शनिवार, 15 मई 2010

जनगणना कार्य का किया निरीक्षण

दुर्ग, 15 मई। निगम सीमा क्षेत्र में चल रहे जनगणना कार्य का आज जनगणना रायपुर के डिप्टी कलेक्टर जोश वर्गीत दुर्ग निगम कार्यालय पहुंचकर जनगणना कार्य में लगे प्रगणकों, पर्यवेक्षकों से मुलाकात की। उन्होने जनसंख्या रजिस्टर, मकान सूचीकरण रजिस्टर की जांच की। प्रगणकों, पर्यवेक्षकों को हो रही परेशानी को दूर करने उन्होने जनगणना कार्य में अधिकृत निगम अधिकारी को निर्देशित कर कहा कि वे ब्लाक स्थल में जाकर उनकी परेशानी दूर करें। उन्हे नजरी नक्शा के अनुसार कार्य करने बताये। इस दौरान चार्ज जनगणना अधिकारी आर.एस.आजमानी, पर्यवेक्षक रमेश शर्मा, प्रकाशधर दीवान, मास्टर ट्रेनर रोहित चंद्राकर, कौशल यादव, हरेन्द्र गुप्ता,नायर, केशव भारद्वाज, निर्मल चंद्राकर, नारायण ठाकुर व अन्य लोग उपस्थित थे। महापौर डॉ. शिव कुमार तमेर व निगम आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने जनसंख्या रजिस्टर व मकान सूचीकरण रजिस्टर में हो रही त्रुटि के लिए आम जनता से अपील कर कहा कि वे प्रगणकों, पर्यवेक्षकों को अपने परिवार की सही-सही जानकारी अवश्य देवें। उनके द्वारा दी जा रही जानकारी को गोपनीय रखा जाएगा।
उन्होने बताया निगम सीमा क्षेत्र में अब तक प्रगणक, पर्यवेक्षकों ने अब तक 32 प्रतिशत जनसंख्या की गणना पूरा कर लिया गया हैं। जनगणना डिप्टी कलेक्टर जोश वर्गीत ने प्रगणक श्रीमती वर्षा हरिहारणों, कैलाश देवांगन, कपूर सिंह, राजेन्द्र दुबे सहित करीब 10 प्रगणकों तथा पांच पर्यवेक्षकों से मुलाकात कर उनके द्वारा भरे जा रहे जनगणना फार्म एवं जनसंख्या, मकान सूचीकरण रजिस्टर की जांच की गई। जांच में कलम 12 व 14 जनसंख्या रजिस्टर में त्रुटि पाई गई। जिसे दूर करने निर्देश दिये। उन्होने पर्यवेक्षकों को भी आवश्यक जानकारी दी तथा जनगणना में दिये निर्देशों का पालन करने की बात कही। उन्होने प्रगणकों द्वारा बनाए गए नजरी नक्शा के अनुसार आ रही तकलीफ को समझते हैं उन्होने उन्हे बताया कि कोई भी ब्लाक कोई भी दो वार्डो में अलग-अलग नहीं कर सकता। किसी एक वार्ड का बाऊंड्रीवाल दूसरे वार्ड में काटे गए ब्लाक के अंदर नहीं आ सकता। इससे जनगणना फार्म गलत हो सकता हैं। अत: इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया। प्रगणकों, पर्यवेक्षकों द्वारा बताये गये समस्याओं का निराकरण करने निगम के चार्ज जनगणना अधिकारी को निर्देशित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें