शनिवार, 1 मई 2010

जलसंसाधन विभाग को सौंपा साढ़े 5 करोड़ का चेक

भिलाई, 01 मई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मरोदा-2 जलाशय के गहरीकरण कार्य के लिये संयंत्र प्रबंधन द्वारा स्वीकृत पांच करोड़ पचास लाख रूपये की राशि का चेक भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक, प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं)  ए बी पुरंग द्वारा जल संसाधन विभाग, तांदुला संभाग, छत्तीसगढ़ शासन के अधिशासी अभियंता (एक्सीक्यूटिव इंजीनियर) पी के अग्रवाल को प्रदान किया गया। महाप्रबंधक, प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं) के कार्यालय में आयोजित इस आयोजन में भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक (उपयोगिताएं) एस एस सैनी, उप महाप्रबंधक, प्रभारी (जल प्रबंधन) देवाशीष ठाकुर, उप महाप्रबंधक (जल प्रबंधन) पी के तैलंग, उप महाप्रबंधक एवं वरिष्ठ तकनीकी सलाहकार (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं) श्री ए एन सिंग, जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (सब डिवीजऩल ऑफिसर) श्री डी एन गिरदौनिया एवं श्री यू के मिश्रा तथा उप अभियंता (सब इंजीनियर) श्री एस के पांन्ड्रे विशेष रूप से उपस्थित थे। मरोदा-2 जलाशय के गहरीकरण कार्य से इसकी जल संग्रहण क्षमता में वृद्धि होगी।
मरोदा-2 जलाशय, संयंत्र की औद्योगिक एवं पेयजल की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस मरोदा-2 जलाशय में भिलाई इस्पात संयंत्र के लिये जल की आपूर्ति मुख्यत: रविशकर सागर, तांदुला जलाशय एवं खरखरा जलाशयों द्वारा नहर के माध्यम से की जाती है।  वर्तमान में भिलाई इस्पात संयंत्र का जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से मरोदा-2 जलाशय में 4 टी एम सी वार्षिक जल की आपूर्ति किये जाने का अनुबंध है। मूलत: मरोदा-2 जलाशय की क्षमता 31.81 मिलियन घन मीटर थी। भिलाई इस्पात संयंत्र के विस्तार कार्यक्रम के मद्देनजर संयंत्र के लिये जल की आवश्यकता में वृद्धि होगी। जल की इस आवष्यकता को ध्यान में रखते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा मरोदा-2 जलाश्य का 70 लाख घन मीटर तक गहरीकरण कार्य करवाया जा रहा  है। गहरीकरण कार्य के 3 चरणों में अब तक 30 लाख घन मीटर गहरीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। यह कार्य जल संसाधन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्क डिपाजिट बेसिस पर किया जा रहा है। वित्त वर्ष 2010-11 में गहरीकरण कार्य का चतुर्थ चरण संपादित किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर  पी के अग्रवाल, अधिशासी अभियंता जल संसाधन, तांदुला संभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने कार्य शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया।

००००

विद्या निकेतन हुडको का परीक्षा परिणाम घोषित

दुर्ग, 01 मई। आमदी नगर विद्या निकेतन उमा विद्यालय हुड़को, भिलाई में वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। इस वर्ष का रिजल्ट 100 प्रतिक्षत रहा। इस कार्यक्रम में आदमी नगर शिक्षा समिति के अध्यक्ष आर के चतुर्वेदी, सिन्हा , तिवारी, साहू सर, शाला की प्रचार्य, 39 प्राचार्य, प्रधानपटिका, शिक्षिकाएँ तथा छात्र-छात्राएँ व पालक  उपस्थित थे। सभी ने छात्रों को परीक्षा परीणाम के लिए शुभकामनाए दी।

०००

ठेका मजदूरों ने किया महंगाई का विरोध

भिलाई, 01 मई। भिलाई स्टील मजदूर सभा (एटक) ने भिलाई इस्पात संयंत्र के बोरिया गेट के सामने इस्पात के स्थाई श्रमिकों एवं ठेका श्रमिकों ने मिलकर देशव्यापी महंगाई का विरोध किया. महंगाई जैसे ज्वलंत मुद्दों पर जो वास्तव में केन्द्र सरकार द्वारा भूमंडलीकरण, उदारीकरण और निजीकरण की आड़ में अपनाई जा रही आर्थिक नीतियों से संबंधित है. जिसे भारत की 13 राजनीतिक दलों द्वारा 12 अप्रैल को महंगाई विरोधी देशव्यापी आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. इतनी बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों का इक_ïा होना बहुत ही महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता धीरेन्द्र सिंह ने कहा देश में महंगाई काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. खाद्य व आवश्यक सामाग्री के भाव इतने ऊंची भाव के उड़ान पर है कि आम आदमी त्रस्त होते जा रहे हैं. अगर ऐसी हालात आने वाले वर्षों में भी बनी रही तो महंगाई के खिलाफ आंदोलन के साथ लूटपाट के आंदोलन प्रचलन में खुलकर सामने आ सकता है. कारण कि जब भी अनाज व अन्य खाद्य सामग्रियों की कीमतें आसमान छुने लगती है, उस समय भी किसानों को अपनी लागत के अनुरूप समुचित कीमत नहीं मिलती. किसानों की उपार्जित वस्तुओं को कम कीमतों पर ली जाती है और बाद में वही वस्तुएं बाजार में जनता को भारी कीमतों में बेची जाती है. पूंजीपति, बिचौलिये तथा जमाखोर भारी मुनाफा बटोरने में लूट मचाते हैं. सरकार आवश्यक खाद्य वस्तुओं के वायदा कारोबार पर रोक नहीं लगा सकती है. श्रमिकों को महंगाई की बढ़ी कीमतों का थोड़ा सा वेतन बढ़ाकर भुलवाने का प्रलोभन दे, उसकी आड़ में पेट्रोल और डीजल के भावों में वृद्धि करने का अधिकारों को छूट दे दी जाती है जिसके आड़ में पुन: चार गुना से अधिक महंगाई बढ़ जाती है. महंगाई बढऩे का मुख्य कारण सरकार और काला बाजारियों, मुनाफाखोरों, वादा व्यापारियों और माफिया गैंगों से सांठ-गांठ है, पर सरकार महंगाई रोकने का तमाशा देश की जनता के सामने करती है जिससे लोग (जनता) भ्रमित होती है. यह केन्द्र सरकार और राज्य सरकार की महंगाई परस्त जनविरोधी नीतियों की हम सक्त भर्तसना करते हैं. इसी परिपेक्ष में केन्द्र सरकार सेल यूनिटों के प्रमुख लौह उत्पादक संयंत्रों का 20 प्रतिशत शेयर निजी पूंजीपतियों के हाथों बेचे जाने के निन्दनीय कार्य का भी विरोध किया. कार्यक्रम को शिवनारायण कोषाध्यक्ष भिलाई स्टील म.सभा एटक ने कहा कि देश में डायनासोर की तरह विकराल रूप धारण कर रही महंगाई जनता को राजनीतिज्ञों के द्वारा गुमराह कर अवसरवादियों के हाथों गुलाम बनाने की नीति है जिसका श्रमिक और देश की जनता तथा किसान पुरजोर विरोध करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं. संगठन सचिव सीताराम ने भी कार्यक्रम में महंगाई के खिलाफ अपने प्रभावी उद्बोधन दिया. इस अवसर पर भिलाई स्टील मजदूर सभा के पदाधिकारी अनिल राठौर, सुंदरलाल, के राजन, लोभूराम यादव, भीमा, धनीराम, मनाराम, कृष्णा, कैलाश, रूखमनी बाई, बंशी, मोंगरा बाई, नेहरू पाल, अगस्टी, प्यारीबाई, कलीराम, कमलेश, दुरपत बाई, सुरेश कुमार साहू, उदयराज यादव, शत्रुराम, मधुसूदन, सरस्वती बाई आदि लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण और के राजन ने किया।

०००

6 टिप्‍पणियां:

  1. सोनी जी, कु्छ थोड़े बहुत का चेक इधर भी दिलवा दो, नहीं तो सारे रुपए ही संसाधन में जल जाएगें।:D

    जवाब देंहटाएं
  2. युवती से बलात्कार

    भिलाई, 29 अप्रैल। संतोषीपारा केम्प-1 में रहने वाली एक 25 वर्षीया युवती बीती रात बलात्कार का शिकार हो गई।

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी.

    जवाब देंहटाएं
  4. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी. आपकी टिप्पणी प्रकाशित कर दी गई थी.

    जवाब देंहटाएं
  5. dil naummid to nahi, nakam hi to hai
    na udas ho mere hum safar
    ye sfar bahut hai kathin magar, na udas ho mere humsafar

    जवाब देंहटाएं