गुरुवार, 13 मई 2010

सीबीआई के राजनीतिकरण के खिलाफ भाजपाइयों ने दिया धरना

दुर्ग, 13 मई। केन्द्र की यूपीए सरकार द्वारा सीबीआई का दुरुपयोग कर राजनीतिकरण करने के विरोध में जिला भाजपा के कार्यकत्र्ताओं ने आज दोपहर दूरसंचार कार्यालय के समक्ष धरना देकर जमकर विरोध जताया। धरना में वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने कहा कि केन्द्र की यूपीए सरकार के इशारे में देश की संवैधानिक संस्था सीबीआई काम कर रही हैं। सरकार के दबाव के चलते सीबीआई का राजनीतिकरण हो गया हैं। जिसके हाल में कई उदाहरण सामने आए हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि जब महंगाई के खिलाफ सारे राजनीतिक दल एक मत पर कटौती प्रस्ताव पर मतदान कर संसद मेंं महंगाई पर रोक लगाना चाहते थे,ऐसे समय में यूपीए सरकार ने सीबीआई का दुुरुपयोग कर सरकार के पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाया। इससे साफ होता हैं कि कांग्रेस ने देश के कानूनी एवं संवैधानिक संस्था का राजनीतिकरण कर दिया हैं। धरना में भाजपा नेता प्रीतपाल बेलचंदन, चैनसुख भट्टड़, दिनेश देवांगन, शिव चंद्राकर,महावीर लोढ़ा, कांतीलाल जैन (गोलू), कांतीलाल बोथरा, राजेन्द्र पाध्ये, संदीप जैन, अजय तिवारी, शिवेन्द्र परिहार, सुरेन्द्र पाटनी, निलेश मड़ामें, मनोज शर्मा, सुरेन्द्र कौशिक, विनोद ताम्रकार, झाड़ेश्वर कौशल,अशोक कंडरा, सतनामी सिंह ज्ञानी, टीकाराम साहू, मूलचंद शर्मा समेत बड़ी संख्या में जिले के मंडल पदाधिकारी व कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें