बुधवार, 12 मई 2010

दुर्घटना के लिए ठेकेदार होगा जिम्मेदार

शंकरनाला पुलिया निर्माण में लेटलतीफी

 दुर्ग, 12 मई। शंकर नाला के पुलिया निर्माण में लेटलतीफी करने ठेकेदार सामेन्द्र बंजारी को आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने नोटिस भेजा हैं। जारी नोटिस में आयुक्त ने कहा हैं कि टूटे पुलिए की वजह से कोई दुर्घटना होती हैं तो उनके लिए ठेकेदार जिम्मेदार होगा। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक शंकरनाला में चार पुलिए के निर्माण के लिए ठेकेदार सामेन्द्र बंजारी को 2009 में आदेश दिया गया था। जिनमें से मालवीय नगर चौक,दादाबाड़ी मालवीय नगर और पटवारी चाल संतराबाड़ी में पुलिए का निर्माण पूर्ण हो चुका हैं। लेकिन शंकरनगर दुर्गा चौक में पुलिया निर्माण रुका हुआ हैं। पुलिए के निर्माण के लिए पुराने पुलिए को तोड़ा गया हैं। जिसके कारण पिछले एक माह से शंकर नगर दुर्गा चौक में आवागमन ठप्प पड़ा हुआ हैं। टूटा पुलिया दुर्घटना का कारण भी बन रहा हैं। लिहाजा आज आयुक्त ने ठेकेदार को नोटिस जारी किया। इसके अलावा आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने शंकरनाला के चतुर्थ चरण के लिए ठेकेदार को कार्य आदेश भी जारी किया हैं। आदेश में कहा गया हैं कि हरनाबांधा स्थित श्री शिवम मॉल के पास कार्य की गति धीमी हैं। कार्य को समयसीमा में पूर्ण करने के अलावा निविदा के शर्तो के आधार पर कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने ठेकेदार को आदेशित किया गया हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें