रविवार, 9 मई 2010

कोई मुन्नाभाई न पकड़ा जाए

दुर्ग, 09 मई। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने कहा है कि परीक्षा केन्द्र प्रभारी पीएमटी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों पर कड़ी नजर रखें। परीक्षा कक्ष  में प्रवेश के पूर्व परीक्षार्थी की भलीभांति पहचान कर लें। उन्होंने कहा है कि परीक्षा के दौरान कोई मुन्नाभाई जिले में न पकड़ा जाए। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह पीएमटी परीक्षा आयोजन के सिलसिले में कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में आयोजित परीक्षा केन्द्र प्रभारियों और अधिकारियों की संयुक्त बैठक में उक्त निर्देश दिये।

कलेक्टर ने केन्द्र प्रभारियों व अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएमटी. परिक्षार्थियों को कक्ष में प्रवेश के पूर्व केन्द्र में एलाउंसमेंट कर चेतावनी दे कि डुप्लीकेट परीक्षार्थी पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाही होगी। परीक्षार्थी की फोटो व हस्ताक्षर मिलान कक्ष में प्रवेश के पूर्व कर ने तथा कक्ष के अन्दर दो-तीन दफा परिक्षण द्वारा इसका मिलान किया जाए। इसके अलावा कक्ष में परिक्षार्र्थियों का परीक्षा दिलाते वीडियोग्राफी करायी जाएगी, ताकि जरूरत पडऩे पर परिक्षार्थी की पहचान की जा सके। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा केन्द्र में फोटो भूल जाने वाले परिक्षार्थियों के लिए मौके पर फोटो ख्ंिाचवाने फोटोग्राफी की व्यवस्था भी सुनें। ज्ञात हो आगामी 13 मई को व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा पीमटी परीक्षा आयोजित किया गया है। दुर्ग भिलाई के 6 परीक्षा केन्द्रो में 2899 परीक्षार्थी भाग लेंगे। बैठक में अपर कलेक्टर श्रुतिसिंह, ए.डी.एम जेपी पाठक, समस्त परीक्षा केन्द्र वभारी व उडऩदस्ता में शामिल विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

छ.ग. व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर द्वारा 12मई को पी.ई.टी.व पी.ए.टी.परीक्षा तथा 13 मई को पी.एम.टी. परीक्षा आयोजित किया जायेगा। जिले में पी.ई.टी. परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। उक्त परीक्षा में 6669 परीक्षार्थी भाग लेंगे। पी.ए.टी. के लिए 7 परीक्षा केन्द्रों में 3097 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसी प्रकार 13 मई को पी.एम.टी. परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केन्द्रों में 2899 परीक्षार्थी भाग लेंगे। नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर रोक्तिमा यादव ये मिली जानकारी के अनुसार पी.ई.टी.परीक्षा हेतु शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. कॉलेज दुर्ग शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, रूंगटा कॉलेज गंजपारा दुर्ग, सेठ रतनचंद सुराना कॉलेज दुर्ग, छत्रपति शिवाजी इंजिनियङ्क्षरग कॉलेज पुलगांव दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कॉलेज सेक्टर-8 भिलाई कल्याण पी.जी. कॉलेज सेक्टर-7 भिलाई शंकाराचार्य कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई स्वामी स्वारूपानंद इंन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन आमदी नगर हुडको दुर्ग शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3 सेन्ट थॉमस कॉलेज रूंआबाधा भिलाई, भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्रोलॉजी पुलगांव चौक दुर्ग, शसकीय आदर्श कन्या हायर सेकण्डरी स्कूल दुर्ग एवं जे.आर.डी. शासकीय मल्टीपरपस हायर सेकण्डरी स्कूल दुुर्ग को परीक्षा केन्द्र्र बनाया गया है। पी.ए.टी. परीक्षा के लिए शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. कॉलेज दुर्ग, शासकीय कन्या कहाविद्यालय दुर्ग रूंगटा कॉलेज गंतपारा दुर्ग, सेठ सतनचंद सुराना कॉलेज दुर्ग छत्रपति शिवाजी इंजिनियङ्क्षरग कॉलेज पुलगांव दुर्ग भिलाई नायर समाजम कॉलेज सेक्टर-8 भिलाई एवं कन्याण पी.जी. कॉलेज सेक्टर -7 भिलाई को परीक्षा कन्द्र बनाया गया है। पी.एम.टी. परीक्षा के लिए शासकीय किश्वनाथ यादव तामस्कर पी.जी. कॉलेज दुर्ग, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग रूंगटा कॉलेज दुर्ग छत्रपति शिवाजी इंजिनियङ्क्षरग कॉलेज पुलगांव दुर्ग एवं भिलाई नायर समाजम कॉलेज सेक्टर-8 भिलाई को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

डिप्टी कलेक्टरों के कार्यालयीन कार्य में फेरबदल

कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने डिप्टी कलेक्टरों के पूर्व प्रसारित कार्यालयीन कार्य विभाजन में आंशिक संशोधन करते हुए। डिप्टी कलेक्टर राक्तिमा यादव को आगामी आदेश पर्यन्त अनुविभागीय अध्किरी राजस्व अनुविभागीय दण्डाधिकारी अनुविभाग बालोद का प्रभार सौपा है। उनहोंने संयुक्त कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभगीय दण्डाधिकारी बालोद श्री.जी.सी. नाहटा को जिला कार्यलय दुर्ग संलग्न किया है। कलेक्टर का यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया।

०००

उडऩदस्ता प्रभारी को निर्देश

दुर्ग, 09 मई। कलेक्टर ठाकुर रामसिंह ने केन्द्रीय जेल दुर्ग व उपजेल बेमेतरा एवं बालोद कर सुरक्षा व्यवस्था की चेकिंग के लिए उडऩदस्ता के प्रभारी को आवश्यकतानुसार स्वविवेक से किसी अन्य विभाग के अधिकारी को तत्कालिक रूप से उडऩदस्ता में शामिल करने व दल को माह में कम से कम एक निरीक्षण कर महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं उन पर कि गई कार्यवाही का पालन प्रतिवेदन प्रतिमाह 5 तारीख को कर्लेक्टर कार्यलय भेजने के निर्देश दिये गये है। कलेक्टर के आदेशानुसार केन्द्रीय जेल दुर्ग की चंकिगके लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी दुर्ग को प्रभारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अनुपस्थिति में सी.एस.पी.दुर्ग व जिला सेनानी नगर सेवा दुर्ग अनुपस्थिति में प्रभारी जिला सेनानी नगर सेवा दुर्ग को सदस्य नियुक्त किया गया है। उपजेल बेमेतरा के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बेमेतरा प्रभारी सी.एस.पी./एस.डी.ओ बेमेतरा व सेनानी /प्रभारी सेनानी बेमेतरा सदस्य होंगे। इसी प्रकार उपजेल बालोद की वेकिंग के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी बालोद को प्रभारी तथा सी.एस.पी./एस.डी.ओ.पी. बालोद व सेनानी प्रभारी सेनानी बालोद को सदस्य नियुक्त किया गया है।

०००

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें