बुधवार, 12 मई 2010

कहीं खुशी झलकी, कहीं गम

दुर्ग, 12 मई । छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पीईटी व पीएटी की परीक्षा आज दुर्ग-भिलाई के विभिन्न परीक्षाकेन्द्रों में संपन्न हुई। परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्नों ने जहां परीक्षार्थियों को माथापच्ची करने में विवश कर दिया। वहीं कुछ प्रश्नों के आसानी से हल होने पर परीक्षार्थियों ने राहत की सांसे ली। परीक्षा उपरांत परीक्षार्थियों के चेहरे में  कही खुशी- कही गम जैसी स्थिति रही। परीक्षा में अपना किस्मत अजमाने दुर्ग-भिलाई के अलावा दूरदराज के परीक्षार्थी परीक्षाकेन्द्र पहुंचे थे। परीक्षार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी परीक्षा केन्द्र पहुंचे थे। जिससे परीक्षा केन्द्रों के ईद-गिर्द भीड़भाड़ का आलम रहा। पीईटी की परीक्षा के लिहाज से दुर्ग-भिलाई में कुल 14 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। जहां सुबह 9 बजे परीक्षा शुरु हुई। जो सवा 12 बजे समाप्त हुई। परीक्षा के चलते जिला प्रशासन ने चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की थी। परीक्षा केन्द्रों में मुन्नाभाईयों पर पर्यवेक्षकों की विशेष नजर रही। परीक्षा की बकायदा वीडियोग्राफी करवाई गई हैं।
विशेष चौकसी के चलते मुन्नाभाई से संबंधित एक भी मामला किसी परीक्षा केन्द्र में सामने नहीं आया।  परीक्षार्थियों ने आज पीईटी की परीक्षा शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर, पीजी कालेज दुर्ग, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, रुंगटा कालेज गंजपारा दुर्ग, सेठ रतनचंद सुराना कालेज दुर्ग, छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग कालेज पुलगांव दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कालेज सेक्टर-8 भिलाई, कल्याण पीजी कालेज सेक्टर-7 भिलाई, शंकराचार्य कॉलेज सेक्टर-6 भिलाई, स्वामी स्वरुपानंद इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन आमदी नगर हुड़को दुर्ग,शासकीय महाविद्यालय भिलाई-3,सेंट थॉमस कालेज रुआबांधा भिलाई, भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी पुलगांव चौक दुर्ग,शासकीय आदर्श कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग एवं जेआरडी शासकीय मल्टीपरपस हायर सेकेंडरी स्कूल दुर्ग की परीक्षा केन्द्र में दी। इन परीक्षा केन्द्रों में कुल 6 हजार 669 परीक्षार्थियों को परीक्षाकेन्द्र दिया गया था।
परीक्षा के दौरान कितने परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे इसका आंकड़ा अभी मिल नहीं पाया हैं। लेकिन परीक्षार्थियों के उत्साह को देखते हुए पीईटी की परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या के बहुत कम होने का अनुमान हैं। द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से पीएटी की परीक्षा दुर्ग-भिलाई के 7 परीक्षा केन्द्रों में शुरु हुई। इन परीक्षाकेन्द्रों में कुल 3 हजार 79 परीक्षार्थियों के परीक्षा के लिए व्यवस्था की गई थी।
परीक्षाकेन्द्र शासकीय विश्वनाथ तामस्कर पीजी कालेज दुर्ग, शासकीय कन्या महाविद्यालय दुर्ग, रुंगटा कालेज गंजपारा दुर्ग, सेठ रतनचंद सुराना कालेज दुर्ग, छत्रपति शिवाजी इंजीनियरिंग कालेज पुलगांव दुर्ग, भिलाई नायर समाजम कालेज सेक्टर-8 भिलाई एवं कल्याण पीजी कालेज सेक्टर-7 भिलाई में पीएटी की परीक्षा जारी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें