक पल्सर मोटरसाइकल जब्त की है।

जुआरी सैय्यद आसिफ अली (35) पिता सैय्यद कादर अली दीनदयाल उपाध्याय नगर, जुनवानी, राजेश कुमार शर्मा (32) पिता श्यामसुंदर शर्मा वैशाली नगर मकान नं. 154 सुपेला, हरप्रीत सिंह (27) पिता गुरूमुख सिंह, दीनदयाल उपाध्याय नगर जुनवानी, मनीष जैन (30) पिता कैलाशचंद्र जैन अनाज लाइन सुपेला, रवि प्रकाश पाण्डेय उर्फ बंटी (31) पिता अक्ष्वरनाथ पांडे वार्ड 28 खुर्सीपार, सुनील कुमार (21) पिता सीताराम अनाज लाइन सुपेला, विनय सिंह (22) पिता इंद्राज सिंह दीनदयाल उपाध्याय नगर, रंजीत सिंह (35) पिता दीवान सिंह दीनदयाल उपाध्याय नगर, गणेशलाल (40) पिता मोहनलाल एवेन्यू एस 35 वैशाली नगर, दीपक अग्रवाल (35) पिता रामकुमार श्यामनगर इंदिरा चौंक रामनगर वार्ड 13 सुपेला, सतनाम (31) पिता जगदीश शांतिनगर वार्ड 5 वैशाली नगर भिलाई निवासी को गिरफ्तार कर पुलगांव पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात जेवरा सिरसा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जुनवानी स्थित दीनदयाल उपाध्याय नगर में स्ट्रीट लाइट के नीचे युवकों द्वारा हार जीत का दाव लगाया जा रहा है। खबर पर हरकत में आई पुलिस ने रात्रि 11.30 बजे मौके में दबिश दी। पुलिस की दबिश से जुआ खेल रहे युवक हड़बड़ा गए और कुछ युवकों ने भागने का प्रयास किया। सभी 11 युवकों की घेराबंदी कर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ा। इस दौरान उनसे 31, 650 रूपए नगद जब्त किए गए। वहीं जुआरियों की एक सफारी वाहन क्रं. सीजी 07 एमए 0110, सेंट्रो कार क्रं. सीजी 07 एम- 0364, एक बिना नंबर की लाल रंग की वैगन आर कार के अलावा एक पल्सर मोटर साइकल क्रं. सीजी -07 एलआर 2249 को पुलिस ने मौके से जब्त किया। पुलिस की यह कार्यवाही पुलगांव थाना प्रभारी अशोक शर्मा के दिशा निर्देश पर जेवरा सिरसा पुलिस चौंकी प्रभारी आरबी यादव के नेतृत्व में की गई।

1 टिप्पणी:

  1. सम्भ्रांत का एक अर्थ पागल खानदान से भी होता है।
    शायद ये लोग वहीं से हैं,इसलिए कुकर्मों में लगे हैं।

    बढिया समाचार

    जवाब देंहटाएं