मंगलवार, 11 मई 2010

महापौर के पुतले को साड़ी और चूडिय़ां पहनाई

भिलाई, 11 मई। कांट्रेक्टर कालोनी वार्ड 6 की मोहल्ला विकास समिति ने आज नगर निगम के सामने धरना दिया। इस दौरान समिति के लोगों ने महापौर के पुतले को साड़ी और चूडिय़ा पहनाई। धरनारत् लोग अपनी 7 सूत्रीय मांगों के निवारण की मांग कर रहे थे। समिति की मांगों में वार्ड स्थित पार्क में अवैध रूप से निर्मित बाउंड्रीवाल को हटाने, खाली पड़ी जमीन पर मंगलभवन और आंगनबाड़ी बनाने, वृक्षारोपण करने, वार्ड के करीब सुलभ शौचालय का निर्माण कराने, भागीरथी नल जल योजना शीघ्र प्रारम्भ कराने, कर्मा चौंक से हास्पिटल चौंक तक सर्विस रोड़ निर्माण करवाने, सत्संग विहार के आगे मारूति गणपति तक के अवैध कब्जों को हटाकर वहां सघन वृक्षारोपण करने की मांग शामिल थी। धरना के दौरान विमल साहू, दिलीप वर्मा, कृष्णा साहू, ऊषा साहू, मुरली बाई सहारे आदि मौजूद थे। इस दौरान समिति के लोगों ने वार्ड के पूर्व पार्षद लालचंद वर्मा पर असहयोग का आरोप लगाते हुए उनका पुतला भी फूंका।
०००

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें