गुरुवार, 13 मई 2010

सब्जी व्यवसायियों ने बताई कलेक्टर को समस्याएं

दुर्ग , 13 मई। फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के हित में उद्यानिकी विभाग को प्रेरित करने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। संयुक्त किसान मोर्चा के रविप्रकाश ताम्रकार ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य शासन के द्वारा फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं के तहत विभिन्न प्रकार के उन्नत बीज खाद दवाई एवं अन्य समाग्री वितरित किया गया जाता है। लेकिन संबंधित फसल के बारे में एवं अन्य सम सामयीक विषयों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जाती। विगत 2-3 वर्षों से उद्यनिकी विभाग के द्वारा एक बार भी कृषक प्रशिक्षण एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन नहीं किया गया है। जिससे फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों को शासन की योजनाओं के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाती और न ही उन योजनाओं का लाभ उठा पाते है।

श्री ताम्रकार ने कलेक्टर से ज्ञापन में का कि संबंधित विभाग को फल एवं सब्जी उत्पादक किसानों के व्यापक हित को ध्यान रखते हुए प्रतिवर्ष दो बार मई-जून एवं दिसंबर जनवरी के महिनों में फल-फूल एवं सब्जी उत्पादन पर कृषक प्रशिक्षण, कृषक संगोष्ठी एवं परिक्षेत्र भ्रमण का आयोजन करने की व्यवस्था करें। जिससे क्षेत्र के फल एवं सब्जी उत्पादन हेतु किसानों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें।

०००

2 टिप्‍पणियां:

  1. जिससे क्षेत्र के फल एवं सब्जी उत्पादन हेतु किसानों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें।

    ye hui na baat...............

    जवाब देंहटाएं