शनिवार, 15 मई 2010

सांसद सरोज को बधाई

दुर्ग, 15 मई। दुर्ग की लोकप्रिय सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री सुश्री सरोज पांडेय द्वारा राजनीतिक क्षेत्र में लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेकर एक साथ महापौर, विधायक व सांसद का पद धारण कर देश की प्रथम महिला होने का गौरव प्राप्त कर लिम्का बुक में नाम दर्ज किए जाने पर दुर्ग की भाजपा व भाजयुमो ने हर्ष प्रकट किया है। इस उपलब्धि को दुर्ग व प्रदेश व देश के लिए गौरव बताते हुए सांसद सरोज पांडेय को बधाई दी है। इस संबंध में भाजपा व भाजयुमो के संयुक्त रूप में कहा है कि दुर्ग की सांसद सरोज पांडेय ने आज जो स्थान राजनीति के क्षेत्र में प्राप्त किया है व विरले ही होते हैं जो निरंतर अपनी कर्मठ व समर्पित भाव से काम करके थोड़े समय में ही इतनी बड़ी उपलब्धि प्राप्त कर पाता है।
सांसद सरोज ने दुर्ग शहर में प्रथम बार महापौर के रूप में अपना कार्य संभालते ही इस छोटी सी दुर्ग शहर का नाम प्रदेश में सुंदर शहर के रूप में स्थापित किया। जिसके कारण दुर्ग शहर की जनता ने निगम महापौर की चुनाव में दूसरी बार जनता 48000 वोटों से जीताकर और इन्हीं कार्य के बल पर वैशाली नगर की जनता ने सबसे अधिक मतों से विधायक निर्वाचित किया और महापौर व विधायक रहते हुए अपने कामों एवं संघर्षपूर्वक छवि के कारण कठिन परिस्थितियों में भी दुर्ग और भारत की प्रथम राजनीति में तीन पदों पर एक साथ कार्य करने वाली महिला होने का गौरव प्राप्त किया। जिसके कारण अब दुर्ग जिले का नाम भी सांसद सुश्री सरोज के साथ लिम्का बुक में दर्ज हो गया। भाजपा व भाजयुमो ने इस सबसे बड़ी उपलब्धि को सबके लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए सांसद सरोज पांडेय को बधाई प्रेषित किया।
बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश भाजपा मंत्री दीपक देवांगन, जिला भाजपा उपाध्यक्ष शिव चंद्राकर, पूर्व सभापति व पार्षद दिनेश देवांगन, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंदर सिंह, प्रदेश मंत्री चंद्रिका चंद्राकर, जयश्री जोशी, जिला अध्यक्ष ज्योत चंद्राकर, सभापति देवनारायण तांडी, चंद्रकला खिचरिया, उषा टावरी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष बहादुर अली थरानी, पार्षदगण शिवेंद्र परिहार, अजय वर्मा, अनूप सोनी, कांशीराम कोसरे, कल्पना जोशी, नरेंद्र बंजारे, अजय दुबे, देवनारायण चंद्राकर, गायत्री साहू, भूलन साहू, खुमान साहू, चमेली साहू, खुमान दास, तरन्नुम कुरैशी, ललिता यादव, मोती साहू, हेमेश्वरी चंद्राकर, शेखर चंद्राकर, मंजू अमरभोई, सुरेंद्र बजाज, आशुतोष सिंह, नरेंद्र गुप्ता, कुमुद बघेल, मीना सिंह, रत्नेश चंद्राकर, विमला शर्मा, लता शर्मा, कमलनारायण मोहले, पूर्व पार्षद अशोक मेहरा, किरण देवांगन, सोहन जैन, उमेश यादव, नरेश तेजवानी, गोपाल सिन्हा, कुलेश्वरी चंद्राकर, रोहित साहू, जुगमत बारिक, जगदीश नारायणी, उदय कश्यप, मुकेश शर्मा, लिखन सिन्हा, नरेंद्र सोनी, सलाम खान, मो. चिरागुद्दीन, कादर खान, डा. छत्रपाल, संदीप भाटिया, गौरव बजाज, इंदर चंद्राकर, सोनू देशमुख, सुधा सिंह, रीता सिंह, विरानी, गायत्री वर्मा, शंकर विश्वास, मनहरण मरकाम, ज्वाला, किशोर यादव, बाबूलाल, विजय ताम्रकार, गुलाब सत्विंदर सिंह, अशोक सेन, बीरबल कुलदीप, ललिता चौहान, आशा यादव, द्वारिका वर्मा, रोशन, संतोष सोनी, सतीश शर्मा सहित सैकड़ों ने बधाई दी।

3 टिप्‍पणियां:

  1. कौन है श्रेष्ठ ब्लागरिन
    पुरूषों की कैटेगिरी में श्रेष्ठ ब्लागर का चयन हो चुका है। हालांकि अनूप शुक्ला पैनल यह मानने को तैयार ही नहीं था कि उनका सुपड़ा साफ हो चुका है लेकिन फिर भी देशभर के ब्लागरों ने एकमत से जिसे श्रेष्ठ ब्लागर घोषित किया है वह है- समीरलाल समीर। चुनाव अधिकारी थे ज्ञानदत्त पांडे। श्री पांडे पर काफी गंभीर आरोप लगे फलस्वरूप वे समीरलाल समीर को प्रमाण पत्र दिए बगैर अज्ञातवाश में चले गए हैं। अब श्रेष्ठ ब्लागरिन का चुनाव होना है। आपको पांच विकल्प दिए जा रहे हैं। कृपया अपनी पसन्द के हिसाब से इनका चयन करें। महिला वोटरों को सबसे पहले वोट डालने का अवसर मिलेगा। पुरूष वोटर भी अपने कीमती मत का उपयोग कर सकेंगे.
    1-फिरदौस
    2- रचना
    3 वंदना
    4. संगीता पुरी
    5.अल्पना वर्मा
    6 शैल मंजूषा

    जवाब देंहटाएं
  2. कौन है श्रेष्ठ ब्लागरिन
    पुरूषों की कैटेगिरी में श्रेष्ठ ब्लागर का चयन हो चुका है। हालांकि अनूप शुक्ला पैनल यह मानने को तैयार ही नहीं था कि उनका सुपड़ा साफ हो चुका है लेकिन फिर भी देशभर के ब्लागरों ने एकमत से जिसे श्रेष्ठ ब्लागर घोषित किया है वह है- समीरलाल समीर। चुनाव अधिकारी थे ज्ञानदत्त पांडे। श्री पांडे पर काफी गंभीर आरोप लगे फलस्वरूप वे समीरलाल समीर को प्रमाण पत्र दिए बगैर अज्ञातवाश में चले गए हैं। अब श्रेष्ठ ब्लागरिन का चुनाव होना है। आपको पांच विकल्प दिए जा रहे हैं। कृपया अपनी पसन्द के हिसाब से इनका चयन करें। महिला वोटरों को सबसे पहले वोट डालने का अवसर मिलेगा। पुरूष वोटर भी अपने कीमती मत का उपयोग कर सकेंगे.
    1-फिरदौस
    2- रचना
    3 वंदना
    4. संगीता पुरी
    5.अल्पना वर्मा
    6 शैल मंजूषा

    जवाब देंहटाएं
  3. सरोज जी को मेरी ओर से भी बधाई /

    जवाब देंहटाएं